PAT 2024: एग्जाम डेट, एप्लिकेशन फॉर्म (जून 2024), सिलेबस, रिजल्ट

2 minute read
पीएटी एग्जाम

पीएटी 2024 एग्जाम जून में आयोजित किया जाएगा। पीएटी एग्जाम मुख्य रूप से PGP डाटा साइंस में एडमिशन के लिए कंडक्ट किए जाते हैं। जिन कैंडिडेट्स के पास वैलिड GMAT, GRE और XAT स्कोर्स हैं वह एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए योग्य माने जाएंगे। कैंडिडेट्स जिन्होंने एप्टीट्यूड टेस्ट पास कर लिया है वह निबंध लेखन और परसनल इंटरव्यू के लिए क्वालिफाइड हैं। पीएटी एग्जाम की बेहतर जानकारी के लिए इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़ें।

एग्जाम का नाम पीएटी 
पीएटी की फुल फॉर्म प्रैक्सिस एडमिशन टेस्ट 
कंडक्टिंग बॉडीप्रैक्सिस बिज़नेस स्कूल 
एग्जाम लेवलपोस्टग्रेजुएट एडमिशन के लिए नैशनल लेवल टेस्ट 
एग्जाम की फ्रीक्वेंसी साल में दो बार (जनवरी और जुलाई एडमिशन सेशन)
एग्जाम की अवधिदो घंटे 
एग्जाम पैटर्न300 मार्क्स के 120 प्रश्न 
भाषाइंग्लिश 

पीएटी एग्जाम क्या है?

पीएटी यानी प्रैक्सिस एडमिशन टेस्ट एक नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जामिनेशन हैं जो प्रैक्सिस बिज़नेस स्कूल में PGP डाटा साइंस के लिए कंडक्ट किया जाता है। प्रैक्सिस बिज़नेस स्कूल के कोलकाता कैंपस में आप डाटा साइंस पोस्ट ग्रेजुएशन सिर्फ नौ महीनों में पूरी कर सकते हैं। जो भी कैंडिडेट्स प्रैक्सिस बिज़नेस स्कूल से PGP प्रोग्राम्स में इंटरेस्टेड हैं वह पीएटी या कोई और नेशनल लेवल एंट्रेंस टेस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। प्रैक्सिस बिज़नेस स्कूल में AICTE अप्रूवड कोर्सेज में एडमिशन के लिए जैसे PGDM आपको कुछ नेशनल लेवल एंट्रेंस एंट्रेंस टेस्ट्स में अच्छा स्कोर करना होगा। इन टेस्ट्स में CAT/XAT/GMAT/GRE/CMAT/MAT शामिल हैं। पीएटी एग्जाम में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे जिन्हें पांच सेक्शंस में बांटा जाएगा। यह पांच सेक्शन डाटा एनालिसिस, न्यूमेरिकल एबिलिटी, क्रिटिकल थिंकिंग, वर्बल एबिलिटी और रीज़निंग एबिलिटी होंगे। कैंडिडेट्स को 120 क्वेश्चन को 120 मिनट में सॉल्व करना होगा। 

आवश्यक डेट्स 

पीएटी एग्जाम की आवश्यक डेट्स कुछ इस प्रकार है:

इवेंट्स टेंटेटिव पीएटी 2024 डेट्स 
पीएटी 2024 रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर 2023- जून 2024
पीएटी 2024 एडमिट कार्डजून 2024
पीएटी 2024 एग्जाम जून 2024
पीएटी रिज़ल्ट सूचित किया जाएगा 
इंटरव्यू प्रोसेस की शुरुआत सूचित किया जाएगा

