NET First Paper Syllabus In Hindi: जानिए इस एग्जाम की तैयारी के लिए सम्पूर्ण सिलेबस   

1 minute read
NET First Paper Syllabus In Hindi

इंडिया में एजुकेशन या रिसर्च में करियर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी के पहले पेपर को जानना महत्वपूर्ण है। यह पेपर एक उम्मीदवार की जनरल एजुकेशन और रिसर्च एलिजिबिलिटी का आकलन करता है, जो यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में टीचिंग पोजीशंस और रिसर्च के अवसरों को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक है। यह इफेक्टिवेपी कम्युनिकेट करने, रीजनिंग करने और करेंट अफेयर्स से अपडेट रहने की क्षमता का मूल्यांकन करता है, ये सभी शैक्षणिक क्षेत्र में सफलता के लिए आवश्यक गुण हैं। NET First Paper Syllabus In Hindi के बारे मैं जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

एग्जाम का नामयूजीसी नेट पेपर 1
कंडक्टिंग बॉडीएनटीए 
फ्रीक्वेंसीसाल में 2 बार
अवधि 3 घंटे
टोटल क्वेश्चंस 50
टोटल मार्क्स100
लैंग्वेजहिंदी/इंग्लिश 

NET फर्स्ट पेपर क्या है?

नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट का पहला पेपर, जिसे पेपर- I के रूप में भी जाना जाता है, इंडिया में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित एलिजिबिलिटी एग्जाम का एक हिस्सा है।  इस एक्जाम का मुख्य उद्देश्य इंडियन यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर्स पोजीशंस के लिए कैंडिडेट्स की पात्रता और जूनियर रिसर्च फेलोशिप का रिवार्ड निर्धारित करना है।  फर्स्ट पेपर कैंडिडेट्स की जनरल एजुकेशन  और रिसर्च योग्यता का आकलन करता है और इसमें एजुकेशन और रिसर्च एथिक्स, कम्युनिकेशन, रीजनिंग एबिलिटी, पढ़ने की समझ, डेटा इंटरप्रेटेशन और जनरल अवेयरनेस जैसे सब्जेक्ट्स शामिल हैं।  इस पेपर को पास करना उन लोगों के लिए एक शर्त है जो भारत में एजुकेशन या रिसर्च में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

NET फर्स्ट पेपर का सम्पूर्ण सिलेबस

NET First Paper Syllabus In Hindi यहां दिया गया है-

यूनिट 1 टीचिंग एप्टीट्यूड

  • टीचिंग: कॉन्सेप्ट, ऑब्जेक्टिव्स, लेवल्स ऑफ़ टीचिंग (मेमोरी, अंडरस्टैंडिंग, एंड रिफ्लेक्टिव) करैक्टेरिस्टिक्स एंड बेसिक रिक्वायरमेंट्स
  • लर्नर्स करैक्टेरिस्टिक्स: करैक्टेरिस्टिक्स ,ऑफ़ऑफ़ एडोलिसेंट एंड एडल्ट लर्नर्स (एकेडमिक, सोशल, इमोशनल एंड कॉग्निटिव) इंडिविजुअल डिफरेंसेस
  • फैक्टर्स अफेक्टिंग टीचिंग रिलेटेड टू टीचर, लर्नर, सपोर्ट मैटेरियल, इंस्ट्रक्शन फैसेलिटीज, लर्निंग एनवायरमेंट, इंस्टीट्यूशन
  • टीचिंग मैथर्ड इन हायर लर्निंग इंस्टीट्यूशंस: टीचिंग सेंटर्ड वीएस लर्नर्स सेंटर्ड मैथर्ड, ऑफलाइन वीएस ऑनलाइन मैथर्ड स्वयं, स्वयंप्रभा, MOOC इत्यादि
  • टीचिंग सपोर्ट सिस्टम: ट्रेडिशनल, मॉडर्न, एंड आईसीटी बेस्ड
  • इवेलुएशन सिस्टम: एलिमेंट्स एंड टाइप्स ऑफ़ इवैल्यूएशन, इवेलुएशन इन चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम इन हायर एजुकेशन कंप्यूटर बेस्ड टेस्टिंग, इन्नोवेशंस इन इवेलुएशन सिस्टम

