CDS in Hindi: जानिए क्या होता है कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस क्या होता है? 

1 minute read
CDS in Hindi

इंडियन आर्मी जॉइन करना हर देशभक्त नौजवान का सपना होता है। हर वह युवा जिसमें देशभक्ति की भावना भरी होती है वह भारतीय सेना का भाग ज़रूर बनना चाहता है। भारतीय सेना में आपको अच्छी नौकरी और सुविधाओं के साथ साथ अपनी पर्सनेलिटी बनाने और एडवेंचर करने का भी खूब मौका मिलता है। भारतीय सेना में अगर आप ऑफिसर बन जाते हैं फिर तो बात ही क्या है। भारतीय सेना के अधिकारी का रुतबा देखते ही बनता है। इस पद को अच्छी वेतन, सभी सुविधाओं के साथ साथ बहुत अधिक सम्मान भी मिलता है। भारतीय सेना में 12वीं के बाद अधिकारी के पद को प्राप्त करने के दो तरीके होते है: NDA के द्वारा और CDS के द्वारा। इस ब्लॉग में CDS in Hindi के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है।   

CDS क्या है?

CDS एक प्रतियोगी परीक्षा है जो भारतीय सशस्त्र सेना, नौसेना और वायुसेना में अधिकारी के पदों के लिए चयन करती है। CDS परीक्षा भारतीय रक्षा अकादमी (Indian Military Academy – IMA), भारतीय नौसेना अकादमी (Indian Naval Academy – INA), भारतीय वायुसेना अकादमी (Indian Air Force Academy – IAF) और अफसर प्रशिक्षण विभाग (Officers’ Training Academy – OTA) में अधिकारी नियुक्ति के लिए योग्यता का मानदंड है।

CDS in Hindi परीक्षा दो चरणों में होती है – प्रथम चरण है लिखित परीक्षा और दूसरा चरण है इंटरव्यू। इस परीक्षा का उद्देश्य युवा उम्मीदवारों को शौर्य, नैतिकता, और देश सेवा के लिए उन्नत अधिकारी के रूप में चयन करना है। पात्रता मानदंड, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और उम्मीदवारों के शारीरिक मानकों के बारे में अधिसूचना पर निर्भर करता है।

CDS परीक्षा के सफल उम्मीदवारों को उच्चतर माध्यमिक अधिकारी (Commissioned Officer) के पद के लिए चयन किया जाता है और उन्हें रक्षा सेवा में अधिकारी के रूप में नियुक्ति मिलती है।  

CDS की फुल फाॅर्म क्या है?

CDS की फुल फॉर्म कम्बाइंड डिफेन्स सर्विसेस होती है।  

CDS 2023 का एग्जाम कब होना है?

UPSC के द्वारा CDS के एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।  CDS के एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए आख़िरी तारीख 6.6.2023 है।  कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर CDS के लिए अप्लाई कर सकते हैं।  CDS का एग्जाम 3.9.2023 को आयोजित किया जाएगा।  

कौन कंडक्ट कराता है CDS?

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) प्रतिवर्ष साल में दो बार सीडीएस परीक्षा का आयोजन करता है। 

CDS द्वारा किन विभागों में जाॅब्स मिलती हैं?

CDS क्वालीफाई करने के बाद निम्नलिखत विभागों में नियुक्ति मिलती है : 

  1. भारतीय सेना (Indian Army): सशस्त्र बलों के भूमिगत युद्ध, आर्मोर्ड युद्ध, इंजीनियर, आर्टिलरी, इंटेलिजेंस, और अन्य विभिन्न शाखाओं में उपयुक्त पदों पर नियुक्ति।
  2. भारतीय नौसेना (Indian Navy): नौसेना अधिकारी के पद, जहां उम्मीदवार समुद्री युद्ध, नौसेना अविकास, तकनीकी, नौसेना विमानन, नौसेना अविकास, और अन्य क्षेत्रों में सेवा कर सकते हैं।
  3. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force): वायुसेना अधिकारी के पद, जहां उम्मीदवार वायुयान युद्ध, नाविक विमान, ग्लाइडर पायलट, हेलीकॉप्टर पायलट, नैविगेशन, लड़ाकू नियंत्रण, और अन्य क्षेत्रों में सेवा कर सकते हैं।

CDS का एग्जाम पैटर्न क्या है?

