New Rules April 1st 2025: नए फाइनेंशियल ईयर से बदल जाएंगे ये 8 नियम, जानें किन नियमों में हुए बदलाव

1 minute read
New Rules April 1st 2025 what is increased and decreased in price check which rules are changed in hindi

New Rules April 1st 2025: आज 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर 2025-26 शुरू हो गया है। आज से देश में कई बड़े बदलाव होंगे। बताना चाहेंगे टैक्स, बैंकिंग, UPI, क्रेडिट कार्ड, डिपॉजिट, सेविंग और GST से जुड़े कई नियमों में हुए संशोधन आज से लागू हो जाएंगे। इन बदलावों का सीधा असर हर टैक्सपेयर्स, सीनियर सिटीजन, उपभोक्ताओं और आम जनता पर पड़ने वाला है। तो चलिए जान लेते हैं कि वे नियम क्या हैं (1 April New Rules) और इस बदलाव का आप पर क्या असर पड़ेगा। 

UPI नियमों में हुए बड़े बदलाव

  • आज 1 अप्रैल से UPI से जुड़े नियम बदल जाएंगे। बता दें कि जो मोबाइल नंबर लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किए जा रहे हैं, वे आज से डीएक्टिवेट हो जाएंगे यानी कि आप उन UPI नंबर को फिर यूज नहीं कर पाएंगे। 
  • वहीं 1 अप्रैल से बैंक और UPI ऐप कस्टमर्स के मोबाइल नंबर रिकॉर्ड को सप्ताह में कम से कम एक बार जांचेंगे और अपडेट करेंगे। 

केंद्र-सरकार की एकीकृत पेंशन योजना 1 अप्रैल से लागू होगी 

  • केंद्र सरकार की एकीकृत पेंशन योजना (UPS) आज यानी 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी। केंद्र सरकार ने यूपीएस को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के विकल्प के रूप में प्रस्‍तुत किया है।
  • बताना चाहेंगे ये नियम केंद्र सरकार के कर्मचारियों के तीन समूहों से संबंधित हैं। प्रथम समूह में पहली अप्रैल 2025 तक सेवा में NPS के अंतर्गत कार्यरत केंद्र सरकार का कर्मचारी शामिल है।
  • दूसरी श्रेणी में पहली अप्रैल 2025 या उसके बाद केंद्र सरकार में नए भर्ती हुए लोग शामिल हैं। 
  • जबकि तीसरी श्रेणी में NPS का हिस्सा रहा केंद्र सरकार का कर्मचारी 31 मार्च या उससे पहले सेवानिवृत्त हुआ, चाहे वह नियमित सेवानिवृत्ति हो या स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, वे UPS के लिए पात्र हैं।

म्यूचुअल फंड और डीमैट के लिए KYC हुई जरुरी 

  • Mutual Fund और Demat Account के लिए 1 अप्रैल से KYC अनिवार्य हो गई है। ध्यान दें कि इस नियमावली के तहत नॉमिनी की डिटेल्स को फिर से वेरिफ़ाई किया जाएगा। 

एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता

  • तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कमी की है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में यह बदलाव आज यानी 1 अप्रैल से लागू हो गया है।
  • वहीं Indian Oil के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की नई कीमत 1,762 रुपये है। इसी तरह कोलकाता में 44.50 रुपये, मुंबई में 42 रुपये और चेन्नई में 43.50 रुपये की कमी की गई है।

नया इनकम टैक्स नियम आज से लागू हुआ 

  • 1 अप्रैल से केंद्र सरकार की ओर से घोषित न्यू टैक्स रिजीम लागू हो जाएगा। इसकी घोषणा सरकार ने फरवरी में घोषित आम बजट में की थी। इसके तहत 12.75 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। जबकि इससे ज्यादा आय होने पर आपको टैक्स चुकाना पड़ेगा।
  • हालांकि टैक्स छूट पाने के लिए रिर्टन फाइल करना अनिवार्य होगा। 

दिल्ली में 15 साल पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा ईंधन

  • राजधानी दिल्ली में 15 अप्रैल से 15 साल पुरानी पेट्रोल चालित गाड़ियां और 10 साल पुरानी डीजल वाली गाड़ियों को पेट्रोल पंप पर फ्यूल नहीं मिलेगा। दिल्ली सरकार के इस निर्णय का उद्देश्य दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करना है। 

टीसीएस का नया नियम आज से लागू हुआ 

  • टीसीएस यानी टैक्स कलेक्शन एट सोर्स पर लगने वाला नया टैक्स नियम 1 अप्रैल से लागू हो रहा है। ध्यान दें कि अब विदेशों में घूमने, निवेश और बड़े लेन-देन पर 10 लाख रूपये से कम तक पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।  

अब डिजिलॉकर में स्टोर कर सकेंगे इन्वेस्टमेंट स्टेटमेंट 

  • 1 अप्रैल से भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानी SEBI के नए नियमों के तहत डीमैट अकाउंट और म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट स्टेटमेंट अब DigiLocker में स्टोर किए जा सकेंगे। 

आशा है कि आपको इस आर्टिकल में नए फाइनेंशियल ईयर में हुए बदलाव (New Rules April 1st 2025, 1 April New Rules) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। ऐसी ही सामान्य ज्ञान और करियर से जुड़े अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*