भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 25 सितंबर 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है।
आज के इस क्विज में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2024, सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप, प्रौद्योगिकी कंपनी ‘इंटुएटिव’, भारतीय तटरक्षक कमांडरों का 41वां सम्मेलन, श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री और वैश्विक रेटिंग्स एजेंसी- स्टैंडर्ड एंड पूअर्स से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है।
Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 25 सितंबर 2024
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-
1. आगामी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2024 का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(A) बेंगलुरु
(B) नई दिल्ली
(C) पणजी
(D) गांधीनगर
2. सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप में भारत ने किसे 3-0 से हराया है?
(A) बांग्लादेश
(B) पाकिस्तान
(C) नेपाल
(D) मालदीव
3. प्रौद्योगिकी कंपनी ‘इंटुएटिव’ के साथ किस अस्पताल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
(B) स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान
(C) गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल
(D) सफदरजंग अस्पताल
4. 41वीं भारतीय तटरक्षक कमांडरों की कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किसने किया है?
(A) राजनाथ सिंह
(B) अमित शाह
(C) अनुराग ठाकुर
(D) नरेंद्र सिंह तोमर
5. श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली हैं?
(A) सिरिमावो भंडारनायके
(B) डॉ. हरिनी अमरसूर्या
(C) महिंदा राजपक्षे
(D) रानिल विक्रमसिंघे
6. वैश्विक रेटिंग्स एजेंसी- स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान कितने प्रतिशत बरकरार रखा है?
(A) 6.8 प्रतिशत
(B) 6.9 प्रतिशत
(C) 7.2 प्रतिशत
(D) 8.4 प्रतिशत
यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न
उत्तर
1. (C) पणजी
गोवा के पणजी में 55वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (55th International Film Festival 2024) का आयोजन 20 से 28 नवंबर के बीच किया जाएगा।
2. (D) मालदीव
भारत ने सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप में मालदीव को 3-0 से हराया है। इस जीत के साथ भारत छह अंकों के साथ ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है।
3. (A) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने 24 सितंबर को एक प्रौद्योगिकी कंपनी ‘इंटुएटिव’ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। बता दें कि यह समझौता रोबोटिक-सर्जरी के लिए नया प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए किया गया है।
4. (A) राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री ‘राजनाथ सिंह’ ने 24 सितंबर को नई दिल्ली में भारतीय तटरक्षक कमांडरों के 41वें सम्मेलन का शुभारंभ किया हैं। यह कॉन्फ्रेंस 24 से 26 सितंबर तक भारतीय तटरक्षक मुख्यालय, नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी।
5. (B) डॉ. हरिनी अमरसूर्या
‘डॉ. हरिनी अमरसूर्या’ (Harini Amarasuriya) श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री बनी हैं। बता दें कि वह वर्ष 2000 में ‘सिरिमावो भंडारनायके’ के बाद प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने वाली पहली महिला नेता हैं।
6. (A) 6.8 प्रतिशत
वैश्विक रेटिंग्स एजेंसी- स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान 6.8 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 25 सितंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।