भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 05 दिसंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है।
आज के इस क्विज में पुरुष जूनियर हॉकी एशिया कप, नीति आयोग, विश्व मृदा दिवस, एयरोस्पेस मेडिसिन संस्थान, Google LLC और पीएम सूर्य घर- मुफ़्त बिजली योजना से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है।
Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 05 दिसंबर 2024
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-
1. पुरुष जूनियर हॉकी एशिया कप 2024 का खिताब किसने जीता है?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) पाकिस्तान
2. नीति आयोग ने कहाँ “ट्रेड वॉच क्वार्टरली” का शुभारंभ किया है?
(A) भोपाल
(B) लखनऊ
(C) नई दिल्ली
(D) शिलांग
3. विश्व मृदा दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 05 दिसंबर
(B) 06 दिसंबर
(C) 07 दिसंबर
(D) 08 दिसंबर
4. एयरोस्पेस मेडिसिन संस्थान कहाँ भारतीय एयरोस्पेस मेडिसिन सोसायटी के 63वें वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी करेगा?
(A) मुंबई
(B) गांधीनगर
(C) बेंगलुरु
(D) रांची
5. Google LLC ने भारत में कहाँ ‘गूगल सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर’ स्थापित करने की घोषणा की है?
(A) चेन्नई
(B) हैदराबाद
(C) चंडीगढ़
(D) कोलकाता
6. पीएम सूर्य घर- मुफ़्त बिजली योजना’ के अंतर्गत वर्ष 2027 तक कितने रूफटॉप सोलर लगाने का लक्ष्य रखा गया है?
(A) एक करोड़
(B) तीन करोड़
(C) पांच करोड़
(D) 10 करोड़
यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न
उत्तर
1. (A) भारत
भारतीय टीम ने 04 दिसंबर को हॉकी के फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5-3 से मात देकर पुरुष जूनियर एशिया कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है। बता दें कि फाइनल में भारत ने पांचवीं बार जीत दर्ज की है। इससे पहले टीम ने 2004, 2008, 2015 और 2023 का खिताब जीता था।
2. (C) नई दिल्ली
नीति आयोग ने 04 दिसंबर को नई दिल्ली में “ट्रेड वॉच क्वार्टरली” का शुभारंभ किया है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीवीआर सुब्रह्मण्यम के अनुसार ट्रेड वॉच क्वार्टरली एक आवधिक प्रकाशन होगा जो भारत के व्यापार विकास और उभरते अवसरों पर केंद्रित होगा, जिसके ज्ञान का उपयोग साक्ष्य-आधारित नीतिगत कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा।
3. (A) 05 दिसंबर
हर वर्ष 05 दिसंबर को दुनियाभर में ‘विश्व मृदा दिवस’ (World Soil Day 2024) मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य किसानों और आम लोगों को मिट्टी की महत्ता के बारे में जागरूक करना है।
4. (C) बेंगलुरु
इंडियन सोसाइटी ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन (ISAM) 05 से 07 दिसंबर, 2024 तक बेंगलुरु स्थित ‘इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन’ (IAM) में अपना 63वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित कर रहा है।
5. (B) हैदराबाद
Google LLC ने हैदराबाद में ‘गूगल सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर’ (GSEC) स्थापित करने की घोषणा की है। टोक्यो के बाहर एशिया-प्रशांत क्षेत्र में यह अपनी तरह की पहली और विश्व की पांचवी उन्नत सुविधा होगी। इसके साथ ही यह सेंटर उन्नत अनुसंधान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संचालित सुरक्षा समाधान और ऑनलाइन नवाचारी सुरक्षा उत्पादों पर आधारित साइबर सुरक्षा का एक वैश्विक केंद्र बनेगा।
6. (A) एक करोड़
केंद्र सरकार ने ‘पीएम सूर्य घर- मुफ़्त बिजली योजना’ (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) के अंतर्गत वर्ष 2027 तक एक करोड़ रूफटॉप सोलर लगाने का लक्ष्य रखा है। पीएम सूर्य घर- मुफ़्त बिजली योजना के शुभारंभ के बाद रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन में हर माह दस गुना वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़ें – 05 दिसंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 05 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।