CDS 2 2024 Exam Date: 4 जून तक करें रजिस्ट्रेशन, 1 सितंबर को होगा एग्जाम

1 minute read
CDS 2 2024 Exam Date

CDS 2 2024 Exam Date जारी कर दी गई है। यह एग्जाम 1 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम के एडमिट कार्ड के बारे में अभी जानकारी साझा नहीं की गई है। CDS 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 जून तक जारी रहेगी जो 15 मई से शुरू हुई है। इस एग्जाम के रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट उल्लेख नहीं किया गया है। CDS की फुलफॉर्म कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज होती है। यह एग्जाम यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा आयोजित किया जाता है।

CDS 2 2024 Exam Date

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा जारी कर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण डेट्सइवेंट्स
15 मई 2024CDS 2 नोटिफिकेशन
15 मई से 4 जून 2024CDS 2 एप्लिकेशन
एग्जाम से एक सप्ताह पहलेCDS 2 एडमिट कार्ड
1 सितंबर 2024CDS 2 2024 Exam Date
सितंबर 2024CDS 2 रिजल्ट

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (23 May) : स्कूल असेंबली के लिए 23 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

CDS 2 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

CDS 2 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें-

  • ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर न्यू रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
  • अब अपनी आवश्यक डिटेल्स जैसे- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, मेल आईडी भरें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरें।
  • अब सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या मेल आईडी पर आएगा।
  • अब दोबारा लॉगिन करें और पासवर्ड रिसेट करें।
  • इसके बाद नए पासवर्ड के साथ दोबारा लॉगिन करें और CDS एप्लिकेशन फॉर्म पर जाएं।
  • अब एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।

CDS 2 के लिए एप्लिकेशन फीस

CDS 2 के लिए एप्लिकेशन फीस नीचे दी गई है-

  • एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माद्यम से भरी जा सकती है।
  • जनरल और OBC मेल कैंडिडेट्स के लिए INR 200 निर्धारित की गई है।
  • SC और ST कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की फीस नहीं भरनी है।

CDS 2 में वैकेंसीज

CDS 2 में कुल 459 पदों पर भर्ती की जाएगी, जो इस प्रकार हैं:

अकादमी का नामवैकेंसीज
Indian Military Academy, Dehradun100
Indian Naval Academy, Ezhimala32
Air Force Academy, Hyderabad32
Officers’ Training Academy, Chennai (Madras) SSC Men276
Officers Training Academy, Chennai SSC Women19
टोटल पोस्ट्स459

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (22 May) : स्कूल असेंबली के लिए 22 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

CDS 2 का एग्जाम पैटर्न

CDS 2 का एग्जाम पैटर्न इंडियन मिलिट्री अकादमी, इंडियन नवल अकादमी और एयर फाॅर्स अकादमी के लिए इस प्रकार है:

सब्जेक्ट्सड्यूरेशनमैक्सिमम मार्क्स
इंग्लिश2 घंटे100
जनरल नॉलेज2 घंटे100
मैथेमैटिक्स2 घंटे100
SSB टेस्ट/इंटरव्यू5 दिन300

उम्मीद है कि CDS 2 2024 Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*