XGMT 2023 का यह है Exam Pattern – तुरंत देखें

1 minute read
Know the exam pattern for XGMT 2023 Exam

XGMT 2023 में बस 4 दिन बचे हैं। XGMT 2023 exam 29 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए छात्रों को एग्जाम पैटर्न भी पता होना चाहिए।

XGMT exam XIM यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया जाता है। XGMT 2023 exam के लिए रजिस्ट्रेशन डेट 10 जनवरी रखी गई थी जिसमें काफी छात्रों ने भारी में संख्या में रजिस्ट्रेशन कराया था। यह परीक्षा आमतौर पर एमबीए स्पेशलाइजेशन में एडमिशन लेने के लिए आयोजित की जाती है।

XGMT 2023 Exam Pattern

XGMT 2023 Exam Pattern इस प्रकार है:

  • टेस्ट सेक्शंस: Quantitative Aptitude (QA), Verbal Ability and Logical Reasoning (VA & LR), Data Interpretation (DI), Emotional Quotient and General Awareness (EQ & GA)
  • मोड: XIM यूनिवर्सिटी ने कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जनरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित किया जाता है।
  • अवधि: परीक्षा 120 मिनट की होगी। सेक्शनल टाइम लिमिट भी होंगी।
  • प्रश्नों के प्रकार: प्रश्न पत्र में प्रश्न इस प्रकार होंगे जैसे MCQs।
  • प्रश्न पत्र की भाषा: XGMT प्रश्न पत्र 2023 इन भाषाओं में होगा – अंग्रेजी।

Marking Scheme

XGMT 2023 के लिए Marking Scheme नीचे दी गई है-

  • कैंडिडेट्स को सही उत्तर के लिए +3 अंक मिलते हैं।
  • गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग के लिए-1 अंक है।

XGMT Exam 2023

XGMT Exam आमतौर पर MBA स्पेशलाइजेशन में एडमिशन लेने के लिए आयोजित कराई जाती है। इसमें शामिल होने वाले कोर्सेज इस प्रकार हैं:

  • Master of Business Finance
  • Master of Business Administration (Business Management)
  • Master of Business Administration (Human Resource Management)
  • Master of Business Administration (Global)
  • Master of Business Administration (Rural Management)
  • Master of Business Administration (Sustainability Management)
  • Master of Business Administration (Urban Management and Governance)

X-GMT 2023 के लिए Exam Center की लिस्ट

X-GMT 2023 के लिए Exam Center की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • Bangalore
  • Bhubaneswar
  • Delhi
  • Hyderabad
  • Kolkata
  • Mumbai

X-GMT 2023 से जुड़ी अन्य और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*