पीएटी एग्जाम का पैटर्न 

पीएटी एग्जाम का पैटर्न नीचे दिए गए टेबल में समझाया गया है-

मीडियम इंग्लिश 
टेस्ट की अवधि 120 मिनट 
कुल प्रश्न 100 
टोटल मार्क्स 300 
टोटल सेक्शंस 
सेक्शंस का डिवीज़न -सेक्शन A : डाटा एनालिसिस
-सेक्शन B : न्यूमेरिकल एबिलिटी
-सेक्शन C : क्रिटिकल थिंकिंग
-सेक्शन D : वर्बल एबिलिटी
-सेक्शन E : रीज़निंग एबिलिटी 
हर सेक्शन का टाइम अलॉटमेंट -सेक्शन A : 30 मिनट
-सेक्शन B : 25 मिनट
-सेक्शन C : 25 मिनट
-सेक्शन D : 20 मिनट
-सेक्शन E : 20 मिनट 
मार्किंग स्कीम +3 हर सही जवाब पर 
नेगेटिव मार्किंग -1 हर गलत जवाब पर 

सिलेबस 

पीएटी एग्जाम का सिलेबस सेक्शंस अनुसार नीचे टेबल में समझाया गया है :-

  • डाटा एनालिसिस 
टेबल्स वेन डायग्राम 
बार ग्राफ्स कॉलम ग्राफ्स 
लाइन चार्ट पाय चार्ट 
  • न्यूमेरिकल एबिलिटी 

A) अरिथमेटिक :-

प्रॉफिट एंड लॉस परसेंटेज 
रेश्यो एंड प्रोपोरशंस सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट 
टाइम एंड वर्क HCF एंड LCM 
नंबर सिस्टम एवरेजस 

B) एल्जेब्रा :-

लीनियर एक्वेशन्स साइमल्टेनुअस एक्वेशन्स 
क्वाड्रैटिक एक्वेशन्स रिलेशन्स एंड फंक्शन्स 
लीनियर इनक्वॉलिटीज़ लोगेरिथ्मस 
एब्सोल्यूट वैल्यू ऑफ़ अल्जेब्रिक एक्वेशन्स अरिथमेटिक, जियोमेट्रिक एंड हार्मोनिक प्रोग्रेशन्स 

C) मॉडर्न मैथ्स 

परम्यूटेशन एंड कॉम्बिनेशन प्रोबेबिलिटी 
कोआर्डिनेट ज्योमेट्री सेट थ्योरी एंड वेन डायग्रामस 

D) ज्योमेट्री एंड मेंस्युरेशन 

लाइन्स एंड ऐंगल्स ट्राएंगल्स 
क्वाड्रिलेटरल पॉलीगंस 
सर्कल्स 3 D फिगर्स 
पाइथागोरियन थेओरम बेस एंगल्स एंड लांगेस्ट साइड थेओरम 
  • क्रिटिकल थिंकिंग 
अरेंजमेंट्स : लीनियर एंड सरक्यूलर क्लासिफिकेशन ऑफ़ डाटा 
सीलोगिसम फैमिली रिलेशन क्वेश्चन 
कोडिंग एंड सीरीज क्वेश्चन डायरेक्शन-बेस्ड क्वेश्चन 
अल्फाबेट-बेस्ड सीरीज़ क्वेश्चन इनपुट एंड आउटपुट क्वेश्चन 
मैट्रिक्स-बेस्ड क्वेश्चन क्वेश्चन बेस्ड ऑन सिम्ब्लस 
  • वर्बल एबिलिटी 
रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन लैंग्वेज यूसेज एंड ग्रामर रूल्स 
सीनोनिम्स एंड एन्टोनिम्स करेक्शन ऑफ़ सेंटेन्सेस 
फिल इन द ब्लैंक्स क्लोज़ टेस्ट 
वोकैब्युलरी इडियम्स 
पैरा जंबल्स सेंटेन्सेस एनालॉजी 
  • रीज़निंग एबिलिटी 
डेटर्मिनेशन ऑफ़ कोर्स ऑफ़ एक्शन डेटर्मिनेशन ऑफ़ कोर्स ऑफ़ एक्शन 
इन्फेरेंस, आर्गुमेंट एंड अज़म्पशन स्टेटमेंट एनालिसिस 

