Cranfield University History : ‘एयरोनॉटिक्स’ कॉलेज के रूप में हुई थी स्थापना…ऐसा है क्रैनफील्ड विश्वविद्यालय का इतिहास

1 minute read
क्रैनफील्ड विश्वविद्यालय का इतिहास

क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी इंग्लैंड में है और यह एयरोस्पेस इंजीनियरिंग और ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध है। हर वर्ष लगभग 7,000 से अधिक छात्र क्रैनफील्ड में आवेदन करते हैं। क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी QS WUR रैंकिंग बाय सब्जेक्ट 2024 में 28वें स्थान पर है। वर्ष 1946 में इसकी स्थापना एयरोनॉटिक्स के कॉलेज के रूप में की गई थी और बाद में इसे क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी नाम दिया गया था। इस ब्लाॅग में प्रतिष्ठित क्रैनफील्ड विश्वविद्यालय का इतिहास (Cranfield University History in Hindi) और इससे जुड़े रोचक तथ्य दिए गए हैं।

वर्षक्रैनफील्ड विश्वविद्यालय का इतिहास
1946एयरोनॉटिक्स के कॉलेज के रूप में स्थापना 
1967 स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की स्थापना
1969क्रैनफील्ड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को राॅयल चार्टर द्वारा शामिल किया गया
1969पहले चांसलर हेरोल्ड रॉक्सबी कॉक्स बनाए गए
1970पहले वाइस चांसलर हेनरी चिल्वर बनाए गए
1984श्रीवेनहैम में रॉयल मिलिट्री कॉलेज ऑफ साइंस के साथ एक एकेडमिक पार्टनरशिप बनाई गई
1993 नाम बदलकर क्रैनफील्ड विश्वविद्यालय किया गया
2003क्रैनफील्ड पूरी तरह से पोस्टग्रेजुएशन यूनिवर्सिटी बनी गया और श्रीवेनहम साइट ने अपने अंतिम वर्ष के ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया।
This Blog Includes:
  1. हर वर्ष 5,000 से ज़्यादा पोस्टग्रेजुएशन स्टूडेंट्स पूरी करते हैं पढ़ाई
  2. कॉलेज ऑफ एयरोनाॅटिक्स के रूप में 1946 में हुई थी स्थापना
  3. 1963 में नेशनल कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग की स्थापना
  4. 1969 में राॅयल चार्टर में शामिल हुआ था क्रैनफील्ड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
  5. 1993 में नाम बदलकर हुआ था क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी
  6. क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी पार्क में स्थित हैं कई कंपनियां
  7. दुनिया भर में लगभग 1,500 संगठनों के साथ है जुड़ाव
  8. टेक्नोलाॅजी और मैनेजमेंट के लिए प्रसिद्ध है क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी
  9. क्रैनफील्ड विश्वविद्यालय : नोटेबल एलुमनाई
  10. क्रैनफील्ड विश्वविद्यालय से जुड़े रोचक तथ्य
  11. FAQs
  12. Cranfield University History : ‘एयरोनॉटिक्स’ कॉलेज के रूप में हुई थी स्थापना…ऐसा है क्रैनफील्ड विश्वविद्यालय का इतिहास
  13. University of Liverpool History : लिवरपूल विश्वविद्यालय का इतिहास
  14. Coventry University History – आधुनिक शिक्षा में अग्रणी कोवेंट्री विश्वविद्यालय का इतिहास 
  15. University of Bristol History : जानें ‘ग्लोबल रिसर्च’ में अग्रणी ब्रिस्टल विश्वविद्यालय का इतिहास 
  16. Cambridge University History – कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय का स्वर्णिम इतिहास
  17. Oxford University History – ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय का स्वर्णिम इतिहास
  18. Duniya ki Sabse Purani University: नालंदा के अलावा ये हैं दुनिया की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटीज
  19. London me MBA Kaise Kare: जानें योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स
  20. UCAS Kya Hai: जानिए आवेदन डेडलाइन, एडमिशन डेट
  21. UK में MPhil Kaise Karen: जानिए स्पेशलाइजेशन, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, स्कॉलरशिप्स

हर वर्ष 5,000 से ज़्यादा पोस्टग्रेजुएशन स्टूडेंट्स पूरी करते हैं पढ़ाई

रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रैनफील्ड में हर वर्ष 5,000 से ज़्यादा पोस्टग्रेजुएशन स्टूडेंट्स पढ़ाई पूरी करते हैं। यहां लगभग 1,500 एकेडमिक और सपोर्ट स्टाॅफ काम करते हैं। क्रैनफील्ड के सहायक कर्मचारी अंतरराष्ट्रीय छात्रों को वीज़ा और फाइनेंस पर सलाह दे सकते हैं, जबकि विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए एक प्री-सेशनल इंग्लिश प्रोग्राम भी चलाता है। क्रैनफील्ड को कई विशेषज्ञ कार्यक्रमों (specialist programmes) के लिए ब्रिटेन में नंबर एक विश्वविद्यालय माना जाता है।

