Current Affairs Quiz in Hindi: 30 सितंबर 2024 – ‘अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस’ आज 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 30 September 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 30 सितंबर 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में IIFA अवॉर्ड्स, 14वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024, विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर, दिल्ली उच्च न्यायालय, 6ठी भारत-अमेरिका वाणिज्यिक वार्ता बैठक और सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 30 सितंबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. IIFA अवॉर्ड्स 2024 में बेस्ट फिल्म का अवार्ड किसे मिला है?

(A) मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे
(B) 12वीं फेल 
(C) रॉकी रानी की प्रेम कहानी
(D) एनिमल

2. 14वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्‍ट्रीय चैंपियनशिप 2024 कहाँ शुरू हुई है?

(A) रांची 
(B) लखनऊ 
(C) कटक 
(D) अहमदाबाद 

3. विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर में 5,000 मीटर दौड़ में किस भारतीय एथलीट ने स्वर्ण पदक जीता है?

(A) तुषार कांति मन्‍ना
(B) गुलवीर सिंह 
(C) जशबीर नायक
(D) विनय अग्रवाल 

4. दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली है?

(A) मनमोहन
(B) अनिरुद्ध झा
(C) अजय सक्सेना
(D) अजीत तोमर 

5. वाशिंगटन डीसी में आगामी 6ठी भारत-अमेरिका वाणिज्यिक वार्ता बैठक की सह-अध्यक्षता कौन करेंगे?

(A) अनुराग ठाकुर 
(B) पीयूष गोयल
(C) राजनाथ सिंह
(D) मनसुख मंडाविया

6. सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता 2024 के तहत कितने गांवो को पुरस्कृत किया गया है?

(A) 25 गांव 
(B) 28 गांव 
(C) 36 गांव 
(D) 43 गांव 

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (D) एनिमल

दिग्गज फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ को IIFA अवॉर्ड्स 2024 में बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला है। इस अवार्ड कार्यक्रम में शाहरुख खान को उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है। 

2. (A) रांची 

14वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्‍ट्रीय चैंपियनशिप 2024 आज यानी 30 सितंबर से झारखंड के रांची में शुरू होगी। इस प्रतियोगिता में खिताब के लिए 26 टीमें आमने-सामने होंगी। 

3. (B) गुलवीर सिंह 

भारतीय एथलीट ‘गुलवीर सिंह’ ने 29 सितंबर को जापान में वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर में पुरुषों की 5,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। 

4. (A) मनमोहन

न्यायमूर्ति मनमोहन ने 29 सितंबर को दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली है। बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने राज निवास में आयोजित एक समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई है।

5. (B) पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल संयुक्त राज्य अमेरिका की वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो के साथ 3 अक्टूबर, 2024 को वाशिंगटन डी.सी. में होने वाली 6ठी भारत-अमेरिका वाणिज्यिक वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे। 

6. (C) 36 गांव 

सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता 2024 के तहत 36 गांवो को पुरस्कृत किया गया है। बता दें कि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने 27 सितंबर, 2024 को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता 2024 के विजेताओं की घोषणा की हैं।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 30 सितंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*