Hath Ka Paryayvachi Shabd क्या है साथ ही जानिए हाथ के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग

1 minute read
Hath Ka Paryayvachi Shabd

Hath Ka Paryayvachi Shabd हस्त, पंजा, बाहु, भुजा, कर, पाणि और बाँह होते है। यहां आप Hath Ke Paryayvachi Shabd कितने होते हैं, हाथ के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग और ह वर्ण से अन्य पर्यायवाची शब्द ये सभी बिंदु विस्तार से जानेगें।

पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं?

पर्यायवाची शब्द की परिभाषा– ऐसे शब्द जिनके अर्थ समान हों, वे पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं।

Hath Ka Paryayvachi Shabd क्या है?

यहां हाथ के पर्यायवाची शब्दों को नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया गया हैं:-

1. हस्त
2. पंजा
3. बाहु
4. कर
5. भुजा
6. पाणि 
7. बाँह 

यह भी पढ़ें :

हाथ के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग 

1. पहलवान अखाड़े में एक दूसरे के साथ ‘पंजा’ लड़ाते है। 
2. भीम की ‘भुजाओं’ में बहुत शक्ति है। 
3. अंशुल की ‘बाँह’ बहुत कमजोर है। 
4. पंडित जी प्रतिदिन मंदिर में सभी को अपने ‘पाणि’ से प्रसाद देते है। 
5. कल शशांक ने ज्योतिष को अपनी ‘हस्त’ रेखा दिखाई। 

ह से शुरू होने वाले अन्य पर्यायवाची शब्द 

ह से शुरू होने वाले अन्य पर्यायवाची शब्द इस प्रकार हैं:-

1. हिमालय – हिमाचल, गिरिराज, नागराज, नगेश, हिमगिरि आदि। 
2. हंस – मानसौक, कलकंठ, मराल, सिपपक्ष आदि। 
3. हृदय – छाती, वक्ष, वक्षस्थल, उर, हिय आदि। 
4. हिरण – हिरन, सारंग, सुरभी, कुरग, मृग आदि। 
5. हृदय – छाती, वक्ष, उर, हिय, वक्षस्थल आदि। 

पर्यायवाची शब्दों से संबंधित आर्टिकल

ऐसे ही अन्य पर्यायवाची शब्दों के बारे में जानने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*