कॉलेज ऑफ एयरोनाॅटिक्स के रूप में 1946 में हुई थी स्थापना

क्रैनफील्ड विश्वविद्यालय का अग्रदूत (Forerunner) कॉलेज ऑफ एयरोनाॅटिक्स था और इसकी स्थापना 1946 में हुई थी। यह बेडफोर्डशायर के क्रैनफील्ड में RAF स्टेशन पर स्थित था। 1946 में सिरिल क्लेवरडन कॉलेज ऑफ एयरोनाॅटिक्स में पहले लाइब्रेरियन थे और उन्होंने शानदार करियर बनाया। 

1950 और 1960 के दशक के दौरान, विमान अनुसंधान और डिजाइन के कई पहलुओं के विकास ने मैन्युफैक्चरिंग और मैनेजमेंट जैसे अन्य क्षेत्रों में काफी वृद्धि की।

1963 में नेशनल कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग की स्थापना

नेशनल कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, जिसकी स्थापना 1963 में सिलसो, बेडफोर्डशायर में हुई थी। 1984 में श्रीवेनहैम में रॉयल मिलिट्री कॉलेज ऑफ साइंस (RMCS) के साथ एक एकेडमिक पार्टनरशिप की गई है।

RMCS का जुड़ाव 1772 से देखा जा सकता है लेकिन अब यूनाइटेड किंगडम की रक्षा अकादमी का एक हिस्सा है और 2009 से इसे क्रैनफील्ड डिफेंस एंड सिक्योरिटी के रूप में जाना जाता है। 

यह भी पढ़ें- क्रैनफील्ड विश्वविद्यालय को क्यों चुनें?

1969 में राॅयल चार्टर में शामिल हुआ था क्रैनफील्ड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

1967 में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की स्थापना की गई थी। 1968 में प्रोफेसर जॉन फील्डिंग पहली बार एयरक्राफ्ट व्हीकल डिज़ाइन कोर्स के छात्र के रूप में क्रैनफ़ील्ड में शामिल हुए थे। क्रैनफील्ड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को 1969 में राॅयल चार्टर द्वारा शामिल किया गया था, जिससे संस्थान को अपनी डिग्री देने की शक्तियां मिल गईं।

1993 में नाम बदलकर हुआ था क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी

1993 में संस्था के राॅयल चार्टर में संशोधन करके इसका नाम बदलकर क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी कर दिया गया। एक दशक बाद 2003 में क्रैनफील्ड पूरी तरह से पोस्टग्रेजुएशन विश्वविद्यालय बन गया। 2007 में यूनिवर्सिटी का पहला अंतरराष्ट्रीय परिसर प्रिंस एडवर्ड, ड्यूक ऑफ केंट द्वारा खोला गया, जो एडिलेड में टॉरेंस बिल्डिंग में कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी के बगल में स्थित है। 

क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी पार्क में स्थित हैं कई कंपनियां

क्रैनफील्ड कैंपस मध्य लंदन से लगभग 50 मील (80 किमी) उत्तर में और क्रैनफील्ड गांव बेडफोर्डशायर से सटा हुआ है। निकटतम बड़े शहर मिल्टन कीन्स और बेडफोर्ड हैं। क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी पार्क में कई कंपनियां स्थित हैं, जिनमें बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से लेकर छोटी स्टार्ट-अप शामिल हैं।

दुनिया भर में लगभग 1,500 संगठनों के साथ है जुड़ाव

क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी के दुनिया भर में लगभग 1,500 संगठनों के साथ लाभकारी संबंध (beneficial relationships) हैं, जिनमें छोटे बहुराष्ट्रीय समूह; ब्रिटिश और अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, नाॅन गवर्मेंटल ऑर्गनाइजेशन और कई गवर्मेंट शामिल हैं।

टेक्नोलाॅजी और मैनेजमेंट के लिए प्रसिद्ध है क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी

क्रैनफील्ड यूनाइटेड किंगडम की प्रमुख यूनिवर्सिटी में से एक है। यह एक पोस्टग्रेजुएशन विश्वविद्यालय है जो टेक्नोलाॅजी और मैनेजमेंट के लिए जाना जाता है। क्रैनफील्ड को सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (सीडब्ल्यूयूआर) 2023 द्वारा रोजगार योग्यता के लिए यूके में 8वें स्थान के रूप में मान्यता दी गई। 

यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग, विज्ञान और टेक्नोलाॅजी कोर्सेज के लिए 67.9 प्रतिशत की स्वीकृति दर है। इसका मतलब है कि आवेदन करने वाले प्रत्येक 100 छात्रों में से लगभग 68 छात्रों की एप्लीकेशन स्वीकार की जाती है। आपको बता दें कि हाल ही में हुए रिसर्च एक्सीलेंस फ्रेमवर्क के रिजल्ट क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी की एक्सिलेंस दिखाते हैं जिनमें 88 प्रतिशत रिसर्च को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर माना गया है। 

क्रैनफील्ड विश्वविद्यालय : नोटेबल एलुमनाई

सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 के अनुसार क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी दुनिया की टाॅप-1 प्रतिशत संस्थाओं में उन पूर्व छात्रों में शामिल है जो दुनिया की शीर्ष कंपनियों में सीईओ पद पर हैं। यहां हम कुछ क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी में कई नोटेबल एलुमनाई के बारे में बता रहे हैं-

वॉरेन ईस्टपूर्व सीईओ, रोल्स रॉयस होल्डिंग्स
विनी ब्यानयिमायूएनएड्स के कार्यकारी निदेशक
एंडी बॉन्डपूर्व सीईओ, असदा
एंडी पामरपूर्व सीईओ, एस्टन मार्टिन
सारा विलिंगमउद्यमी और ड्रैगन्स डेन श्रृंखला की पूर्व ड्रैगन
एंटनी जेनकिंस पूर्व समूह मुख्य कार्यकारी, बार्कलेज
नादेर अल-दहाबीजॉर्डन के पूर्व प्रधानमंत्री
अकिनवुनमी अम्बोडे पूर्व राज्यपाल लागोस राज्य, नाइजीरिया।

क्रैनफील्ड विश्वविद्यालय से जुड़े रोचक तथ्य

क्रैनफील्ड विश्वविद्यालय का इतिहास (Cranfield University History in Hindi) जितना जानकारीपूर्ण था, उतने ही रोचक हैं इस यूनिवर्सिटी से जुड़े तथ्य हैं जो यहां दिए गए हैंः

  • क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी में फैकल्टी-टू-स्टूडेंट अनुपात, जो 8:1 है, यूनाइटेड किंगडम में सबसे अच्छा है। 
  • क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी में पेश किए जाने वाले प्रोग्राम इंडस्ट्री की आवश्यकताओं के अनुरूप हैं।
  • इनोवेशन के लिए एक केंद्र, क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी पार्क 50 से अधिक व्यवसायों का घर है और विश्वविद्यालय परिसर के बगल में स्थित है। 
  • क्रैनफील्ड में छात्रों को जो मार्गदर्शन दिया जाता है, वह उन्हें सबसे अच्छा करियर विकल्प चुनने में सहायता करता है।
  • क्रैनफील्ड एक ट्रिपल-मान्यता प्राप्त प्रबंधन विद्यालय है। वे AMBA, EQUIS और AACSB इंटरनेशनल द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।
  • क्रैनफील्ड के पास भारत, चीन, रूस, स्विटजरलैंड और ब्राजील सहित दुनिया भर में स्ट्रांग इंटरनेशनल एलुमनाई कम्युनिटीज हैं।
  • यूनिवर्सिटी के 88 प्रतिशत रिसर्च को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट माना गया है।
  • क्रैनफील्ड में 48 प्रतिशत स्टूडेंट्स और लर्नर30 वर्ष से अधिक उम्र के हैं।
  • 44 प्रतिशत छात्र पार्ट टाइम स्टडी करते हैं।

संबंधित ब्लाॅग्स

History of Harvard UniversityOxford University History
University of Bristol History Cambridge University History

FAQs

क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन की स्वीकृति दर कितनी है?

क्रैनफील्ड विश्वविद्यालय की स्वीकृति दर 68 प्रतिशत है। 

क्रैनफील्ड विश्वविद्यालय में आवेदन शुल्क क्या हैं?

क्रैनफील्ड विश्वविद्यालय में आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाता है। 

क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना कितना कठिन है?

अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स के लिए क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी की स्वीकृति दर 68 प्रतिशत है, इसलिए प्रवेश पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको क्रैनफील्ड विश्वविद्यालय का इतिहास (Cranfield University History in Hindi) की पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य स्टडी अब्रॉड से संबंधित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*