ICSI CSEET 2023 : CS एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट स्थगित, अब 10 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

1 minute read

ICSI CSEET 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) के द्वारा आयोजित होने वाली CSEET परीक्षा (कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव) प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। CSEET 2023 Exam के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को बता दें की, वे CSEET की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा संबंधित जानकारी को चेक कर सकते हैं। 

बता दें कि ICSI की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, ICSI CSEET जुलाई, 2023 की परीक्षा 8 जुलाई, 2023 को आयोजित होने वाली थी। हालांकि, इस एग्जाम को स्थगित कर दिया गया है और नए नोटिस के मुताबिक अब यह परीक्षा 30 जुलाई, 2023 को आयोजित कराई जाएगी।

ऑनलाइन होगी CSEET 2023 एग्जाम

ऑनलाइन मोड रिमोट प्रॉक्टर्ड के माध्यम से सीएसईईटी जुलाई परीक्षा 2023 आयोजित करेगा। सभी पात्र अभ्यर्थी को परीक्षा से तीन दिन पहले लॉग-इन क्रेडेंशियल भेजे जाएंगे।

10 जुलाई तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

CSEET 2023 के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को अब 10 जुलाई की रात 11.59 बजे तक रजिस्ट्रेशन करने का मौका मिलेगा। इसके लिए उम्मीदवारों दिए गए डायरेक्ट ऑफिशियल वेबसाइट लिंक से आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम से पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जो अभ्यर्थी इस प्रवेश परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें CS एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में 16 अगस्त,2023 तक एडमिशन लेना होगा। एडमिशन लेने का बाद उम्मीदवार दिसंबर 2023 में कराई जाने वाली सिंगल मॉड्यूल एग्जाम में शामिल हो सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार दिए गए अधिकारी अधिसूचना को देख सकते हैं। 

ICSI CSEET Exam 2023 के बारे में आपको सारी जानकारी मिल गई होगी। अन्य भर्ती और परीक्षा पर नवीनतम अपडेट जानने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*