Current Affairs Quiz In Hindi 13 अगस्त 2024 – ‘विश्व अंगदान दिवस’ आज 

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 13 August 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 13 अगस्त 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’, पीएम गतिशक्ति क्षमता निर्माण कार्यशाला, ‘मित्र शक्ति’ अभ्यास, NIRF रैंकिंग 2024, बिग क्रिकेट लीग और हॉकी इंडिया से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 13 अगस्त 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. भारत सरकार ने चंद्रयान-3 मिशन की उल्लेखनीय सफलता का उत्सव मनाने के लिए किस दिन को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ घोषित किया है?

(A) 17 अगस्त 
(B) 19 अगस्त 
(C) 23 अगस्त 
(D) 11 सितंबर 

2. पीएम गतिशक्ति क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(A) नई दिल्ली 
(B) नागपुर 
(C) अहमदाबाद
(D) तिरुवनंतपुरम

3. भारत-श्रीलंका संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति’ कहाँ शुरू हुआ है?

(A) मदुरु ओया
(B) जाफना
(C) कोच्चि  
(D) मदुरई

4. समग्र श्रेणी में उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए NIRF रैंकिंग 2024 में किसे शीर्ष स्थान मिला है?

(A) IIT दिल्ली
(B) भारतीय विज्ञान संस्‍थान, बेंगलुरु
(C) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय 
(D) IIT मद्रास 

5. बिग क्रिकेट लीग ने मैचों के प्रसारण के लिए किस चैनल के साथ दीर्घकालिक समझौता किया है?

(A) दूरदर्शन 
(B) प्रसार भारती
(C) डीडी किसान
(D) कलर्स टीवी

6. हॉकी इंडिया ने भारत की जूनियर पुरुष टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया है?

(A) अमित रोहिदास
(B) सुखजीत सिंह 
(C) पी.आर श्रीजेश
(D) हरमनप्रीत सिंह 

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (C) 23 अगस्त 

केंद्र सरकार ने चंद्रयान-3 मिशन की उल्लेखनीय सफलता का उत्सव मनाने के लिए 23 अगस्त को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ (National Space Day) घोषित किया है। इसी दिन विक्रम लैंडर की सुरक्षित और सॉफ्ट लैंडिंग हुई तथा प्रज्ञान रोवर को दक्षिणी ध्रुव के पास चंद्रमा की सतह पर तैनात किया गया था। 

2. (D) तिरुवनंतपुरम

पीएम गतिशक्ति क्षमता निर्माण कार्यशाला 13 अगस्त, 2024 को तिरुवनंतपुरम में आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना के 14 जिलों के साथ आयोजित किया जाएगा। 

3. (A) मदुरु ओया

भारत-श्रीलंका संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति’ का 10वां संस्करण 12 अगस्त को श्रीलंका के मदुरु ओया स्थित आर्मी ट्रेनिंग स्कूल में आरंभ हुआ है। बता दें कि यह अभ्यास 12 से 25 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जाएगा।

4. (D) IIT मद्रास 

समग्र श्रेणी में उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग रूपरेखा 2024 में ‘IIT मद्रास’ को शीर्ष स्थान मिला है। जबकि भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु दूसरे स्थान और IIT बॉम्बे तीसरे स्थान पर है।

5. (B) प्रसार भारती 

बिग क्रिकेट लीग ने मैचों के प्रसारण के लिए ‘प्रसार भारती’ (Prasar Bharati) के साथ दीर्घकालिक समझौता किया है। यह फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट प्रतियोगिता होगी, जिसका उद्घाटन इस वर्ष सितंबर में लखनऊ में होगा।

6. (C) पी.आर श्रीजेश 

हॉकी इंडिया ने ‘पीआर श्रीजेश’ (PR Sreejesh) को भारत की जूनियर पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

यह भी पढ़ें –  स्कूल असेंबली के लिए 13 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*