ESIC MTS Syllabus in Hindi: जानिए सम्पूर्ण सिलेबस और कैसे करें तैयारी

2 minute read
ESIC MTS Syllabus in Hindi

ESIC यानी Employees State Insurance Corporation समय समय पर MTS की पोस्ट पर भर्तियां निकालता रहता है।  यह एक केंद्र सरकार का उपक्रम है और यह एक केंद्र सरकार की नौकरी है।  ESIC MTS का एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद आप अपना केंद्र सरकार का कर्मचारी बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।  किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उसके सिलेबस के बारे में पता होना बहुत ज़रूरी है। इस ब्लॉग में ESIC MTS syllabus in Hindi के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है साथ ही आप यह भी जान पाएंगे कि इस एग्जाम की तैयारी कैसे करें। सिलेबस की पूरी जानकारी के लिए ESIC MTS syllabus in Hindi के इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।  

ESIC MTS एग्जाम क्या है? 

ESIC MTS एग्जाम ESIC के द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्ती के लिए कराया जाता है। इस एग्जाम में जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, रीज़निंग और इंग्लिश कॉम्प्रीहेंशन से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा 2 फेज़ में आयोजित के जाती है।  प्रत्येक फेज़ का पेपर कुल 200 मार्क्स का होता है। फेज़ 1 क्वालिफाइंग होता है जबकि दूसरे फेज़ में कैंडिडेट्स का चयन कट ऑफ़ मार्क्स के आधार पर किया जाता है। एग्जाम की अवधि कुल 1 घंटे की होती है।  फेज़ 1 के पेपर में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित होते हैं। फेज़ 2 में कुल 200 प्रश्न होते हैं और प्रत्येक प्रश्न के लिए कुल 1 अंक निर्धारित होता है।  परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक के नकारात्मक अंक होते हैं।  पेपर A B C D चार भागों में विभाजित होता है। प्रत्येक खंड 50 अंकों का होता है। फेज़ 1 के पेपर में प्रत्येक खंड से 25 प्रश्न जबकि फेज़ 2 के पेपर में कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। फेज़ 1 और फेज़ 2 दोनों में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे हैं।  

ESIC MTS Syllabus in Hindi क्या है? 

ESIC MTS Syllabus in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है: 

रीज़निंग 

ESIC MTS के लिए रीज़निंग का सिलेबस निम्नलिखित है : 

  • एनालॉजी 
  • सीरीज़ कंप्लीशन 
  • वेरिफिकेशन ऑफ़ ट्रुथ ऑफ़ स्टेटमेंट 
  • सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट 
  • डायरेक्शन सेन्स टेस्ट 
  • क्लासिफिकेशन 
  • डाटा सफिसिएंसी 
  • अल्फा न्यूमरिक सीक्वेंस पज़ल 
  • पज़ल टेस्ट 
  • ब्लड रिलेशन 
  • कोडिंग डिकोडिंग 
  • एसर्शन एंड रीज़निंग 
  • एरिथमेटिकल रीज़निंग 
  • ऑपरेशन ऑफ़ मैथमेटिक्स 
  • वेन डायग्राम्स 
  • वर्ड सीक्वेंस 
  • मिसिंग कैरेक्टर्स 
  • सिक्वेन्शियल आउटपुट ट्रेनिंग 
  • डायरेक्शन 
  • टेस्ट ऑन अल्फाबेट 
  • एलिजिबिलिटी टेस्ट 

जनरल अवेयरनेस

ESIC MTS के लिए जनरल अवेयरनेस का सिलेबस निम्नलिखित है : 

  • फाइनेंस कमीशंस 
  • टेक्सेस 
  • बजट 
  • रेवेन्यू ऑफ़ सेन्ट्रल गवर्नमेंट 
  • इकनॉमिक प्लानिंग 
  • इन्फ्लेशन 
  • नेशनल इनकम 
  • पब्लिक फाइनेंस 
  • बिल्स 
  • गवर्नमेंट स्कीम्स एंड पॉलिसीज़ 
  • बैंकिंग 

English 

ESIC MTS के लिए जनरल English का सिलेबस निम्नलिखित है : 

  • Spellings/Detecting Mis-spelt words
  • Common Error
  • Active/Passive Voice of Verbs
  • Comprehension Passage
  • Cloze Passage
  • Fill in the Blanks
  • Shuffling of Sentence parts
  • Conversions
  • Sentence Rearrangement
  • Grammar
  • Shuffling of Sentences in a passage
  • Improvement of Sentences
  • Synonyms/Homonyms
  • Antonyms
  • Vocabulary
  • Idioms & Phrases

ESIC MTS  एग्जाम की तैयारी के लिए प्रिपरेशन टिप्स 

ESIC MTS एग्जाम की तैयारी के लिए प्रिपरेशन टिप्स इस प्रकार हैं : 

  • पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर्स का अभ्यास करें।  
  • ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट का अभ्यास करें।  
  • पढ़ाई करने के लिए आप इंटरनेट की मदद भी ले सकते हैं।  
  • फ्री लेक्चर लेने के लिए आप यू ट्यूब की मदद भी ले सकते हैं।  
  • मैथ्स और रीज़निंग के लिए आप अधिक से अधिक सवाल प्रेक्टिस करें।  
  • करेंट अफेयर्स पढ़ंते रहें।  

ESIC MTS एग्जाम पैटर्न 

ESTIC MTS का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है : 

ESTIC MTS पेपर पैटर्न फेज़ 1 

नीचे दी गई टेबल में ESTIC MTS पेपर फेज़ 1 के बारे में बताया गया है : 

पेपर प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक अवधि माध्यम नेगेटिव मार्किंग 
जनरल इंटेलिजेंस 25 50 1 घंटा बाइलिंगुअल 0.25 
जनरल अवेयरनेस 25 501 घंटा बाइलिंगुअल 0.25 
क्वांटेटिव एप्टीट्यूड 25 501 घंटा बाइलिंगुअल 0.25 
इंग्लिश कॉम्प्रीहेंशन 25 501 घंटा बाइलिंगुअल 0.25 
कुल अंक 100 501 घंटा बाइलिंगुअल 0.25 

नोट : फेज़ 1 का एग्जाम केवल क्वालिफाइंग नेचर का होता है।  

ESTIC MTS पेपर पैटर्न फेज़ 2 

पेपर प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक अवधि माध्यम नेगेटिव मार्किंग 
जनरल इंटेलिजेंस 50 50 2 घंटे बाइलिंगुअल 0.25 
जनरल अवेयरनेस 50 502 घंटेबाइलिंगुअल 0.25 
क्वांटेटिव एप्टीट्यूड 50 502  घंटे बाइलिंगुअल 0.25 
इंग्लिश कॉम्प्रीहेंशन 50 502 घंटेबाइलिंगुअल 0.25 
कुल अंक 100 501 घंटे बाइलिंगुअल 0.25 

ESIC MTS के लिए आवश्यक योग्यता 

ESTIC MTS के लिए योग्यता इस प्रकार है ; 

आयु सीमा 18 – 25
शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं 
राष्ट्रीयता भारतीय 

ESIC MTS के लिए बेस्ट बुक्स 

यहाँ ESIC MTS के लिए बेस्ट बुक्स दी जा रही हैं : 

किताब लेखक/ प्रकाशक 
ESIC Multi Tasking Staff (MTS) Recruitment Exam Guide” by RPH Editorial BoardRPH Editorial Board
SSC MTS (Multi Tasking Staff) & Havaldar Exam CBIC & CBN (Session I & II) 2023 Previous YearRadian Books
ESIC Upper Division Clerks & Multitasking StaLal & Jain
ESIC MTS (Multi Tasking Staff) Preliminary Exam Book in English Medium – Latest Edition 2022VVK SUBBURAJ
Arihant ICSE Physics , Chemistry & Mathematics Semester 2 Class 10 for 2022 ExamPRODUCT BUNDLE
ESIC Upper Division Clerk (UDC) Multi Tasking Staff (MTS) & Stenographer Exam 2022 Book In Hindi With Moolramayana FreePratiyogita sahitya
ESIC Upper Division Clerk (UDC) Multi Tasking Staff (MTS) & Stenographer Phase 1 Exam 2022Arihant Experts
Department of Posts: Postman/Mail Guard/Multi Tasking Staff (MTS)/Postal & Sorting Assistant Recruitment Exam GuideRPH Editorial Board
MPPEB Prathmik Shikshak Patrata Pariksha & ESIC Upper Division Clerk (UDC) Multi Tasking Staff (MTS) Evam Stenographer Phase 1 Pariksha 2022PRODUCT BUNDLE

FAQs 

एमटीएस में कौन कौन से विषय होते हैं?

एसएससी एमटीएस सिलेबस 2023 (SSC MTS Syllabus 2023 in Hindi) को चार खंडों में विभाजित किया गया है, यानी अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता, सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क क्षमता।

एसएससी एमटीएस 2023 में कितने पेपर होते हैं?

एमटीएस परीक्षा में दो पेपर होते हैं – कंप्यूटर आधारित परीक्षा (उद्देश्य) और पीईटी/पीएसटी (शारीरिक मानक)। सीबीई दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा – सत्र- I और सत्र- II।

एमटीएस जॉब सैलरी क्या है?

एमटीएस के लिए मूल वेतन रु। 18,000 प्रति माह , और सकल वेतन रुपये से लेकर हो सकता है। 18,000 से रु. 22,000 प्रति माह, पोस्टिंग के शहर और अन्य कारकों पर निर्भर करता है।

उम्मीद है, इस ब्लॉग में आपको ESIC MTS Syllabus in Hindi की सभी जरूरी जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी। कोर्स एंड सिलेबस से जुड़े इसी प्रकार के अन्य ज्ञानवर्धक ब्लॉग पढ़ने के लिए  Leverage Edu के साथ जुड़े रहें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*