CMLT course details in Hindi क्या है और कैसे करें?

1 minute read
CMLT course details in Hindi

अगर आपको साइंस में दिलचस्पी है और आप मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो CMLT कोर्स आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। CMLT कोर्स एक बहुत ही अच्छा कोर्स है जिसे करने के बाद आप अच्छी सैलरी और सम्मानजनक नौकरी पा सकते हैं। इस ब्लॉग में CMLT course details in Hindi के बारे में सारी बातें विस्तार से बताई गईं हैं। सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए CMLT course details in Hindi इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें। 

कोर्स CMLT
फुल फॉर्म Certificate in Medical Laboratory Technology
कोर्स का प्रकार सर्टिफिकेट कोर्स 
कोर्स की अवधि 1 वर्ष 
फील्ड मेडिकल 

CMLT कोर्स क्या है?

CMLT course details in Hindi एक सर्टिफिकेट कोर्स है जो दसवीं के बाद भी किया जा सकता है। इसकी फुल फॉर्म Certificate in Medical Laboratory Technology होती है। इस कोर्स को करने के बाद कोई भी मेडिकल लैब टेकनीशियन बन सकता है। 

CMLT कोर्स क्यों करें?

अगर आपकी दिलचस्पी मेडिकल फील्ड में है लेकिन आपके अंदर डॉक्टर बनने की सामर्थ्य नहीं है तो आप CMLT का कोर्स करके अपना मेडिकल फील्ड में जाने का सपना पूरा कर सकते हैं। अगर आप कोई ऐसा कोर्स तलाश रहे हैं जिसे आप दसवीं के बाद कर सकें और आपको एक सामान्य सैलरी वाली जॉब मिल जाए तो CMLT कोर्स से अच्छा विकल्प कोई और नहीं हो सकता है।

CMLT कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स

CMLT course details in Hindi करने के लिए निम्नलिखित स्किल्स आवश्यक हैं : 

  • बायोलॉजी की अच्छी जानकारी 
  • मेडिकल फील्ड की अच्छी जानकारी 
  • केमिस्ट्री की अच्छी जानकारी 
  • प्रॉबलम सॉलविंग स्किल 
  • कम्युनिकेशन स्किल 

CMLT कोर्स के लिए भारत की प्रमुख यूनिवर्सिटी

CMLT course details in Hindi कराने वाली भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ ये हैं : 

  • खाटू श्याम इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली
  • अटल बिहारी बाजपेयी पैरा मेडिकल एंड हेल्थ साइंस, उत्तर प्रदेश
  • विंन सॉफ्ट टेक्नोलॉजी, राजस्थान
  • आईआईएमएल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उत्तर प्रदेश,
  • सेंचुरियन यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, ओडिशा

CMLT कोर्स के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस

CMLT कोर्स के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस इस प्रकार है : 

  • दसवीं की बोर्ड परीक्षा पास करें।  
  • CMLT प्रवेश परीक्षा की तैयारी करें। 
  • CMLT प्रवेश परीक्षा पास करें।  
  • मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद कॉलेज में CMLT कोर्स में एडमिशन लें।  

CMLT कोर्स के लिए ज़रूरी योग्यता 

CMLT कोर्स के लिए ये योगयता  ज़रूरी हैं : 

  • CMLT कोर्स करने के लिए कम से कम दसवीं पास करना ज़रूरी होता है। 
  • दसवीं में कम से कम 45% मार्क्स के साथ पास होना ज़रूरी है। 
  • स्टूडेंट को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना ज़रूरी है।  

CMLT कोर्स के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

CMLT का कोर्स करने के लिए निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स ज़रूरी होते हैं : 

  • दसवीं का सर्टिफिकेट
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट 
  • एक राष्ट्रीय पहचान पत्र 

प्रवेश परीक्षाएं

CMLT कोर्स के लिए अलग अलग यूनिवर्सिटीज़ अपने अपने हिसाब से प्रवेश परीक्षाएँ लेते हैं। 

बेस्ट बुक्स

CMLT course details in Hindi के लिए बेस्ट बुक्स ये हैं : 

किताब का नाम लेखक/ प्रकाशक यहाँ से खरीदें 
Laboratory Manual Science CBSE Class IXth
Arihant Expertsयहाँ से खरीदें 
Comprehensive Laboratory Manual in Biology for Class 12 JP Sharma यहाँ से खरीदें 
CBSE Laboratory Manual Chemistry Class XIIArihant Experts यहाँ से खरीदें 
Oswaal NEET UG Mock Test, 15 Sample Question Papers Physics, Chemistry, Biology Book (For 2021 Exam)Oswaal Editorial Board यहाँ से खरीदें 
Handbook of BiologyArihant Expertsयहाँ से खरीदें 

करियर स्कोप

CMLT कोर्स करने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्रों में नौकरी करने जा सकते हैं : 

  • मेडिकल कॉलेज 
  • सरकारी हॉस्पिटल 
  • प्राइवेट हॉस्पिटल 
  • फार्मेसी 
  • नर्सिंग होम 
  • रिसर्च लैब 

जॉब प्रोफाइल्स

CMLT कोर्स करने के बाद आप निम्नलिखित प्रोफाइल्स में काम कर सकते हैं : 

  • लैब टेकनीशियन 
  • मेडिकल रिकॉर्ड टेकनीशियन 
  • मेडिकल लैब टेकनिशियन 
  • माइक्रोबायोलॉजी लैब टेकनीशियन 
  • रिसर्च असिस्टेंट 
  • रिसर्च एसोसिएट  

सैलरी 

CMLT का कोर्स करने के बाद आपको शुरुआत में 20,000 से 35,000 के बीच जॉब मिल सकती है जो कुछ अनुभव के बाद बढ़ जाएगी। 

FAQs

CMLT कोर्स करने के बाद न्यूनतम सैलरी कितनी होती है? 

CMLT का कोर्स करने के बाद न्यूनतम सैलरी 20,000 होती है। 

CMLT का कोर्स करने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

CMLT का कोर्स करने के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास होती है।

क्या CMLT के लिए प्रवेश परीक्षा होती है? 

CMLT कोर्स के लिए कुछ यूनिवर्सिटी अपने अपने हिसाब से प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराती हैं। 

क्या CMLT एक सर्टिफिकेट कोर्स है? 

हाँ, CMLT एक सर्टिफिकेट कोर्स है। 

CMLT कोर्स कितने वर्ष का होता है? 

CMLT कोर्स एक वर्ष का होता है। 

उम्मीद है इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद CMLT course details in Hindi के बारे में आपको काफी जानकारी प्राप्त हुई होगी। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना न भूलें। ऐसे ही अन्य  ब्लॉग पढ़ने के लिए जुड़े रहें  Leverage Edu के साथ 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*