Josh Malihabadi Shayari : जोश मलीहाबादी के चुनिंदा शेर, शायरी और ग़ज़ल

1 minute read
Josh Malihabadi Shayari

जोश मलीहाबादी उर्दू भाषा की एक लोकप्रिय प्रसिद्ध उर्दू शायर थे, जिन्होंने अपनी रचनाओं में अपने समय के समाजिक और राजनीतिक विषयों पर खुलकर लिखा। जोश मलीहाबादी एक ऐसे लोकप्रिय शायर थे, जिन्हें “शायर-ए-इंक़लाब” नाम से भी जाना जाता है। जोश मलीहाबादी के शेर, शायरी और ग़ज़लें विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थियों को उर्दू साहित्य की खूबसूरती और साहित्य की समझ से परिचित करवाने का काम करती हैं। साथ ही जोश मलीहाबादी की रचनाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं, जितनी कभी अपने मूल समय में थीं। इस ब्लॉग के माध्यम से आप चुनिंदा Josh Malihabadi Shayari पढ़ पाएंगे, जो आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का सफल प्रयास करेंगी।

जोश मलीहाबादी का जीवन परिचय

जोश मलीहाबादी का जन्म 5 दिसंबर 1898 को उत्तर प्रदेश के मलीहाबाद में हुआ था। जोश मलीहाबादी के वालिद बशीर अहमद ख़ां बशीर, दादा मुहम्मद अहमद ख़ां अहमद और परदादा फ़क़ीर मुहम्मद ख़ां गोया मारूफ़ शायर थे। शायरों के घराने से आने के कारण उन्हें शायरी विरासत में मिली और उनकी शायरी समय के साथ-साथ आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं।

जोश मलीहाबादी का मूल नाम शब्बीर अहमद हसन ख़ाँ था, उन्हें “शायर-ए-इंक़लाब” (क्रांति का शायर) की नाम से भी जाना जाता है। उनकी रचनाओं में ग़ज़ल, नज़्म, क़सीदे, मसनवी और रुबाई शामिल थीं, जो कि उस समय के सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर आधारित थीं। उनकी कुछ प्रसिद्ध रचनाओं में “शहर-ए-अफ़सोस”, “शहर-ए-नौ”, “जिंदगी और मौत”, “नया दौर” और “आँसू” शामिल हैं। 22 फरवरी 1982 को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में उनका निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें : मिर्ज़ा ग़ालिब की 50+ सदाबहार शायरियां

जोश मलीहाबादी की शायरी – Josh Malihabadi Shayari

जोश मलीहाबादी की शायरी पढ़कर युवाओं में साहित्य को लेकर एक समझ पैदा होगी, जो उन्हें उर्दू साहित्य की खूबसूरती से रूबरू कराएगी, जो इस प्रकार है –

“हद है अपनी तरफ़ नहीं मैं भी
और उन की तरफ़ ख़ुदाई है…”

-जोश मलीहाबादी
Josh Malihabadi Shayari

“मेरे रोने का जिस में क़िस्सा है
उम्र का बेहतरीन हिस्सा है…”

-जोश मलीहाबादी
Josh Malihabadi Shayari

“उस ने वा’दा किया है आने का
रंग देखो ग़रीब ख़ाने का…”

-जोश मलीहाबादी
Josh Malihabadi Shayari

“इंसान के लहू को पियो इज़्न-ए-आम है
अंगूर की शराब का पीना हराम है…”

-जोश मलीहाबादी
Josh Malihabadi Shayari

“वहाँ से है मिरी हिम्मत की इब्तिदा वल्लाह
जो इंतिहा है तिरे सब्र आज़माने की…”

-जोश मलीहाबादी
Josh Malihabadi Shayari

“काम है मेरा तग़य्युर नाम है मेरा शबाब
मेरा ना’रा इंक़िलाब ओ इंक़िलाब ओ इंक़िलाब…”

-जोश मलीहाबादी

“आड़े आया न कोई मुश्किल में
मशवरे दे के हट गए अहबाब…”

-जोश मलीहाबादी

“सुबूत है ये मोहब्बत की सादा-लौही का
जब उस ने वादा किया हम ने ए’तिबार किया…”

