कमर टूटना मुहावरे का अर्थ क्या होता है साथ ही जानिए इसका वाक्यों में प्रयोग

1 minute read
कमर टूटना मुहावरे का अर्थ
कमर टूटना मुहावरे का अर्थ

कमर टूटना मुहावरे का अर्थ (Kamar Tutna Muhavare Arth) जब कोई व्यक्ति किसी काम को कर- कर बहुत थक गया हो या अपनी परेशानियों के दुखी/असहाय हो गया हो ऐसे में हम कमर टूटना मुहावरे का प्रयोग करते हैं। इस ब्लॉग में कमर टूटना मुहावरे का अर्थ, कमर टूटना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और व्याख्या दी गई है।

मुहावरे किसे कहते हैं?

मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

कमर टूटना मुहावरे का अर्थ क्या है?

खाक छानना मुहावरे का अर्थ (Kamar Tutna Muhavare Arth) होता है- थक कर चूर होना/ असहाय होना, हिम्मत टूट जाना, बेसहारा होना, थक कर चूर होना, असहाय होना आदि।

कमर टूटना मुहावरे पर व्याख्या

मोहित घर में सबसे बड़ा लड़का था, उसके पिता के निधन के बाद मोहित पर बुरे हालातों की ऐसी मार पड़ी कि सबकी जिम्मेदारियों ने उनकी कमर तोड़ दी।

कमर टूटना मुहावरे का वाक्य प्रयोग

  • मीरा अपनी परीक्षा के लिए कमर तोड़ मेहनत कर रही है, उसे एक दिन वह अवश्य सफल मिलेगी।
  • सीमा को पहाड़ों में जाने का बहुत शौक था। लेकिन चल-चल कर उसकी कमर टूट चुकी थी, अब मुझसे ओर नहीं चला जाता।
  • सुबह से शाम तक ऑफिस में काम करने के बाद ऐसी कमर टूट जाती है की घर जाकर कुछ करने का मन नहीं करता है ।
  • पूजा ने रोज अच्छा करने का प्रयास करती है, मेहनत करते करते उसकी कमर टूट जाती है। 

उम्मीद है, कमर टूटना मुहावरे का अर्थ (Kamar Tutna Muhavare Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*