‘ढांचा डगमगा उठना’ मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्यों में प्रयोग

1 minute read
ढांचा डगमगा उठना मुहावरे का अर्थ

ढांचा डगमगा उठना मुहावरे का अर्थ (Dhancha Dagmaga Uthna Muhavare Ka Arth) ‘आधार हिल उठना’ होता है। जब किसी व्यक्ति के किसी संगठन, व्यवस्था, या स्थिति की स्थिरता में कमी आ जाती है या उसका अस्तित्व खतरे में पड़ जाता है, तो उस स्थिति को हम कहते हैं ढांचा डगमगा उठना। इस ब्लाॅग में आप इस मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।

मुहावरे किसे कहते हैं?

किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ

ढांचा डगमगा उठना मुहावरे का अर्थ क्या है?

ढांचा डगमगा उठना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Dhancha Dagmaga Uthna Muhavare Ka Arth) आधार हिल उठना होता है।

ढांचा डगमगा उठना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग

ढांचा डगमगा उठना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग (Dhancha Dagmaga Uthna Muhavare Ka Arth) इस प्रकार है –

  • कोविड महामारी के कारण विश्व की आर्थिक व्यवस्था का ढांचा डगमगा उठा।
  • कंपनी में नेतृत्व में बदलाव क्या हुआ, देखते ही देखते कंपनी का ढांचा डगमगा उठा।
  • भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों के कारण व्यवस्थाओं का ढांचा डगमगा गया है।
  • जनता के जागरूक होते ही अहंकारी राजा की निरंकुश शासन प्रणाली का ढांचा डगमगा उठा है।
  • राजनीतिक अस्थिरता के चलते सरकार का ढांचा डगमगा गया और सदन के अध्यक्ष के द्वारा सदन को भंग कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ

  संबंधित आर्टिकल

ठहाका लगाना मुहावरे का अर्थकमर तोड़ना मुहावरे का अर्थ
आँखें गड़ाना मुहावरे का अर्थदम तोड़ना मुहावरे का अर्थ
विहंगम दृष्टि मुहावरे का अर्थएकमात्र सहारा मुहावरे का अर्थ
हाथों में लेना मुहावरे का अर्थपंख लग जाना मुहावरे का अर्थ
गोद में डालना मुहावरे का अर्थझाड़ी के चारों ओर पीटना मुहावरे का अर्थ
जान मुसीबत में होना मुहावरे का अर्थगर्दन पर सवार होना मुहावरे का अर्थ
जान पर खेलना मुहावरे का अर्थतबाही मचाना मुहावरे का अर्थ
पानी पड़ना मुहावरे का अर्थगुणगान करना मुहावरे का अर्थ
नजर बचाना मुहावरे का अर्थबाधा डालना मुहावरे का अर्थ
साथ देना मुहावरे का अर्थपेंदे के बल बैठना मुहावरे का अर्थ
अन्न लगना मुहावरे का अर्थगले के नीचे उतरना मुहावरे का अर्थ
पानी पड़ना मुहावरे का अर्थगुणगान करना मुहावरे का अर्थ

आशा है कि आपको ढांचा डगमगा उठना मुहावरे का अर्थ (Dhancha Dagmaga Uthna Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*