JPSC CDPO Exam Date 2024: आज जारी हुआ एडमिट कार्ड, 10 जून को है एग्जाम

1 minute read
JPSC CDPO Exam Date 2024

JPSC CDPO Exam Date 2024 जारी कर दी गई है। यह एग्जाम 10 जून को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड आज यानि 1 जून को जारी कर दिया गया है। JPSC CDPO के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 अप्रैल को शुरू हुई थी जो 20 मई तक चली थी। एग्जाम रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। JPSC CDPO की फुलफॉर्म झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन – चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर होती है।

JPSC CDPO Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा दिया गया है, जो इस प्रकार है:

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
JPSC CDPO के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू29 अप्रैल 2024
JPSC CDPO के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट20 मई 2024
JPSC CDPO के लिए फीस भरने की लास्ट डेट21 मई 2024
JPSC CDPO Exam Date 2024 (प्रीलिम्स)10 जून 2024

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (1 June) : स्कूल असेंबली के लिए 1 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां

JPSC CDPO 2024 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

JPSC CDPO 2024 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://jpsc.gov.in/ विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर ‘Recruitment of Child Development Project Officer,Advt.No.-21/2023’ खोजें और क्लिक करें।
  • स्टेप 3: पेज के आखिर में ‘Click here to download your Admit Card for (P.T) Examination dtd.01-06-2024‘ पर क्लिक करें। जब क्लिक कर लेंगे तो अब एक नया पोर्टल खुलेगा।
  • स्टेप 4: अब अपने एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और पूछे गए पासवर्ड का उपयोग करके सभी स्थान भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: इसके बाद आपकी स्क्रीन पर JPSC CDPO एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • स्टेप 6: अब अपने JPSC CDPO एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें।

JPSC CDPO 2024 का एग्जाम पैटर्न

JPSC CDPO 2024 का एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

पेपरसब्जेक्ट्समैक्सिमम मार्क्सड्यूरेशन
पेपर 1जनरल स्टडीज़100
पेपर 2जनरल स्टडीज़100
टोटल2002 घंटे

यह भी पढ़ें: Today’s Current Affairs in Hindi | 01 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

उम्मीद है कि JPSC CDPO Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*