पीएटी एग्जाम के लिए योग्यताएं 

पीएटी एग्जाम के लिए आवश्यक योग्यताएं नीचे दी गई हैं-

  • कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री होनी चाहिए। 
  • अगर आप ग्रेजुएशन के आखरी साल में है तब भी आप अप्लाई करने योग्य माने जाएंगे। आपको केवल अपनी लास्ट ईयर की मार्कशीट या पासिंग सर्टिफिकेट दिखाने की आवश्यता होगी।
  • वह कैंडिडेट जिनके पास CAT/XAT/GMAT/GRE/CMAT/MAT वह भी अप्लाई कर सकते हैं। बेस्ट स्कोर वाले कैंडिडेट को ही प्रेफरेंस दी जाएगी। 

कैंडिडेट्स को नीचे दिए टेस्ट के स्कोर सबमिट करना अनिवार्य है :-

  • CAT 
  • XAT 
  • GMAT 
  • GRE 

वह कैंडिडेट्स को दो साल के PGP बिज़नेस मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर रहे हैं वह नीचे दिए गए टेस्ट्स स्कोर भी सबमिट कर सकते हैं :-

  • CMAT 
  • MAT 

इसके साथ साथ कैंडिडेट की सिलेक्शन कुछ और क्राइटेरिया पर भी निर्भर करती है जो नीचे दिए गए हैं :-

  • एकेडेमिक परफॉर्मेंस 
  • प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन 
  • एक्स्ट्रा करिक्युलम एक्टिविटीज 
  • वर्क एक्सपेरिंस 

टेस्ट स्कोर्स, कैंडिडेट की प्रोफाइल, निबंध लेखन और परसनल इंटरव्यू की परफॉर्मेंस सिलेक्शन होने के आखरी फैक्टर्स माने जाते हैं जिसके आधार पर कैंडिडेट सेलेक्ट किए जाते हैं। 

एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें?

एप्लीकेशन प्रोसेस में फॉलो करने वाले स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • ऑफिशियल वेबसाइट https://praxis.ac.in/admissions-policy/ विजिट करें।
  • लॉगिन क्रिडेंशियल्स क्रिएट करें। 
  • परसनल डिटेल्स भरें। 
  • रेसिडेंशियल्स डिटेल्स भरें। 
  • एजुकेशनल डिटेल्स भरें। 
  • एडमिशन टेस्ट डिटेल्स भरें। 
  • वर्क एक्सपीरियंस डिटेल्स भरें। 
  • डॉक्युमेंट्स अपलोड करें। 
  • डिक्लेरेशन फॉर्म सबमिट करें। 
  • एप्लीकेशन फीस भरें। 

पीएटी एग्जाम एडमिशन प्रोसेस 2024

प्रैक्सिस बिज़नेस स्कूल द्वारा ऑफर किए गए विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन आपके CAT, XAT, GMAT, MAT और ATMA आदि में स्कोर किए गए मार्क्स पर निर्भर करता है। इसके साथ आपकी इंटरव्यू में दी गई परफॉर्मेंस को भी कंसीडर किया जाता है। 

  • डाटा साइंस में PGP के लिए कैंडिडेट PAT के लिए भी जा सकता है। 
  • कैंडिडेट अपने ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन के फाइनल एग्जाम के बाद PGDM या PGP कोर्सेज के लिए अप्लाई कर सकते हो। 
  • पढ़ने का मोड फुल टाइम रहेगा। 
  • अपकमिंग इवेंट :- PAT एग्जाम – जून 2024 

पीएटी एग्जाम के लिए चयन प्रक्रिया 

कैंडिडेट्स जो PAT एग्जाम में शॉर्टलिस्ट हो चुके हैं उन्हें प्रैक्सिस बिज़नेस स्कूल द्वारा मेरिट लिस्ट अनुसार इन्वाइट किया जाता है। आगे के प्रोसेस को नीचे दिए गए पॉइंट द्वारा आगे बढ़ाया जाता है :-

निबंध लेखन 

इस प्रोसेस में कैंडिडेट को निबंध लेखन के लिए टॉपिक दिया जाएगा। इस निबंध की वर्ड लिमिट 100 से 200 वर्ड रखी जाएगी। 

