CLAT 2024: लॉ एडमिशंस के लिए कल आएगा रिजल्ट, consortiumofnlus.ac.in पर कर सकते हैं चेक

1 minute read
CLAT 2024 Result kal aega

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU) अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट लॉ एडमिशन के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के रिजल्ट कल यानि 10 दिसंबर 2023 को डिक्लेअर करेगा। कैंडिडेट्स जिन्होंने CLAT UG, PG एग्जाम दिया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

CLAT UG, PG काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद घोषित किया जाएगा। एडमिशन के लिए CLAT काउंसलिंग 2023 रजिस्ट्रेशन 12 दिसंबर 2023 से शुरू होगा। फीस 22 दिसंबर 2023 तक भरी जा सकती है।

समान मार्क्स लाने पर ऐसे होगा निर्णय

यदि दो कैंडिडेट्स ने CLAT 2024 में समान अंक प्राप्त किए हैं, तो यूनियन एक टाई-ब्रेकिंग रूल का पालन करेगा। मानदंड के अनुसार, लीगल क्वालिफिकेशन सेक्शन में हाई मार्क्स पहले माने जाएंगे। यदि टाई से भी निर्णय नहीं निकलता, तो अधिक उम्र वाले कैंडिडेट पर विचार किया जाएगा और तीसरे रूल में टाई तोड़ने के लिए कम्पूटराइज़्ड लॉटरी निकाली जाएगी।

इतनी रहेगी काउंसलिंग एप्लिकेशन फीस

जनरल क्लास के कैंडिडेट्स को CLAT काउंसलिंग एप्लिकेशन फीस के लिए INR 30,000 और SC, ST, OBC कैंडिडेट्स को INR 20,000 का भुगतान करना होगा। उन्हें आर्डर ऑफ प्रेसडेंस में अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज भी प्रस्तुत करने होंगे।

CLAT 2024 के लिए एक्सपेक्टेड कट-ऑफ

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीजएक्सपेक्टेड कट-ऑफ
National Law School of India University (NLSIU) Bengaluru90+
National Academy of Legal Studies and Research (NALSAR) Hyderabad90+
West Bengal National University of Juridical Sciences is a National Law University (WBNUJS)90+
NLU Jodhpur84+
NLU Bhopal84+
Gujarat National Law University Gandhinagar84+
Maharashtra National Law University (MNLU) Mumbai82+
Dr Ram Manohar Lohiya National Law University Lucknow (RMLNLU) Lucknow75+
Hidayatullah National Law University Raipur75+
NLU Odisha72+

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको CLAT 2024 के बारे में जरूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*