-जोश मलीहाबादी

“इस दिल में तिरे हुस्न की वो जल्वागरी है
जो देखे है कहता है कि शीशे में परी है…”

-जोश मलीहाबादी

“हम ऐसे अहल-ए-नज़र को सुबूत-ए-हक़ के लिए
अगर रसूल न होते तो सुब्ह काफ़ी थी…”

-जोश मलीहाबादी

यह भी पढ़ें : गर्मियों की छुट्टियों पर शायरी, जो बच्चों को छुट्टियों का आनंद लेना सिखाएंगी

मोहब्बत पर जोश मलीहाबादी की शायरी

मोहब्बत पर जोश मलीहाबादी की शायरियाँ जो आपका मन मोह लेंगी –

“दिल की चोटों ने कभी चैन से रहने न दिया
जब चली सर्द हवा मैं ने तुझे याद किया…”
-जोश मलीहाबादी

“एक दिन कह लीजिए जो कुछ है दिल में आप के
एक दिन सुन लीजिए जो कुछ हमारे दिल में है…”
-जोश मलीहाबादी

“कोई आया तिरी झलक देखी
कोई बोला सुनी तिरी आवाज़…”
-जोश मलीहाबादी

“हम गए थे उस से करने शिकवा-ए-दर्द-ए-फ़िराक़
मुस्कुरा कर उस ने देखा सब गिला जाता रहा…”
-जोश मलीहाबादी

“गुज़र रहा है इधर से तो मुस्कुराता जा
चराग़-ए-मज्लिस-ए-रुहानियाँ जलाता जा…”
-जोश मलीहाबादी

“इक न इक ज़ुल्मत से जब वाबस्ता रहना है तो ‘जोश’
ज़िंदगी पर साया-ए-ज़ुल्फ़-ए-परेशाँ क्यूँ न हो…”
-जोश मलीहाबादी

“हर एक काँटे पे सुर्ख़ किरनें हर इक कली में चराग़ रौशन
ख़याल में मुस्कुराने वाले तिरा तबस्सुम कहाँ नहीं है…”
-जोश मलीहाबादी

यह भी पढ़ें – गुलज़ार साहब की 125+ सदाबहार शायरियां

जोश मलीहाबादी के शेर

जोश मलीहाबादी के शेर पढ़कर युवाओं को जोश मलीहाबादी की लेखनी से प्रेरणा मिलेगी। जोश मलीहाबादी के शेर युवाओं के भीतर सकारात्मकता का संचार करेंगे, जो कुछ इस प्रकार हैं;

“सोज़-ए-ग़म दे के मुझे उस ने ये इरशाद किया
जा तुझे कशमकश-ए-दहर से आज़ाद किया…”
-जोश मलीहाबादी

“इतना मानूस हूँ फ़ितरत से कली जब चटकी
झुक के मैं ने ये कहा मुझ से कुछ इरशाद किया?”
-जोश मलीहाबादी

“हाँ आसमान अपनी बुलंदी से होशियार
अब सर उठा रहे हैं किसी आस्ताँ से हम…”
-जोश मलीहाबादी

“जितने गदा-नवाज़ थे कब के गुज़र चुके
अब क्यूँ बिछाए बैठे हैं हम बोरिया न पूछ…”
-जोश मलीहाबादी

“मिला जो मौक़ा तो रोक दूँगा ‘जलाल’ रोज़-ए-हिसाब तेरा
पढूँगा रहमत का वो क़सीदा कि हँस पड़ेगा अज़ाब तेरा…”
-जोश मलीहाबादी

“बादबाँ नाज़ से लहरा के चली बाद-ए-मुराद
कारवाँ ईद मना क़ाफ़िला-सालार आया…”
-जोश मलीहाबादी

“इधर तेरी मशिय्यत है उधर हिकमत रसूलों की
इलाही आदमी के बाब में क्या हुक्म होता है…”
-जोश मलीहाबादी

“पहचान गया सैलाब है उस के सीने में अरमानों का
देखा जो सफ़ीने को मेरे जी छूट गया तूफ़ानों का…”
-जोश मलीहाबादी

“अब ऐ ख़ुदा इनायत-ए-बेजा से फ़ाएदा
मानूस हो चुके हैं ग़म-ए-जावेदाँ से हम…”
-जोश मलीहाबादी

