Current Affairs Quiz in Hindi: 03 सितंबर 2024 – ‘गगनचुम्बी इमारत दिवस’ आज 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 03 September 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 03 सितंबर 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में सशस्त्र बल महोत्सव 2024, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली, वैमानिकी गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय, विश्व बधिर शूटिंग चैंपियनशिप 2024, उत्तर प्रदेश सरकार और भारतीय नौसेना से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 03 सितंबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. तीन दिवसीय सशस्त्र बल महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है?

(A) लखनऊ 
(B) उज्जैन 
(C) पटना  
(D) आसनसोल

2. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली ने किस देश में अपना नया परिसर खोला है?

(A) ओमान
(B) कतर 
(C) अजरबैजान
(D) संयुक्त अरब अमीरात 

3. हाल ही में वैमानिकी गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है?

(A) 71वां  
(B) 73वां  
(C) 75वां  
(D) 77वां 

4. विश्व बधिर शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में किस भारतीय निशानेबाज ने दूसरी बार स्वर्ण पदक जीता है?

(A) रुबीना फ्रांसिस
(B) प्रीति पाल
(C) अनुया प्रसाद
(D) अंजलि श्रीवास्तव 

5. उत्तर प्रदेश सरकार किस विश्वविद्यालय में वैदिक- थ्री-डी संग्रहालय का निर्माण कराएगी?

(A) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(B) संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय
(C) इलाहाबाद विश्वविद्यालय 
(D) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय  

6. भारतीय नौसेना का पी-8 आई विमान किस देश में अभ्यास वरुण के 22वें संस्करण में भाग लेने के लिए पहुंचा है?

(A) इटली 
(B) जापान
(C) फ्रांस  
(D) अमेरिका 

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (A) लखनऊ 

उत्तर प्रदेश के लखनऊ छावनी के सूर्या खेत परिसर में 3 सितंबर से तीन दिवसीय आर्म्ड फोर्सेज फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में नागरिक तीनों सशस्त्र बलों के उपकरण जैसे टैंक, हेलीकॉप्टर और हथियार प्रणालियों सहित अत्याधुनिक हथियार देख पाएंगे। 

2. (D) संयुक्त अरब अमीरात 

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने 3 सितंबर को आधिकारिक तौर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली-अबू धाबी परिसर का उद्घाटन किया है। 

3. (A) 71वां

हाल ही में वैमानिकी गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (DGAQA) ने 31 अगस्त, 2024 को नई दिल्ली स्थित DRDO  भवन में अपना 71वां स्थापना दिवस मनाया है।

4. (C) अनुया प्रसाद

भारतीय निशानेबाज अनुया प्रसाद ने जर्मनी के हनोवर में दूसरी विश्व बधिर शूटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। बता दें कि उन्होंने यूक्रेन की सोफिया ओलेनिच को शून्य दशमलव एक प्वाइंट से हराया है। 

5. (B) संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय

उत्तर प्रदेश सरकार वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में एक वैदिक- थ्री-डी संग्रहालय का निर्माण कराएगी। यह संग्रहालय भारतीय ज्योतिष, खगोल विज्ञान और वैदिक साहित्य को समर्पित होगा। 

6. (C) फ्रांस  

भारतीय नौसेना का P-8I विमान फ्रांसीसी नौसेना के साथ अभ्यास वरुण के 22वें संस्करण में भाग लेने के लिए फ्रांस पहुंचा है। आपको बता दें कि भारत-फ्रांस के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास वरुण 2 से 4 सितंबर तक भूमध्य सागर में आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 03 सितंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*