CDS in Hindi परीक्षा का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है : 

  • सीडीएस का एग्जाम देने के लिए तीन पेपर देने होते हैं, जिनमें सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी और मैथ शामिल है। हर पेपर 100-100 अंक का होता है और सभी पेपर के लिए समय मिलता है दो-दो घंटे का। IMA, INA और AFA में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा में सभी तीन पेपर जबकि OTA में प्रवेश के लिए केवल दो पेपर देने होते हैं।  
  • OTA में जाने के लिए मैथ्स का एग्जाम नहीं देना पड़ता है। इसमें सिर्फ सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी का पेपर होता है। 
  • सीडीएस का पेपर ऑब्जेक्टिव होता है। गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग भी है।
  • लिखित परीक्षा तीन चरणों में होती है। पहला पेपर इंग्लिश दूसरा सामान्य ज्ञान और तीसरा होता है गणित।
  • तीनों पेपर 100-100 नंबर यानी कुल तीन सौ अंक का पेपर होता है।
  • लिखित परीक्षा को क्वालीफाई कर लेने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।  
  • परीक्षा में सफल होने के बाद कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग के लिए इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून, एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद, एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद और नेवल अकादमी गोवा भेजा जाता है, जहां उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है।

CDS के लिए आवेदन कैसे करें?

यहाँ UPSC के लिए आवेदन करने के लिए स्टेप्स दिए जा रहे हैं : 

  • स्टेप 1 : ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।  
  • स्टेप 2 : अब न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।  
  • स्टेप 3 : मांगी गई जानकारी को भरें। 
  • स्टेप 4 : अपने एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्स और फोटो अपलोड करें।  
  • स्टेप 5 : अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • स्टेप 6 : अंत में UPSC CDS परीक्षा 2023 के आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें।

CDS के लिए योग्यता क्या है?

CDS के लिए योग्यता इस प्रकार है :

  • इंडियन मिलिट्री एकेडमी के एग्जाम में शामिल होने के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है।
  • नेवी के लिए इंजीनियरिंग में बैचलर डीग्री जरूरी है।
  • एयरफोर्स एकेडमी की परीक्षा के लिए ग्रेजुएट होने के साथ 12वीं में मैथ और फिजिक्स सब्जेक्ट होना कंपल्सरी है।
  • भारतीय सैन्य अकादमी के लिए उम्र 19 से 23 साल होनी चाहिए, साथ ही कैंडिडेट्स अविवाहित हो।
  • भारतीय नौसेना अकादमी के लिए उम्र 19 से 23 होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स अविवाहित हो।
  • वायु सेना अकादमी के लिए उम्र 20 से 24 होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार अविवाहित हो।
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के लिए उम्र 19 से 24 साल होनी चाहिए। इसके लिए अविवाहित, विवाहित सभी अप्लाई कर सकते हैं।

CDS की तैयारी कैसे करें?

यहाँ CDS की तैयारी करने के लिए कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं : 

  • सिलेबस को जानें : सबसे पहले तो आप CDS के सिलेबस के बारे में अच्छी तरह से जानकारी जुटाएं और उसे अच्छी तरह से समझ लें।  
  • पिछले साल के क्वेश्चन पेपर्स सॉल्व करें : आप CDS के पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर्स सॉल्व करें।  इससे आपको असली एग्जाम का आइडिया मिलेगा और आपकी प्रैक्टिस होगी।  
  • मॉक टेस्ट पेपर्स सॉल्व करें : आप मॉक टेस्ट पेपर्स सॉल्व करें।  इससे अभ्यास के साथ साथ आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।  

CDS की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स 

CDS in Hindi परीक्षा की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स नीचे दी गई है:

किताब लेखक/ प्रकाशक 
Pathfinder CDS Examination Arihant Experts
CDS: Combined Defence Services ExaminationRP Verma 
Mathematics for CDS Entrance ExaminationR.S. Aggarwal
English for CDS ExaminationDr. B.B. Jain
General Knowledge for CDS ExaminationDisha Experts

CDS क्लियर करने के बाद के स्टेप्स

यहाँ CDS क्लियर करने के बाद के स्टेप्स के बारे में बताया जा रहा है : 

