AIIMS NORCET 7 2024 Exam Date: 1 अगस्त से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, 15 सितंबर को होगा एग्जाम

1 minute read
NORCET 7 2024 Exam Date

AIIMS NORCET 7 2024 Exam Date: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) जारी कर दी गई है। AIIMS द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह एग्जाम 15 सितंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। एग्जाम से पहले संस्थान इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा। एडमिट कार्ड के बारे में जानकारी उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगाी। AIIMS NORCET के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त 2024 से शुरू हो चुकी है जो 21 अगस्त 2024 तक खुली रहेगी।

AIIMS NORCET 7 2024 Exam Date – एम्स नॉर्सेट परीक्षा तिथि

इस एग्जाम और अन्य महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं:

महत्वपूर्ण आयोजनमहत्वपूर्ण तिथियां
एम्स नॉर्सेट नोटिफिकेशन रिलीज़ डेट1 अगस्त 2024
एम्स नॉर्सेट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू1 अगस्त 2024
एम्स नॉर्सेट के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट21 अगस्त 2024
एम्स नॉर्सेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म करेक्शन विंडो डेट22-24 अगस्त 2024
एम्स नॉर्सेट परीक्षा तिथि15 सितंबर 2024

यह भी पढ़ें: AFCAT 2 Exam Date: 9 से 11 अगस्त को होगी परीक्षा, यह है एग्जाम पैटर्न

एम्स नॉर्सेट 7 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

एम्स नॉर्सेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन के स्टेप्स इस प्रकार हैं:

  • ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर नोटिफिकेशन सेक्शन में ‘Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test(NORCET-7)’ पर क्लिक करें।
  • ‘Apply Online’ टैब में अब ‘NORCET’ ऑप्शन का चयन करें।
  • इसके बाद ‘Create New Account’ पर क्लिक करके आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें।
  • अंत में एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें और अब इस फॉर्म का प्रिंटआउट भी निकाल लें।

एम्स नॉर्सेट 7 परीक्षा का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

एम्स नॉर्सेट परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें-

  • ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर नोटिफिकेशन सेक्शन में जाएं और एडमिट कार्ड (जारी होने पर) ऑप्शन का चयन करें।
  • लॉगिन करने के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके अंत में सबमिट कर दें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा।
  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: DSSSB Nursing Officer Exam Date 2024: 12 अगस्त से 26 सितंबर तक होगा एग्जाम, जानें पूरा शेड्यूल

एम्स नॉर्सेट 7 प्रीलिम्स के लिए एग्जाम पैटर्न

एम्स नॉर्सेट 7 प्रीलिम्स के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

विषयकुल प्रश्नपरीक्षा अवधि
नर्सिंग विषय8090 मिनट
नॉन-नर्सिंग विषय20
कुल100

उम्मीद है कि NORCET 7 2024 Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। इसी प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*