“बिगाड़ कर बनाए जा उभार कर मिटाए जा
कि मैं तिरा चराग़ हूँ जलाए जा बुझाए जा…”
-जोश मलीहाबादी

यह भी पढ़ें : राहत इंदौरी के चुनिंदा शेर, शायरी और ग़ज़ल

जोश मलीहाबादी की दर्द भरी शायरी

जोश मलीहाबादी की दर्द भरी शायरियाँ कुछ इस प्रकार हैं –

“इस का रोना नहीं क्यूँ तुम ने किया दिल बर्बाद
इस का ग़म है कि बहुत देर में बर्बाद किया…”
-जोश मलीहाबादी

“आप से हम को रंज ही कैसा
मुस्कुरा दीजिए सफ़ाई से…”
-जोश मलीहाबादी

“वो करें भी तो किन अल्फ़ाज़ में तेरा शिकवा
जिन को तेरी निगह-ए-लुत्फ़ ने बर्बाद किया…”
-जोश मलीहाबादी

“अब तक न ख़बर थी मुझे उजड़े हुए घर की
वो आए तो घर बे-सर-ओ-सामाँ नज़र आया…”
-जोश मलीहाबादी

“कोई आया तिरी झलक देखी
कोई बोला सुनी तिरी आवाज़…”
-जोश मलीहाबादी

यह भी पढ़ें : मुनव्वर राना के चुनिंदा शेर, शायरी, नज़्म और गजल

जोश मलीहाबादी शायरी २ लाइन्स

जोश मलीहाबादी शायरी २ लाइन्स पढ़कर आप जोश मलीहाबादी की लेखनी के बारे में आसानी से जान पाएंगे, Josh Malihabadi Shayari कुछ इस प्रकार है-

“अब दिल का सफ़ीना क्या उभरे तूफ़ाँ की हवाएँ साकिन हैं
अब बहर से कश्ती क्या खेले मौजों में कोई गिर्दाब नहीं…”
-जोश मलीहाबादी

“दुनिया ने फ़सानों को बख़्शी अफ़्सुर्दा हक़ाएक़ की तल्ख़ी
और हम ने हक़ाएक़ के नक़्शे में रंग भरा अफ़्सानों का…”
-जोश मलीहाबादी

“ज़रा आहिस्ता ले चल कारवान-ए-कैफ़-ओ-मस्ती को
कि सत्ह-ए-ज़ेहन-ए-आलम सख़्त ना-हमवार है साक़ी…”
-जोश मलीहाबादी

“महफ़िल-ए-इश्क़ में वो नाज़िश-ए-दौराँ आया
ऐ गदा ख़्वाब से बेदार कि सुल्ताँ आया…”
-जोश मलीहाबादी

“मिले जो वक़्त तो ऐ रह-रव-ए-रह-ए-इक्सीर
हक़ीर ख़ाक से भी साज़-बाज़ करता जा…”
-जोश मलीहाबादी

“शबाब-ए-रफ़्ता के क़दम की चाप सुन रहा हूँ मैं
नदीम अहद-ए-शौक़ की सुनाए जा कहानियाँ…”
-जोश मलीहाबादी

जोश मलीहाबादी की गजलें

जोश मलीहाबादी की गजलें आज भी प्रासंगिक बनकर बेबाकी से अपना रुख रखती हैं, जो नीचे दी गई हैं-

