परि उपसर्ग से दो शब्द बनाइए

1 minute read
परि उपसर्ग से दो शब्द बनाइए

उपसर्ग हिन्दी व्याकरण का वह अभिन्न अंग है, जिसकी सहायता से आप हिन्दी भाषा को गहराई से जान सकते हैं। “परि उपसर्ग से दो शब्द बनाइए” की इस पोस्ट के माध्यम से आप पर उपसर्ग के बारे में संक्षिप्त में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे, इसके माध्यम से आपके ज्ञान में विस्तार हो सकता है। जिसके लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना पड़ेगा।

उपसर्ग किसे कहते है?

शब्दांश या अव्यय जो किसी शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ बनाते हैं, उन्हें उपसर्ग कहा जाता है। आसान भाषा में समझा जाए तो यह कुछ इस प्रकार होगा कि वह अव्यय जो शब्द के पहले लगकर उसका अर्थ बदल देते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं।  या इसको इस प्रकार भी समझा सकता है, उपसर्ग = उप (समीप) + सर्ग (सृष्टि करना) का अर्थ है- किसी शब्द के साथ जुड़कर नया शब्द बनाना।

परि उपसर्ग से दो शब्द बनाइए

परि उपसर्ग से बने शब्दों में आप उपसर्ग और मूल शब्दों के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर पाएंगे, पर उपसर्ग से दो शब्द शब्द निम्नलिखित हैं-

  • परि + भाषा = परिभाषा (इसमें ‘परि’ एक उपसर्ग है और ‘भाषा’ एक मूल शब्द है।)
  • परि + योजना = परियोजना (इसमें ‘परि’ एक उपसर्ग है और ‘योजना’ एक मूल शब्द है।)

परि उपसर्ग से बनने वाले शब्द

परि उपसर्ग से बनने वाले शब्द निम्नवत हैं:

  • परिग्रह
  • परिधि
  • परिकल्पना
  • परिक्रमा
  • परिकल्पित
  • परियोजना
  • परिवार
  • परिजन
  • परिगणना
  • परिभाषा
  • परिगमन
  • परिचित
  • परिपाटी 
  • परिपालन
  • परिकंप
  • परिकर्मी
  • परिक्रमा
  • परिकलक
  • परिकर्षित
  • परिकलन
  • परिकीर्ण 
  • परिक्रम
  • परिक्रमण इत्यादि।

संबंधित आर्टिकल

उन् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगसत् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
सर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगबा उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
हर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगस्वयं उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
चिर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगबल उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
औ उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगबर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
उप उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगउ उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
उद् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगपुरा उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
दर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगपुनर् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
बिला उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगना उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
बहु उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगसद् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
तत् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगअवि उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
मन उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगजन्म उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
ता उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगबेश उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
पर उपसर्ग से दो शब्द बनाइएअनु उपसर्ग से दो शब्द बनाइए
आ उपसर्ग से दो शब्द बनाइएप्र उपसर्ग से दो शब्द बनाइए
कु उपसर्ग से दो शब्द बनाइएअधि उपसर्ग से 5 शब्द

FAQs 

उपसर्ग में मूल शब्द क्या है?

किसी भी उपसर्ग के बाद प्रयोग होने वाले शब्द जिनका उपसर्ग से पहले भी कोई अर्थ होता है, या जिनके साथ उपसर्ग लगने पर उनका अर्थ बदल जाता है, वह शब्द ही उपसर्ग में मूल शब्द कहलाते हैं।

परिजन शब्द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है?

परिजन शब्द में ‘परि’ उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है।

परिकल्पना शब्द में कौन सा उपसर्ग है?

परिकल्पना शब्द में ‘परि’ उपसर्ग है। 

आशा है कि ‘परि उपसर्ग से दो शब्द बनाइए’ की यह पोस्ट आपके ज्ञान का विस्तार करेगी और आपको यह पोस्ट पसंद भी आई होगी। ऐसे ही अन्य उपसर्ग के बारे में पढ़ने के Leverage Edu के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*