यूनिट 2 रिसर्च एप्टीट्यूड

  • रिसर्च: मीनिंग, टाइप्स एंड करैक्टेरिस्टिक्स
  • पाॅजिटीविज्म एंड पोस्ट पॉजिटिविस्ट अप्रोचेस् टू रिसर्च
  • मेथड्स ऑफ़ रिसर्च: एक्सपेरिमेंटल, डिस्क्रिप्टिव, हिस्टोरिकल, क्वालिटेटिव एंड क्वांटिटेटिव मैथर्ड 
  • स्टेप्स ऑफ़ रिसर्च
  • थीसिस एंड आर्टिकल राइटिंग: फॉरमैट एंड स्टाइल्स ऑफ़ रेफरेंसिंग
  • एप्लीकेशन का आईसीटी इन रिसर्च 
  • रिसर्च एथिक्स

यूनिट 3 कंप्रीहेंशन

  • ए पैसेज ऑफ़ टेक्स्ट इस गिवेन
  • क्वेश्चंस एस्क्ड फ्रॉम द पैसेज तो बे आंसर्ड

यूनिट 4 कम्युनिकेशन

  • कम्युनिकेशन: मीनिंग टाइप्स एंड करैक्टेरिस्टिक्स ऑफ़ कम्युनिकेशन
  • इफेक्टिव कम्युनिकेशन: वर्बल एंड नॉनवर्बल, इंटर कल्चरल एंड ग्रुप कम्युनिकेशन क्लासरूम कम्युनिकेशन
  • बैरियर्स टू इफेक्टिव कम्युनिकेशन 
  • मास मीडिया एंड सोसाइटी

यूनिट 5 मैथमेटिकल रीजनिंग एंड एप्टीट्यूड

  • टाइप्स ऑफ़ रीजनिंग 
  • नंबर सीरीज, लेटेस्ट सीरीज, कोड्स, एंड रिलेशनशिप 
  • मैथमेटिकल एप्टीट्यूड (फ्रैक्शन, टाइम एंड डिस्टेंस, रेशों, प्रोपोर्शन एंड परसेंटेज, प्रॉफिट एंड लॉस, इंटरेस्ट एंड डिस्काउंटिंग, एवरेज) 

यूनिट 6 लॉजिकल रीजनिंग

  • अंडरस्टैंडिंग द स्ट्रक्चर ऑफ़ आर्ग्युमेंट्स: आर्ग्युमेंट्स फॉर्म्स, द स्ट्रक्चर ऑफ़ कैटिगोरिकल प्रपोजिशंस, मूड और फिगर, फॉर्मल एंड इनफॉर्मल फलेसिस,यूसेज ऑफ़ लैंग्वेज, कोनोटेशंस एंड डिनोटेशंस ऑफ़ टर्म, द क्लासिकल स्क्वायर ऑफ़ अपोजिशन
  • इवेलुएटिंग एंड डिस्टिंग्विशिंग डिडक्टिव एंड इंडक्टिव रीजनिंग
  • एनालॉजीज
  • वेन डायग्राम: सिंपल एंड मल्टीप्ल यूजेस फॉर एस्टेब्लिशिंग थे वैलिडिटी ऑफ़ आर्ग्युमेंट्स
  • इंडियन लॉजिक: मींस ऑफ़ नॉलेज
  • प्रमाण: परसेप्शन, इंफेरेंस, कंपैरिजन, वर्बल टेस्टिमोनी, इंप्लीकेशन, नॉन एप्प्रिहेंशन 
  • स्ट्रक्चर एंड किंड्स ऑफ़ इंफेरेंस,  इन वेरिएबल, रिलेशन फलेसिस ऑफ़ इंफेरेंस

यूनिट 7 डाटा इंटरप्रिटेशन

  • सोर्सेस, एक्विजिशन एंड  क्लासिफिकेशन ऑफ़ डाटा
  • क्वांटिटेटिव एंड क्वालिटेटिव डाटा
  • ग्राफिकल रिप्रेजेंटेशन (बार चार्ट, हिस्टोग्राम, पाई चार्ट, टेबल चार्ट, एंड लाइन चार्ट) एंड मैपिंग ऑफ़ डाटा
  • डाटा इंटरप्रिटेशन 
  • डाटा गवर्नेंस

यूनिट 8 इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी

  • आईटीसी: जनरल एबरेविएशंस और टर्मिनोलॉजी
  • बेसिक ऑफ़ द इंटरनेट, इंट्रारनेट, ईमेल, ऑडियो एंड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 
  • डिजिटल इनीशिएटिव्स इन हायर एजुकेशन
  • आईसीटी एंड गवर्नेंस

