भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 11 दिसंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है।
आज के इस क्विज में एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार, राजस्व सचिव, सीरिया और वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन योजना से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है।
Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 11 दिसंबर 2024
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-
1. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने भारत की GDP वित्त वर्ष 25 में कितने प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है?
(A) 6.6 प्रतिशत
(B) 6.8 प्रतिशत
(C) 6.9 प्रतिशत
(D) 7 प्रतिशत
2. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल के रूप में किस भारतवंशी का नाम नामित किया है?
(A) अनुष्का काले
(B) जय भट्टाचार्य
(C) अनिरुद्ध मोहन
(D) हरमीत कौर ढिल्लों
3. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज, 11 दिसंबर को कहाँ ‘राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार’ प्रदान करेंगी?
(A) पटना
(B) मुंबई
(C) गांधीनगर
(D) नई दिल्ली
4. केंद्रीय मंत्रिमण्डल की नियुक्ति समिति ने किसे राजस्व विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है?
(A) अजय कुमार दास
(B) रवींद्र ओझा
(C) अजय सेठ
(D) विनय शर्मा
5. सीरिया में अंतरिम कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) मोहम्मद अल-बशीर
(B) बशर अल-असद
(C) महमूद अहमद मारेई
(D) अब्दुल्लाह सल्लुम अब्दुल्लाह
6. भारत में वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन योजना कब से शुरू होगी?
(A) वर्ष 2024
(B) वर्ष 2025
(C) वर्ष 2026
(D) वर्ष 2027
यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न
उत्तर
1. (B) 6.8 प्रतिशत
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के अनुसार वित्त वर्ष 25 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.8 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है। वहीं, वित्त वर्ष 26 में यह दर 6.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है। आपको बता दें कि एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स द्वारा वित्त वर्ष 25 में भारत की विकास दर को लेकर लगाया गया अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुमान 6.6 प्रतिशत से ज्यादा है।
2. (D) हरमीत कौर ढिल्लों
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 10 दिसंबर को न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल के रूप में भारतीय-अमेरिकी वकील हरमीत कौर ढिल्लों का नाम नामित किया है।
3. (D) नई दिल्ली
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 11 दिसंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार’ (National Panchayat Award 2024) प्रदान करेंगी। इस वर्ष विभिन्न श्रेणियों में कुल 45 व्यक्तियों को पुरस्कार के लिए चुना गया है।
4. (C) अजय सेठ
केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने आर्थिक मामलों के सचिव ‘अजय सेठ’ को तत्काल प्रभाव से राजस्व विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। बता दें कि कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी अजय सेठ ने अप्रैल 2021 में वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया था।
5. (A) मोहम्मद अल-बशीर
सीरिया में ‘मोहम्मद अल-बशीर’ (Mohammed al-Bashir) को अंतरिम सरकार के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है। अल-बशीर विद्रोही समर्थक नेता के रूप में जाने जाते हैं।
6. (B) वर्ष 2025
भारत में 1 जनवरी से ‘वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन योजना’ (One Nation One Subscription scheme) शुरू होगी। इस योजना के तहत विश्वविद्यालयों और IIT सहित राज्य-वित्त पोषित उच्च शिक्षा संस्थानों के लगभग 1.8 करोड़ छात्रों को फायदा होगा । ‘वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन’ पहल के तहत 1 जनवरी से दुनिया भर की शीर्ष पत्रिकाओं में प्रकाशित शोध पत्रों तक पहुंच प्राप्त होगी।
यह भी पढ़ें – 11 दिसंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 11 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।