Current Affairs Quiz in Hindi: 14 नवंबर 2024 – पीट हेगसेथ होंगे अमेरिका के नए रक्षा सचिव

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 14 November 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 14 नवंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, बुकर पुरस्कार, ‘ऐस ऑफ स्पेड्स’, 43वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप, सर्वोच्‍च न्यायालय विधिक सेवा समिति और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 14 नवंबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. ICC पुरुष वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में किसने शीर्ष स्थान हासिल किया है?

(A) राशिद खान
(B) शाहीन अफरीदी
(C) केशव महाराज 
(D) जसप्रीत बुमराह 

2. वर्ष 2024 का बुकर पुरस्कार किस लेखिका ने जीता है?

(A) गीतांजलि श्री
(B) बर्नार्डिन एवरिस्टो
(C) मार्गरेट एटवुड
(D) सामंथा हार्वे 

3. 43वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला कहाँ शुरू हुआ है?

(A) भोपाल  
(B) लखनऊ 
(C) नई दिल्ली 
(D) गांधीनगर 

4. चौथे ब्लाइंड T-20 वर्ल्ड कप का आयोजन कहाँ किया जाएगा? 

(A) भारत   
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) अफगानिस्तान 

5. सर्वोच्‍च न्यायालय विधिक सेवा समिति का अध्‍यक्ष किसे मनोनी‍त किया गया है?

(A) न्‍यायमूर्ति अरविंद कुमार
(B) न्‍यायमूर्ति पंकज मित्तल 
(C) न्‍यायमूर्ति सूर्यकांत 
(D) न्‍यायमूर्ति मनोज मिश्रा 

6. ‘ऐस ऑफ स्पेड्स’ डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में किसने पदभार संभाला है?

(A) कौशिक मुखर्जी
(B) विक्रम नाथ 
(C) हरिकेश रॉय 
(D) अनिरुद्ध झा 

7. नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने कहाँ ‘चिंतन शिविर’ आयोजित किया है?

(A) नागपुर 
(B) उज्जैन 
(C) वाराणसी
(D) भुवनेश्वर

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (B) शाहीन अफरीदी 

पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने ICC पुरुष वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे स्थान पर बने हुए हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज तीसरे स्थान पर है। 

2. (D) सामंथा हार्वे 

ब्रिटेन की लेखिका सामंथा हार्वे (Samantha Harvey) ने वर्ष 2024 का बुकर पुरस्कार जीता है। यह पुरस्‍कार उन्‍हें अंतरिक्ष पर आधारित उनके पहले उपन्यास ‘ऑर्बिटल’ (Orbital) के लिए दिया गया है।

3. (C) नई दिल्ली 

43वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 14 नवंबर से नई दिल्ली में शुरू हुआ है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 14 दिवसीय इस आयोजन का उद्घाटन करेंगे। इस वर्ष के मेले का विषय 2047 में विकसित भारत है। 

4. (B) पाकिस्तान 

चौथे ब्लाइंड T-20 वर्ल्ड कप (Blind T20 World Cup) का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा। वहीं भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (CABI) ने 22 नवंबर से 3 दिसंबर तक पाकिस्तान के लाहौर और मुल्तान में होने वाले चौथे ब्लाइंड T-20 विश्व कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।

5. (C) न्‍यायमूर्ति सूर्यकांत 

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्‍यायमूर्ति सूर्यकांत को सर्वोच्‍च न्यायालय विधिक सेवा समिति का अध्‍यक्ष मनोनी‍त किया गया है। भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश संजीव खन्‍ना ने इस पद पर न्‍यायमूर्ति सूर्यकांत का मनोनयन किया है। 

6. (A) कौशिक मुखर्जी

मेजर जनरल कौशिक मुखर्जी ने 13 नवंबर को रणनीतिक ‘ऐस ऑफ स्पेड्स’ डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) के रूप में पदभार संभाला है। बता दें कि ‘ऐस ऑफ स्पेड्स’ को 25 इन्फैंट्री डिवीजन के रूप में भी जाना जाता है। इसका मुख्यालय राजौरी शहर में है।

7. (D) भुवनेश्वर

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय 14 और 15 नवंबर को भुवनेश्वर में ‘चिंतन शिविर’ आयोजित करेगा। इस कार्यक्रम में 2030 तक 500 गीगावाट के लक्ष्य को प्राप्त करने की रणनीतियों और 2047 तक 1800 गीगावाट के अगले लक्ष्य की ओर प्रगति पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – 14 नवंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 14 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz in Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*