यूनिट 9 पीपल डेवलपमेंट एंड एनवायरमेंट

  • डेवलपमेंट एंड एनवायरमेंट: मिलेनियम डेवलपमेंट एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स
  • ह्यूमन एंड एनवायरमेंट इंटरेक्शन: एंथ्रोपोजेनिक एक्टिविटीज एंड देयर इंपैक्ट्स ओन द एनवायरमेंट
  • एनवायरमेंटल इश्यूज: लोकल, रीजनल एंड ग्लोबल: एयर पॉल्यूशन, वॉटर पॉल्यूशन, सोइल पॉल्यूशन, नॉइस पॉल्यूशन, वेस्ट (सॉलिड, लिक्विड, बायोमेडिकल, हेजार्ड्स, इलेक्ट्रॉनिक) क्लाइमेट चेंज एंड इट्स सोशल इकोनामिक एंड पॉलीटिकल डाइमेंशंस
  • इंपैक्ट्स ऑफ़ पोल्यूटेंट्स ऑन ह्यूमन हेल्थ
  • नेचुरल एंड एनर्जी रिसोर्सेस: सोलर, विंड, सॉइल, हाइड्रो,  जियोथर्मल, बायोमास, न्यूक्लियर एंड फॉरेस्ट
  • नेचुरल हजार्ड्स एंड डिजास्टर: मिटिगेशन स्ट्रैटेजिस
  • एनवायरमेंटल प्रोटक्शन एक्ट 1986,नेशनल एक्शन प्लान ओन क्लाइमेट चेंज, इंटरनेशनल एग्रीमेंट्स एफर्ट्स मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल, रियो सम्मिट, कन्वेंशन ओन बायोडायवर्सिटी, क्योटो प्रोटोकॉल, पेरिस एग्रीमेंट, इंटरनेशनल सोलर अलायंस

यूनिट 10 हायर एजुकेशन सिस्टम 

  • इंस्टीट्यूशंस ऑफ़ हायर लर्निंग एंड एजुकेशन इन असिएंट इंडिया
  • इवोल्यूशन ऑफ़ हायर लर्निंग एंड रिसर्च इन पोस्ट इंडिपेंडेंस इंडिया
  • ओरिएंटल, कन्वेंशनल एंड नॉन कन्वेंशनल लर्निंग प्रोग्राम्स इन इंडिया
  • प्रोफेशनल, टेक्निकल एंड स्किल बेस्ड एजुकेशन
  • वैल्यू एजुकेशन एंड एनवायरमेंटल एजुकेशन
  • पॉलिसीज गवर्नेंस एंड एडमिनिस्ट्रेशन

NET फर्स्ट पेपर एग्जाम इन हिंदी PDF 

NET First Paper Exam in Hindi PDF Download  

NET फर्स्ट पेपर एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न

NET First Paper Syllabus In Hindi जानने के बाद इस एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न यहां दिया गया है-

पार्टिकुलर्सUGC NET पेपर 1 हाइलाइट्सUGC NET पेपर 2 हाइलाइट्स
एक्जाम मोड ऑनलाइनऑनलाइन
एग्जाम की अवधि3 घंटे
पेपर का टाइपसभी कैंडिडेट्स के लिए कमानीसब्जेक्ट स्पेसिफिक
टोटल क्वेश्चंस 50100
मार्किंग स्कीम MCQs MCQs
टोटल मार्क्स 100200
मार्किंग स्कीम करेक्ट आंसर के लिए 2इन करेक्ट आंसर के लिए 0करेक्ट आंसर के लिए 2इन करेक्ट आंसर के लिए 0

NET फर्स्ट पेपर के लिए योग्यता क्या है?

NET First Paper के लिए योग्यता नीचे दी गई है:

  • उम्मीदवार की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए। 
  • कैंडिडेट्स को जनरल कैटेगरी के लिए कम से कम 55% अंकों और रिजर्व्ड कैटेगरी के लिए 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री या समकक्ष पूरा करना होगा।
  • जेआरएफ पद के लिए जनरल कैटेगरी के लिए एग्जाम की आयु सीमा 30 वर्ष है।  ओबीसी-एनसीएल, /एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/तृतीय लिंग श्रेणियों और महिला आवेदकों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
  • असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
  • जो उम्मीदवार अपनी मास्टर डिग्री कर रहे हैं, वे भी यूजीसी नेट के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं, बशर्ते उन्होंने परीक्षा की तारीख से पहले अपने कोर्स की आवश्यकताओं को पूरा कर लिया हो।
  • यूजीसी नेट के लिए अटेंटप्स की संख्या की कोई सीमा नहीं है।  

