भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 31 अगस्त 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है।
आज के इस क्विज में डिजिटल पेमेंट्स प्लेटफॉर्म्स, पेरिस पैरालंपिक 2024, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’, नए कैबिनेट सचिव और संयुक्त कमांडर सम्मेलन से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है।
Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 31 अगस्त 2024
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-
1. किस देश के UPI ने विश्व के प्रमुख डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स को पीछे छोड़ा है?
(A) चीन
(B) भारत
(C) ब्राजील
(D) जापान
2. पेरिस पैरालंपिक 2024 में किस भारतीय निशानेबाज ने दस मीटर एयर राइफल स्टेंडिंग एसएच-1 में स्वर्ण पदक जीता है?
(A) अवनी लेखरा
(B) मोना अग्रवाल
(C) अवनि सिंह
(D) आरती
3. किस देश के सर्वोच्च न्यायालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ को निलंबित करने का आदेश दिया है?
(A) मोजाम्बिक
(B) फिलीपींस
(C) लेबनान
(D) ब्राजील
4. केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने किसे नए कैबिनेट सचिव के रूप में नियुक्त किया है?
(A) राजीव गौबा
(B) डॉ. टी.वी. सोमनाथन
(C) विजय सिन्हा
(D) अनमोल कुमार
5. भारत में पहला दो दिवसीय संयुक्त कमांडर सम्मेलन कहाँ शुरू होगा?
(A) लखनऊ
(B) इंदौर
(C) शिलांग
(D) जयपुर
6. भारत और किस देश ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग सुदृढ़ करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
(A) ईरान
(B) मलेशिया
(C) जकार्ता
(D) अज़रबैजान
यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न
उत्तर
1. (B) भारत
भारत के यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने विश्व के प्रमुख डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म्स को पीछे छोड़ते हुए इस वर्ष अप्रैल से जुलाई के बीच लगभग 81 लाख करोड़ रुपए का लेन-देन किया है।
2. (A) अवनी लेखरा
भारतीय निशानेबाज अवनी लेखरा (Avani Lekhara) ने दस मीटर एयर राइफल स्टेंडिंग एसएच-1 में स्वर्ण पदक जीता है। बता दें कि उन्होंने 249 दशमलव 7 अंक के स्कोर के साथ अपना ही टोक्यो पैरालंपिक रिकार्ड तोड़ा है।
3. (D) ब्राजील
ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ को निलंबित करने का आदेश दिया है। यह आदेश सुप्रीम कोर्ट ने एलन मस्क द्वारा देश में एक कानूनी प्रतिनिधि का नाम बताने से इनकार करने के बाद दिया है।
4. (B) डॉ. टी.वी. सोमनाथन
तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. टी.वी. सोमनाथन ने राजीव गौबा की सेवानिवृत्ति के बाद नए कैबिनेट सचिव के रूप में पदभार संभाला है।
5. (A) लखनऊ
पहला दो दिवसीय संयुक्त कमांडर सम्मेलन (JCC) 04 से 05 सितंबर, 2024 को लखनऊ के मध्य कमान मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा।
6. (B) मलेशिया
हाल ही में भारत और मलेशिया ने 30 अगस्त को पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग सुदृढ़ करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 31 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।