मुहावरे जिनका प्रयोग हम लगभग प्रतिदिन करते हैं, मुहावरे हमारी बातों को कम शब्दों में बेहतर तरह से प्रस्तुत करने में मदद करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम मुहावरों का सही अर्थ जानें बिना ही उनका प्रयोग कर देते हैं, जिससे अर्थ का अनर्थ हो जाता है। ऐसे ही मुहावरों की सूची में शामिल है ‘कुएं में भांग पड़ना’ मुहावरा जिसके अर्थ में अक्सर कई लोग गलती कर देते हैं, इसलिए इस ब्लॉग में ‘कुएं में भांग पड़ना मुहावरे का अर्थ’ (Kuen Mein Bhang Padna Muhavare Ka Arth) और इसके भाव को स्पष्ट करने के लिए वाक्यों में प्रयोग दिए गए हैं जो आपको इसके बारे में जानने में मदद करेंगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
कुएं में भांग पड़ना मुहावरे का अर्थ क्या है?
कुएं में भांग पड़ना मुहावरे का अर्थ (Kuen Mein Bhang Padna Muhavare Ka Arth) होता है ‘सबकी बुद्धि मारी जाना’। जब किसी व्यक्ति की मति भ्रष्ट हो जाती है तो उस संदर्भ में ‘कुएं में भांग पड़ना’ मुहावरे का प्रयोग किया जाता है।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
कुएं में भांग पड़ना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
कुएं में भांग पड़ना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है;
- जब पड़ोस के गांव में सब लोग अजीब हरकतें करने लगे तो प्रधान ने कहा कि लगता है किसी ने कुएं में भांग डाल दी है।
- घर में बच्चों का बर्ताव अचानक बदल गया तो सभी को लगा जैसे किसी ने कुएं में भांग डाल दी हो।
- 3 दिन पहले कार्यालय में सभी कर्मचारी अचानक से बहुत उत्साहित हो गए थे, जैसे कुएं में भांग पड़ गई हो।
- शहर की बड़ी बाजार में सभी लोग अजीब बातें करने लगे तो किसी ने कहा कि किसी ने कुएं में भांग डाल दी है क्या?.
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि कुएं में भांग पड़ना मुहावरे का अर्थ (Kuen Mein Bhang Padna Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।