भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 17 सितंबर 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है।
आज के इस क्विज में एशिया हॉकी चैंपियंस 2024, अखिल भारतीय फुटबॉल परिसंघ, नौसेना का कमांडर स्तरीय सम्मेलन, कॉप-9 ब्यूरो, भारत स्टार्टअप नॉलेज एक्सेस रजिस्ट्री पोर्टल और वर्ल्ड स्किल्स ल्योन 2024 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है।
Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 17 सितंबर 2024
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-
1. एशिया हॉकी चैंपियंस 2024 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को भारत और किस देश के बीच खेला जाएगा?
(A) दक्षिण कोरिया
(B) चीन
(C) श्रीलंका
(D) पाकिस्तान
2. अखिल भारतीय फुटबॉल परिसंघ ने राष्ट्रीय सीनियर महिला टीम का प्रमुख कोच किसे नियुक्त किया है?
(A) संतोष कश्यप
(B) अमोल मजूमदार
(C) रमेश पवार
(D) अनुज श्रीवास्तव
3. नौसेना के कमांडर स्तरीय सम्मेलन का दूसरा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है?
(A) पटना
(B) बेंगलुरु
(C) जयपुर
(D) नई दिल्ली
4. भारत कहाँ कॉप-9 ब्यूरो की दूसरी बैठक की मेजबानी करेगा?
(A) कोच्चि
(B) अहमदाबाद
(C) नई दिल्ली
(D) शिलांग
5. भारत स्टार्टअप नॉलेज एक्सेस रजिस्ट्री – भास्कर पोर्टल किस केंद्रीय मंत्री ने लॉन्च किया है?
(A) अनुराग ठाकुर
(B) नरेंद्र सिंह तोमर
(C) अनुप्रिया पटेल
(D) पीयूष गोयल
6. वर्ल्ड स्किल्स ल्योन 2024 में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं?
(A) 16 पदक
(B) 18 पदक
(C) 25 पदक
(D) 28 पदक
यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न
उत्तर
1. (B) चीन
भारत और चीन के बीच एशिया हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को चीन के उलुनब्यूर में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। बता दें कि भारतीय हॉकी टीम पांचवीं बार एशिया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए मैदान में उतरेगी।
2. (A) संतोष कश्यप
अखिल भारतीय फुटबॉल परिसंघ (All India Football Federation) ने ‘संतोष कश्यप’ (Santosh Kashyap) को राष्ट्रीय सीनियर महिला टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया है। संतोष कश्यप के साथ ‘प्रिया पीवी’ सहायक कोच और ‘रघुवीर प्रवीण खानोलकर’ गोलकीपर कोच के रूप में काम करेंगे।
3. (D) नई दिल्ली
नौसेना कमांडरों के सम्मेलन 2024 का दूसरा संस्करण 17 सितंबर को नई दिल्ली में शुरू हुआ है। इस चार दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ नौसेना प्रमुख के संबोधन से हुआ है। यह सम्मेलन शीर्ष स्तरीय द्विवार्षिक कार्यक्रम है जो नौसेना कमांडरों के बीच महत्वपूर्ण रणनीतिक, परिचालन और प्रशासनिक मुद्दों पर विचार-विमर्श की सुविधा प्रदान करता है।
4. (C) नई दिल्ली
भारत 17-18 सितंबर, 2024 को नई दिल्ली में यूनेस्को एंटी-डोपिंग सम्मेलन की कॉप-9 ब्यूरो और फंड अनुमोदन समिति की औपचारिक बैठक की मेजबानी करेगा।
5. (D) पीयूष गोयल
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 16 सितंबर को नई दिल्ली में ‘भारत स्टार्टअप नॉलेज एक्सेस रजिस्ट्री’- भास्कर का शुभारंभ किया है।
6. (A) 16 पदक
फ्रांस में आयोजित वर्ल्ड स्किल्स ल्योन 2024 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 पदक और उत्कृष्टता पदक जीते हैं।
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 17 सितंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।