मार्क्स की बात करें तो कैंडिडेट को नीचे दिए गए क्राइटेरिया के अनुसार ही मार्क्स दिए जाएंगे :-

  • नॉलेज लेवल 
  • प्रेजेंटेशन ऑफ़ आईडिया 
  • ग्रामर एंड वोकैब्युलरी 

साइकोमेट्रिक टेस्ट्स 

साइकोमेट्रिक टेस्ट्स मुख्य रूप से कैंडिडेट के स्किल लेवल और पर्सनालिटी ट्रेट्स को आईडेंटीफाय करने के लिए कंडक्ट किया जाता है। इससे यह पता चलता है कि कैंडिडेट उस पर्टिकुलर कोर्स को करने योग्य है भी या नहीं। इस टेस्ट में एप्टीट्यूड टेस्ट और बिहेव्रल टेस्ट शामिल होता है।  

परसनल इंटरव्यू 

परसनल इंटरव्यू प्रैक्सिस बिज़नेस स्कूल में सिलेक्शन प्रोसेस का आखरी स्टेप है। 

कैंडिडेट को 3-4 मेंबर्स का पैनल फेस करना होगा और विभिन्न आस्पेक्ट्स के प्रश्नो के उत्तर देने होंगे। 

कैंडिडेट को मार्क्स निम्नलिखित चीज़ों के मुताबिक दिए जाएंगे  :

  • कॉन्फिडेंस लेवल 
  • आईडियाज़ की क्लैरिटी 
  • कम्युनिकेशन स्किल्स 
  • एनालिटिकल स्किल्स 

पीएटी एग्जाम के लिए तैयारी कैसे करें?

PAT एग्जाम के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स निम्नलिखित हैं-

  • कैंडिडेट्स को एग्जाम के पहले अपनी प्रैक्टिस के लिए कम से कम 10-15 मौक टेस्ट सॉल्व करने चाहिए जिससे उस एग्जाम की स्ट्रेटेजी और पैटर्न पर आपकी पकड़ बन जाए। 
  • कैंडिडेट को PAT एग्जाम के सिलेबस का डिटेल्ड आईडिया होना चाहिए। 
  • कैंडिडेट को एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग का ध्यान रखना चाहिए जिससे वह आंसर के सही होने पर ज़्यादा ध्यान दें और जवाबों की संख्या पर कम। 
  • एक रिविज़न मॉड्यूल भी ज़रूर बनाएं जिससे हर टॉपिक पर ख़ास ध्यान देकर तैयारी हो पाए। 
  • कैंडिडेट को खुदको फिज़िकली और मेंटली दोनों तरह से फिट रखने की आवश्यकता होगी जिससे पेपर की तैयारी में सहायता मिलेगी। 
  • कैंडिडेट को अपने एग्जाम की टेंशन न लेकर माइंड को शांत रखने की आवश्यता है जिससे वह स्ट्रैटजी के अनुसार एग्जाम की प्रिपरेशन सही ढंग से कर सकें। 

पीएटी एग्जाम के लिए स्टडी मटेरियल 

PAT एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ किताबें आपकी सहायता कर सकती हैं। नीचे टेबल में स्टडी मटेरियल दिया गया है :-

  • वर्बल एबिलिटी के लिए :
किताबों का नाम ऑथर 
How to Prepare for Verbal Ability and Reading ComprehensionArun Sharma
Verbal Ability and Reading ComprehensionNishit K.Sinha
Word Power Made EasyNorman Lewis
High School English Grammer & CompositionWren & Martin
  • न्यूमेरिकल एबिलिटी एंड डाटा एनालिसिस :
किताबों के नाम ऑथर 
Quantitative Aptitude for MBA Entrance ExaminationsPearson India
How to Prepare for Data InterpretationArun Sharma
Quantitative AptitudeR.S. Aggarwal
Quantitative Aptitude SeriesNishit K. Sinha
Data Interpretation GuideHH Fernando Macolor Cruz
  • क्रिटिकल थिंकिंग एंड रीज़निंग एबिलिटी 
किताबों के नाम ऑथर 
How to Prepare for Logical ReasoningArun Sharma
Logical Reasoning and Data Interpretation Nishit K.Sinha