NET फर्स्ट पेपर की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

NET First Paper Syllabus In Hindi जानने के बाद इस एग्जाम की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स यहां दी गई हैं-

बुकराइटरयहां से खरीदें
टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड जनरल पेपर 1डॉक्टर प्रियंका शर्मायहां से खरीदें
ट्रूमेंस यूजीसी नेट सेट मिस्टर गगन, सजीत कुमारयहां से खरीदें
ओसवाल एनटीए, जेआरएफ, टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूडओसवाल एडिटोरियल बोर्ड यहां से खरीदें
लैटेस्ट सिलेबसहरप्रीत कौर यहां से खरीदें
एनटीए यूजीसी नेट पेपरडॉक्टर एमएस अंसारीयहां से खरीदें

NET फर्स्ट पेपर एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

NET First Paper Syllabus In Hindi के बाद एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स यहां दी गई है-

  • सिलेबस को समझें: यह जानने के लिए कि आपको किन सब्जेक्ट्स को कवर करने की आवश्यकता है, NET फर्स्ट पेपर सिलेबस से खुद को परिचित करें।  सब्जेक्ट्स और टॉपिक्स की एक लिस्ट बनाएं।
  • अध्ययन सामग्री इकट्ठा करें: NET फर्स्ट पेपर विषयों को कवर करने वाली पाठ्यपुस्तकें, संदर्भ पुस्तकें, नोट्स और अध्ययन गाइड इकट्ठा करें।
  • एक स्टडी प्रोग्राम बनाएं: प्रत्येक विषय के लिए विशिष्ट घंटे आवंटित करके अपने अध्ययन के समय की योजना बनाएं।  विश्राम के लिए ब्रेक शामिल करना सुनिश्चित करें।
  • नोट्स व्यवस्थित करें: पढ़ाई करते समय व्यवस्थित नोट्स लें। महत्वपूर्ण अवधारणाओं को सारांशित करें और त्वरित पुनरीक्षण के लिए फ़्लैशकार्ड बनाएं।
  • नियमित अभ्यास करें: नियमित अभ्यास आवश्यक है।  परीक्षा पैटर्न को समझने के लिए सैंपल पेपर, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट को हल करें।
  • बुनियादी बातों पर ध्यान दें: उन्नत विषयों पर आगे बढ़ने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके पास बुनियादी अवधारणाओं में एक मजबूत आधार है।
  • नियमित रूप से रिवीजन करें: आपने जो पढ़ा है उसे नियमित रूप से रिवीजन करने के लिए समय निर्धारित करें।  रिविज़न आपकी याददाश्त को मजबूत करने में मदद करता है।
  • ऑनलाइन रिसोर्सेज का उपयोग करें: अपनी समझ बढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म, शैक्षिक वेबसाइटों और वीडियो व्याख्यानों का उपयोग करें।
  • स्वस्थ रहें: स्वस्थ दिनचर्या बनाए रखें।  अपने दिमाग और शरीर को फिट रखने के लिए पर्याप्त नींद लें, अच्छा खाएं और हल्की शारीरिक गतिविधियाँ करें।
  • सकारात्मक रहें: अपनी तैयारी के दौरान सकारात्मक और प्रेरित रहें। अपनी प्रगति पर नज़र रखें और छोटी-छोटी उपलब्धियों का जश्न मनाएँ।

FAQs

NET फर्स्ट पेपर का सिलेबस क्या है?

NET फर्स्ट पेपर का सिलेबस है: टीचिंग एप्टीट्यूड, रिसर्च एप्टीट्यूड, मैथमेटिकल रीजनिंग, डाटा इंटरप्रिटेशन, कंप्रीहेंशन, कम्युनिकेशन आदि। 

NET के फर्स्ट पेपर में कितने क्वेश्चन होते हैं?

NET फर्स्ट पेपर में कुल 50 क्वेश्चंस होते हैं।

NET के पेपर साल में कितनी बार होते है

UGC NET पेपर प्रतिवर्ष साल में दो बार लिए जाते हैं।  

आशा है कि आपको इस ब्लाॅग में NET First Paper Syllabus In Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*