मेरी हालत देखिए और उन की सूरत देखिए

मेरी हालत देखिए और उन की सूरत देखिए
फिर निगाह-ए-ग़ौर से क़ानून-ए-क़ुदरत देखिए

सैर-ए-महताब-ओ-कवाकिब से तबस्सुम ता-बके
रो रही है वो किसी की शम-ए-तुर्बत देखिए

आप इक जल्वा सरासर मैं सरापा इक नज़र
अपनी हाजत देखिए मेरी ज़रूरत देखिए

अपने सामान-ए-ताय्युश से अगर फ़ुर्सत मिले
बेकसों का भी कभी तर्ज़-ए-मईशत देखिए

मुस्कुरा कर इस तरह आया न कीजे सामने
किस क़दर कमज़ोर हूँ मैं मेरी सूरत देखिए

आप को लाया हूँ वीरानों में इबरत के लिए
हज़रत-ए-दिल देखिए अपनी हक़ीक़त देखिए

सिर्फ़ इतने के लिए आँखें हमें बख़्शी गईं
देखिए दुनिया के मंज़र और ब-इबरत देखिए

मौत भी आई तो चेहरे पर तबस्सुम ही रहा
ज़ब्त पर है किस क़दर हम को भी क़ुदरत देखिए

ये भी कोई बात है हर वक़्त दौलत का ख़याल
आदमी हैं आप अगर तो आदमियत देखिए

फूट निकलेगा जबीं से एक चश्मा हुस्न का
सुब्ह उठ कर ख़ंदा-ए-सामान-ए-क़ुदरत देखिए

रश्हा-ए-शबनम बहार-ए-गुल फ़रोग़-ए-मेहर-ओ-माह
वाह क्या अशआर हैं दीवान-ए-फ़ितरत देखिए

इस से बढ़ कर और इबरत का सबक़ मुमकिन नहीं
जो नशात-ए-ज़िंदगी थे उन की तुर्बत देखिए

थी ख़ता उन की मगर जब आ गए वो सामने
झुक गईं मेरी ही आँखें रस्म-ए-उल्फ़त देखिए

ख़ुश-नुमा या बद-नुमा हो दहर की हर चीज़ में
‘जोश’ की तख़्ईल कहती है कि नुदरत देखिए
-जोश मलीहाबादी

जब से मरने की जी में ठानी है

जब से मरने की जी में ठानी है
किस क़दर हम को शादमानी है

शाइरी क्यूँ न रास आए मुझे
ये मिरा फ़न्न-ए-ख़ानदानी है

क्यूँ लब-ए-इल्तिजा को दूँ जुम्बिश
तुम न मानोगे और न मानी है

आप हम को सिखाएँ रस्म-ए-वफ़ा
मेहरबानी है मेहरबानी है

दिल मिला है जिन्हें हमारा सा
तल्ख़ उन सब की ज़िंदगानी है

कोई सदमा ज़रूर पहुँचेगा
आज कुछ दिल को शादमानी है
-जोश मलीहाबादी

बेहोशियों ने और ख़बरदार कर दिया

बेहोशियों ने और ख़बरदार कर दिया
सोई जो अक़्ल रूह ने बेदार कर दिया

अल्लाह रे हुस्न-ए-दोस्त की आईना-दारियाँ
अहल-ए-नज़र को नक़्श-ब-दीवार कर दिया

या रब ये भेद क्या है कि राहत की फ़िक्र ने
इंसाँ को और ग़म में गिरफ़्तार कर दिया

दिल कुछ पनप चला था तग़ाफ़ुल की रस्म से
फिर तेरे इल्तिफ़ात ने बीमार कर दिया

कल उन के आगे शरह-ए-तमन्ना की आरज़ू
इतनी बढ़ी कि नुत्क़ को बेकार कर दिया

मुझ को वो बख़्शते थे दो आलम की नेमतें
मेरे ग़ुरूर-ए-इश्क़ ने इंकार कर दिया

ये देख कर कि उन को है रंगीनियों का शौक़
आँखों को हम ने दीदा-ए-ख़ूँ-बार कर दिया
-जोश मलीहाबादी

यह भी पढ़ें : अकबर इलाहाबादी के चुनिंदा शेर, शायरी, नज़्म और ग़ज़ल

शायरी से संबंधित अन्य आर्टिकल

Fathers Day Shayari in HindiDiwali Shayari in Hindi
Ambedkar Shayari in HindiNew Year Motivational Shayari in Hindi
Happy New Year Shayari in HindiLohri Shayari in Hindi
Indian Army Day Shayari in HindiRepublic Day 2024 Shayari in Hindi
20+ बेस्ट सच्ची दोस्ती शायरी जो दिल को छू जाएँDada Dadi Shayari

आशा है कि इस ब्लॉग में आपको Josh Malihabadi Shayari पढ़ने का अवसर मिला होगा। Josh Malihabadi Shayari को पढ़कर आप साहित्य के क्षेत्र में जोश मलीहाबादी के अतुल्नीय योगदान से परिचित हो पाए होंगे। इसी तरह की अन्य उर्दू शायरी पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*