भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 30 नवंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है।
आज के इस क्विज में महाबोधि महोत्सव, ICFT-यूनेस्को गांधी पदक, अष्टलक्ष्मी महोत्सव-2024, हॉर्नबिल फेस्टिवल 2024, अफ्रीकी देश चाड और प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है।
Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 30 नवंबर 2024
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-
1. दो दिवसीय ‘महाबोधि महोत्सव’ कहाँ शुरू हुआ है?
(A) सांची स्तूप
(B) कुशीनगर
(C) उज्जैन
(D) वाराणसी
2. 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रतिष्ठित ICFT-यूनेस्को गांधी पदक किस फिल्म को दिया गया है?
(A) ड्राई सीजन
(B) आदुजीविथम
(C) क्रॉसिंग
(D) टॉक्सिक
3. तीन दिवसीय अष्टलक्ष्मी महोत्सव-2024 का आयोजन कहां किया जाएगा?
(A) भोपाल
(B) नई दिल्ली
(C) गांधीनगर
(D) जयपुर
4. हॉर्नबिल फेस्टिवल 2024 का 25वां संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(A) सिक्किम
(B) मेघालय
(C) नागालैंड
(D) अरुणाचल प्रदेश
5. अफ्रीकी देश चाड ने किस देश के साथ सुरक्षा और रक्षा सहयोग समझौते को औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया है?
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) फ्रांस
(C) अमरीका
(D) जर्मनी
6. प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत वर्ष 2027 तक देशभर में कितने जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा गया है?
(A) 20 हजार
(B) 22 हजार
(C) 25 हजार
(D) 30 हजार
यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न
उत्तर
1. (A) सांची स्तूप
मध्य प्रदेश के यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल सांची स्तूप में 30 नवंबर से दो दिन का महाबोधि महोत्सव (Mahabodhi Mahotsav 2024) शुरू होगा। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू आज शाम जम्बूद्वीप पार्क में इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।
2. (C) क्रॉसिंग
स्वीडिश फिल्म निर्माता लेवान अकिन की फिल्म ‘क्रॉसिंग’ (Crossing Film) ने 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रतिष्ठित ICFT-यूनेस्को गांधी पदक जीता है। बता दें कि यह पुरस्कार शांति, अहिंसा और मानवाधिकारों के प्रचार के मूल्यों को दर्शाती फिल्म के लिए दिया जाता है।
3. (B) नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 दिसंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में तीन दिवसीय ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव 2024’ का उद्घाटन करेंगे। इस महोत्सव में पूर्वोत्तर के सभी आठ राज्यों – असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश की सांस्कृतिक, प्राकृतिक और शिल्प संपदा का प्रदर्शन किया जाएगा।
4. (C) नागालैंड
नागालैंड में ‘हॉर्नबिल फेस्टिवल 2024’ (Hornbill Festival) के 25वें संस्करण का उद्घाटन समारोह एक दिसंबर को होगा। वहीं इस वर्ष सिक्किम और तेलंगाना को हॉर्नबिल फेस्टिवल 2024 के लिए भागीदार राज्य घोषित किया गया है।
5. (B) फ्रांस
अफ्रीकी देश ‘चाड’ ने फ्रांस के साथ सुरक्षा और रक्षा सहयोग समझौते को औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया है। बता दें कि चाड उत्तरी और मध्य अफ्रीकी देश है। 11 अगस्त 1960 को अपनी स्वतंत्रता के बाद से ही चाड फ्रांसीसी उपनिवेश था।
6. (C) 25 हजार
केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’-PMBJP के अंतर्गत मार्च 2027 तक देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है। वहीं इस वर्ष मार्च के अंत तक कुल 14 हजार 131 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें – 30 नवंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 30 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।