क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना

1 minute read
क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना

जातिवाचक संज्ञा, क्रिया, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, अव्यय में ता, आस, पा, अ, पन, ई, आव, वट, य, हट, त्व आदि वर्ण लगाकर इन्हें भाववाचक संज्ञा में बदला जा सकता हैं। आज के इस ब्लॉग में क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना बताया गया है।

भाववाचक संज्ञा परिभाषा

जिन शब्दों से किसी प्राणी या पदार्थ के गुण भाव स्वभाव के अवस्था का बोध होता है, उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं जैसे: मिठास, बुढ़ापा, गरीबी, आजादी, साहस, वीरता, आदि। अर्थात जिन शब्दों से भावना का बोध होता हो, उन शब्दों को भाव वाचक संज्ञा कहा जाता है।

जैसे: अच्छाई, बुराई, गुस्सा, हंसना, वीरता, मोटापा, बुढ़ापा, सर्दी, गर्मी आदि।

क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना

क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना और उसके उदाहरण नीचे दिए गए हैं:

क्रियाभाववाचक
अस्तिअस्तित्व
उड़नाउड़ान
उतरनाउतराई
उतारनाउतार
उभरनाउभार
उलझनाउलझन/उलझाव
कमानाकमाई
काटनाकाट/कटाई
खाना-पीनाखान-पान
खेलनाखेल
खोजनाखोज
गड़गड़ानागड़गड़ाहट
गानागान
गिरनागिरावट
घबरानाघबराहट
चढ़नाचढ़ाई/चढ़ाव
चमकनाचमक
चलनाचाल/चलन
चिकनाचिकनाई
चिल्लानाचिल्लाहट
चुननाचुनाव
छटपटानाछटपटाहट
जपनाजप
जलनाजलन
जागनाजागरण
जीतनाजीत
जीनाजीवन
झुंझलानाझुंझलाहट
झुकनाझुकाव
टिकनाटिकाव
टोकनाटोक
थकनाथकान
दहाड़नादहाड़
देखनादृष्टि
दौड़नादौड़
धोनाधुलाई
पढ़नापढ़ाई
पहुँचनापहुँच
पीटनापिटाई
पूजनापूजा
फैलनाफैलाव
बचनाबचाव
बढ़नाबढ़ोतरी
बननाबनावट
बहनाबहाव
बुननाबुनाई
बोलनाबोल
भिड़नाभिड़ंत
मारनामार
मिलनामिलन
मिलानामिलान
मुस्करानामुस्कराहट/मुस्कान
रोनारुलाई
लगनालगन
लगानालगाव
लड़नालड़ाई
लिखनालिखावट/लेख
लूटनालूट
लेना-देनालेन-देन
सजानासजावट
सीनासिलाई
सुधारनासुधार
सोचनासोच
सोनाशयन
हँसनाहँसी
हारनाहार

उम्मीद है क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना का ब्लॉग आपको अच्छा लगा होगा। हिंदी व्याकरण से जुड़े अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*