पीएटी एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

कैंडिडेट्स PAT एग्जाम का एडमिट कार्ड नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकता है :-

  • स्टेप 1 : प्रैक्सिस बिज़नेस स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट विज़िट करें। 
  • स्टेप 2 : अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड डालें और लोग इन करें। 
  • स्टेप 3 : एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। 
  • स्टेप 4 : PAT एग्जाम एडमिट कार्ड कैंडिडेट की स्क्रीन पर दिखेगा। अपनी दी गई  इनफार्मेशन को चेक करें और कोई भी ग़लती होने पर अथॉरिटीज को रिपोर्ट करें। 
  • स्टेप 5 : अगर आपके एडमिट कार्ड में दी गई इनफार्मेशन में कोई ग़लती नहीं है तो आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंटआउट निकाल सकते हैं। 

कैंडिडेट को PAT एग्जाम सेंटर जाते वक्त अपना एडमिट कार्ड अपने साथ रखना अनिवार्य है। इसके साथ आपको अपनी एक सरकार द्वारा अप्रूवड आईडी भी रखनी आवश्यक है। 

पीएटी एग्जाम रिज़ल्ट 

कैंडिडेट्स अपने PAT टेस्ट रिज़ल्ट्स नीचे दिए गए स्टेप्स द्वारा चेक कर सकते हैं :-

  • स्टेप 1 : प्रैक्सिस बिज़नेस स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट विज़िट करें। 
  • स्टेप 2 : कैंडिडेट्स को अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। 
  • स्टेप 3 : कैंडिडेट को PAT एग्जाम रिज़ल्ट पर क्लिक करना होगा। 
  • स्टेप 4 : PAT एग्जाम का स्कोर कार्ड कैंडिडेट की स्क्रीन पर डिसप्ले होगा। 
  • स्टेप 5 : कैंडिडेट को अपने स्कोरकार्ड पर दी गई जानकारी एक बार चेक करनी होगी और डाउनलोड करना होगा। अगर कैंडिडेट को कोई मिस्टेक मिले तो आपको तुरंत ऑथोर्टी को रिपोर्ट करना होगा और उसे बदलवाना होगा। 

कट ऑफ्स 

कैंडिडेट को बाकी एडमिशन प्रोसेस के योग्य होने के लिए कट ऑफस को क्लियर करना आवश्यक होता है। PAT एग्जाम की कट ऑफ नीचे दिए गए फैक्टर्स पर निर्भर करती है :

  • एग्जाम में भाग लेने वाले कैंडिडेट की संख्या पर। 
  • किसी पर्टिकुलर कोर्स के लिए मौजूद नंबर ऑफ़ सीट्स पर। 
  • क्वेश्चन पेपर के लेवल ऑफ़ डिफिकल्टी पर। 
  • पिछले साल के PAT एग्जाम के कट ऑफ पर। 

कैंडिडेट्स को कट ऑफस क्लियर कर लेते हैं वह अपनी जगह PAT एग्जाम मेरिट लिस्ट में बना लेते हैं जो बाद में एप्लीकेशन प्रोसेस के लिए इन्वाइट किए जाते हैं। 

FAQs 

PAT की फुलफॉर्म क्या होती है?

PAT की फुलफॉर्म प्रैक्सिस एडमिशन टेस्ट होती है।

पीएटी परीक्षा सिलेबस क्या है?

पीएटी परीक्षा सिलेबस इस प्रकार है: वर्बल रीजनिंग और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, वर्बल एबिलिटी, क्रिटिकल रीजनिंग, विजुअल रीजनिंग, डेटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड।

PAT 2024 के एप्लिकेशन फॉर्म की कितनी फीस है?

PAT 2024 के एप्लिकेशन फॉर्म की फीस INR 1,500 है।

हम आशा करते हैं कि आप PAT यानि प्रैक्सिस एडमिशन टेस्ट (पीएटी एग्जाम) के बारे में जान गए होंगे। अन्य तरह के इंडियन एग्जाम्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*