डेली करेंट अफेयर्स क्विज – Current Affairs Quiz In Hindi 24 मई 2024 – ‘विश्व सिज़ोफ्रेनिया जागरूकता दिवस’ आज 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 24 May 2024

यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 24 मई 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। बता दें कि भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के इस क्विज में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन, विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप, साइबर सुरक्षा अभ्यास-2024, सागा दावा त्योहार, एटीडी बेस्ट अवार्ड्स 2024 और केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

1. ‘अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन’ (ISA) में शामिल होने वाला 99वां सदस्य देश कौन बना है?

(A) जर्मनी 
(B) स्पेन 
(C) मोजाम्बिक
(D) हंगरी 

2. विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप पुरुष शॉटपुट में किसने स्वर्ण पदक जीता है?

(A) सचिन सर्जेराव
(B) निखिल मल्होत्रा
(C) दीपक दहिया 
(D) मनोज कुमार 

3. साइबर सुरक्षा अभ्यास-2024 का आयोजन कहाँ किया गया है?

(A) मुंबई  
(B) बेंगलुरु
(C) कोच्चि  
(D) नई दिल्ली 

4.  भारत के किस राज्य में ‘सागा दावा त्योहार’ मनाया गया है?

(A) सिक्किम
(B) मेघालय
(C) नागालैंड
(D) अरुणाचल प्रदेश 

5. केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) के नए सदस्य कौन बने हैं?

(A) मोहन झा
(B) रमेश बाबू वी.
(C) विमल कुमार पांडे 
(D) जगदीप सहगल 

6. भारत के किस सार्वजनिक उपक्रम ने ‘एटीडी बेस्ट अवार्ड्स 2024’ में तीसरा स्थान अर्जित किया है?

(A) एनटीपीसी
(B) बीएचईएल 
(C) नाबार्ड 
(D) ईआईएल

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर:- 

1.  (B) स्पेन 

हाल ही में ‘स्पेन’ अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 99वां सदस्य बन गया है। 

2. (A) सचिन सर्जेराव

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप पुरुष शॉटपुट में भारत के ‘सचिन सर्जेराव’ ने स्वर्ण पदक जीता है। बता दें कि उन्होंने 16 मीटर 30 सेंटीमीटर थ्रो कर एफ-46 श्रेणी में एशियाई रिकॉर्ड भी बनाया है।

3. (D) नई दिल्ली 

साइबर सुरक्षा अभ्यास-2024 का आयोजन ‘नई दिल्ली’ में किया गया है। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने 22 मई, 2024 को भाग लिया था। 

4. (A) सिक्किम 

सिक्किम में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ‘सागा दावा त्योहार’ मनाया गया है। यह आयोजन प्रतिवर्ष उत्‍तरी बौद्ध पंचांग के चौथे महीने में 15वें दिन किया जाता है। इस दिवस को तिहरा शुभ अवसर भी कहा जाता है। 

5. (B) रमेश बाबू वी.

‘रमेश बाबू वी.’ केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) के नए सदस्य बने हैं। केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है।

6. (A) एनटीपीसी

एनटीपीसी ने ‘एटीडी बेस्ट अवार्ड्स 2024’ में तीसरा स्थान अर्जित किया है। बता दें कि एनटीपीसी पिछले आठ वर्षों में सात बार यह पुरस्कार प्राप्त करने वाला एकमात्र सार्वजनिक उपक्रम बन गया है। 

 यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*