जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाना

1 minute read
जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाना

जातिवाचक संज्ञा, क्रिया, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, अव्यय में ता, आस, पा, अ, ई, आव, वट, य, हट, त्व आदि वर्ण लगाकर इन्हें भाववाचक संज्ञा में बदला जा सकता हैं। आज के इस ब्लॉग में हम आपको जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनानाबताएंगे।

जातिवाचक संज्ञा की परिभाषा

जिन शब्दों से एक जाति के सभी प्राणियों अथवा वस्तुओं का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे- बच्चा ,जानवर, नदी, अध्यापक, बाजार, पहाड़, खिड़की आदि।

भाववाचक संज्ञा की परिभाषा

जिन शब्दों से किसी प्राणी या पदार्थ के गुण भाव स्वभाव के अवस्था का बोध होता है, उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे: मिठास, बुढ़ापा, गरीबी, आजादी, साहस, वीरता, आदि।

जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाना

जातिवाचक से भाववाचक संज्ञा बनाने के उदाहरण नीचे दिए गए हैं:

जातिवाचक संज्ञाभाववाचक संज्ञा
इंसानइंसानियत
ईमानईमानदारी
ईश्वरईश्वरत्व
क्षत्रियक्षत्रियत्व
गुरुगुरुत्व
घरघरेलू
चोरचोरी
ठगठगी
डाकूडकैती
दानवदानवता
देवदेवत्व
दोस्तदोस्ती
नरनरत्व
नारीनारीत्व
नेतानेतृत्व
पशुपशुता/पशुत्व
पुरुषपुरुषत्व
प्रभुप्रभुता/प्रभुत्व
बंधुबंधुत्व
बच्चाबचपन
बालबालपन
बूढ़ाबुढ़ापा
भ्रातृभ्रातृत्व
मनुष्यमनुष्यता/मनुष्यत्व
मर्दमर्दानगी
मातामातृत्व
मानवमानवता
मित्रमित्रता/मैत्री
राष्ट्रराष्ट्रीयता
लड़कालड़कपन
वक्तावाक्तृत्व/वक्तृता
वत्सवात्सल्य
विद्वानविद्वत्ता
वीरवीरत्व/वीरता
व्यक्तिव्यक्तित्व
शत्रुशत्रुता
शिशुशैशव/शिशुता
संस्कृतिसंस्कार
सज्जनसज्जनता
सेवकसेवा
स्त्रीस्त्रीत्व

उम्मीद है कि आपको जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाने का ब्लॉग अच्छा लगा होगा। हिंदी व्याकरण से जुड़े अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*