ESIC Exam Date 2024: 7 जुलाई को होगा एग्जाम, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

1 minute read
ESIC Exam Date 2024

ESIC Exam Date 2024 (नर्सिंग) जारी कर दी गई है। यह एग्जाम 7 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह से 10 दिन पहले जारी किए जाने की संभावना है। ESIC नर्सिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 7 मार्च से शुरू हुए थे जो 27 मार्च की शाम 6 बजे तक खुले थे। हालांकि रिजल्ट को लेकर अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। ESIC की फुलफॉर्म एम्प्लोयी स्टेट इंश्योरेंस कॉरपरेशन होती है।

ESIC Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा जारी कर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

शॉर्ट नोटिस26 फ़रवरी 2024
डिटेल नोटिफिकेशन PDF7 मार्च 2024
रजिस्ट्रेशन शुरू7 मार्च 2024
रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट27 मार्च 2024 (शाम 6 बजे तक)
करेक्शन विंडो शुरू28 मार्च 2024
करेक्शन विंडो की लास्ट डेट3 अप्रैल 2024
ESIC Exam Date 20247 जुलाई 2024

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (24 May) : स्कूल असेंबली के लिए 24 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

ESIC नर्सिंग एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

ESIC नर्सिंग एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर ‘Admit Card’ सेक्शन खोजें और उसपर क्लिक करें।
  • अब ESIC नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड 2024 खोजें और उसपर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या लॉगिन नंबर भरें।
  • अब स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

ESIC नर्सिंग के लिए एग्जाम पैटर्न

ESIC नर्सिंग के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

  • एग्जाम ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।
  • अलग-अलग टॉपिक से ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
  • हर क्वेश्चन 1 मार्क का होगा।
  • एग्जाम 3 घंटे का होगा।
पर्टिक्युलर्सडिटेल्स
एग्जाम टाइपऑब्जेक्टिव टाइप (MCQs)
टोटल क्वेश्चन200
टोटल मार्क्स200
सब्जेक्ट्स-नर्सिंग
-जनरल नॉलेज
-एप्टीट्यूड
-जनरल इंग्लिश
एग्जाम ड्यूरेशन3 घंटे
नेगेटिव मार्किंगहर गलत क्वेश्चन के लिए 0.25 मार्क काटे जाएंगे

यह भी पढ़ें: Today’s Current Affairs in Hindi | 24 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

उम्मीद है कि ESIC Exam Date 2024 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*