  • सीडीएस लिखित परीक्षा पास करने के बाद, अगला चरण एसएसबी होता है, जो एक या दो महीने के बाद आयोजित किया जाता है (जिस अकादमी के लिए आप आवेदन कर रहे हैं उसके आधार पर)।
  • एसएसबी पांच दिन की प्रक्रिया है (वायु सेना के लिए छह दिन क्योंकि वे पीएबीटी का संचालन करते हैं) जिसमें वे यह निर्धारित करेंगे कि क्या आप बलों के लिए उपयुक्त हैं, यानी आपके पास अधिकारी जैसे गुण हैं या नहीं।
  • एसएसबी बोर्ड द्वारा आपकी सिफारिश किए जाने के बाद, अगला कदम चिकित्सा है, जो सेना के डॉक्टरों द्वारा सेना के अस्पताल में किया जाता है।
  • अस्पताल के मेडिकल बोर्ड द्वारा आपको चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित करने के बाद, आपको अपने लिखित और एसएसबी कुल अंकों के आधार पर एक ऑल-इन-मेरिट सूची में उत्तीर्ण होना होगा।
  • यदि आपका नाम मेरिट सूची में आता है, तो आपको ज्वाइनिंग निर्देश दिए जाएंगे और साथ ही आवश्यक दस्तावेजों के साथ एक विशिष्ट तिथि पर लागू अकादमी को रिपोर्ट करने के लिए कहा जाएगा।
  • फिर आप एक कठोर प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजरेंगे और अपनी ट्रेनिंग पूरी करेंगे।

CDS करने के बाद पदों के नाम

CDS in Hindi परीक्षा में सफल होने के बाद, आपको विभिन्न पदों पर नियुक्ति मिलती है, जो आपकी योग्यता, चयन विधि, और परीक्षा में स्थानांतरण के आधार पर निर्धारित होती है। निम्नलिखित पदों में से कुछ महत्वपूर्ण पद हैं:

  1. भारतीय सेना (Indian Army):
    • लिएफ्टिनेंट (Lieutenant)
    • कैप्टन (Captain)
    • मेजर (Major)
    • लेफ्टिनेंट कर्नल (Lieutenant Colonel)
    • कर्नल (Colonel)
    • ब्रिगेडियर (Brigadier)
  2. भारतीय नौसेना (Indian Navy):
    • सब लिएफ्टिनेंट (Sub Lieutenant)
    • लिएफ्टिनेंट (Lieutenant)
    • लिएफ्टिनेंट कमांडर (Lieutenant Commander)
    • कमांडर (Commander)
    • कैप्टन (Captain)
    • कॉमोडोर (Commodore)
  3. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force):
    • फ्लाइट लेफ्टिनेंट (Flight Lieutenant)
    • स्क्वाड्रन लीडर (Squadron Leader)
    • विंग कमांडर (Wing Commander)
    • ग्रुप कैप्टन (Group Captain)
    • एयर कमोडोर (Air Commodore)
    • एयर वाइस मार्शल (Air Vice Marshal)

FAQs

1 साल में कितनी बार आयोजित किया जाता है CDS? 

CDS की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है।

क्या लड़कियां CDS परीक्षा दे सकती हैं?

हां लड़कियां संयुक्त रक्षा सेवा के लिए आवेदन कर सकती हैं और CDS परीक्षा दे सकती हैं। CDS परीक्षा महिला उम्मीदवारों को OTA उम्मीदवारों के रूप में चयनित करने की अनुमति देती है। इन महिला उम्मीदवारों को बाद में एक शॉर्ट सर्विस कमीशन में कमीशन किया जाएगा।

क्या CDS, NDA से आसान है?

हां CDS लिखित परीक्षा NDA परीक्षा की तुलना में आसान है क्योंकि NDA में उच्च स्तर का गणित का सिलेबस है जबकि CDS में केवल प्रारंभिक स्तर का गणित का सिलेबस शामिल है। हालांकि एसएसबी साक्षात्कार एनडीए परीक्षा की तुलना में CDS परीक्षा के लिए कठिन है।

उम्मीद है आपको CDS in Hindi पर आधारित यह ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य ज्ञानवर्धक ब्लॉग्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*