सीए और सीएस में अंतर

1 minute read
CA Aur CS Me Antar

 

मोहिना: अरे अमित, क्या आप इस महीने के एकाउंट्स को शेयर कर सकते हैं, मेरी अगले 30 मिनट में बोर्ड के मेंबर्स के साथ बैठक है। हम चर्चा करेंगे कि हम किन क्षेत्रों में अपनी कॉस्ट कटिंग कर सकते हैं। 
अमित : ज़रूर, मैंने डाटा का ऑडिट किया और मेरा एनालिसिस दिखा रहा है कि हमने इस साल 30% टैक्स बचाया है।
यहां, मोहिना एक कंपनी सेक्रेटरी (CS) है, जिसे कंपनी को विभिन्न मोर्चों पर सलाह देनी होती है और वह अमित से पूछ रही है, जो एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) है, कंपनी के बजट और वित्त के बारे में। ऊपर हुई कन्वर्सेशन से आपको CA और CS के कार्यों के बारे में पता चल गया होगा। इस ब्लॉग में आगे जानते हैं कि क्या है CA Aur CS Me Antar।

चार्टर्ड एकाउंटेंसी क्या है?

चार्टर्ड एकाउंटेंसी एक इंटरनेशनल करियर क्षेत्र है जो इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया (ICAI) द्वारा मान्यता प्राप्त है। कोर्स ऑडिट, एकाउंटिंग और फाइनेंसियल मैनेजमेंट टेक्निक्स और स्किल प्रदान करता है जो बिज़नेस और फाइनेंस सेक्टर में काम करने के इच्छुक लोगों के लिए करियर के अवसर खोलते हैं। एक चार्टर्ड एकाउंटेंट एक प्रोफेशनल हैं जो रिस्क मैनेजमेंट आस्पेक्ट का एनालिसिस करते हैं, एकाउंट्स को मेन्टेन करते हैं और साथ ही भविष्य के लिए फाइनेंसियल एडवाइज भी प्रदान करते हैं।

कंपनी सेक्रेटरी क्या होता है?

कंपनी सेक्रेटरी एक कंपनी के मुख्य आस्पेक्ट्स में से एक होते हैं। टैक्स के मैनेजमेंट के अलावा, एक CS यह भी सुनिश्चित करता है कि आर्गेनाइजेशन लॉ, वैधानिक और नॉन-वैधानिक कार्यों का अच्छे से रखरखाव करते हैं। ICSI उन लोगों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्रदान करता हैं, जो बिज़नेस फर्म्स के फाइनेंसियल और लीगल आस्पेक्ट्स में अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हैं। कोर्स लीगल आस्पेक्ट्स को संभालने और कंपनी की ब्रांड इमेज के मैनेजमेंट का ज्ञान प्रदान करता है। एक कंपनी सेक्रेटरी, कंपनी के टैक्स रिटर्न्स को पूरा करने, रिकॉर्ड रखने, बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स और एडवाइजरी बोर्ड ऑफ़ मेंबर्स और सभी कानूनी और वैधानिक रूल्स को सुनिश्चित करते हैं।

यह भी पढ़ें : कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए 15 हाई सैलरी जॉब

CA और CS में अंतर 

CA aur CS me antar नीचे टेबल में बताए गए हैं-

स्तर CACS
कंडक्शन बॉडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया [ICAI] इसकी मुख गवर्निंग बॉडी है।
इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (ICAI)
इसे किसे चुनना चाहिए?एक मजबूत मैथेमेटिक्स और लॉजिकल रीजनिंग के बैकग्राउंड के कैंडिडेट्स इसे चुन सकते हैं।
सिद्धांत और कानून के प्रति झुकाव वाले उम्मीदवार
स्टेज फाउंडेशन, इंटरमीडिएट एंड फाइनल कोर्स। 
नोट: कोई भी सीधे इंटरमीडिएट में प्रवेश पा सकता है।
फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव एंड प्रोफेशनल प्रोग्राम।
नोट: स्तरों की संख्या इसके आधार पर अलग हो सकती है।
अवधि 5 साल
2-3 साल
एंट्रेंस एग्ज़ाम Chartered Accountancy Common Proficiency TestCompany Secretary Executive Entrance Exam
योग्यता -जिन कैंडिडेट्स ने अपनी 12 वीं की परीक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है, वे CA फाउंडेशन 2021 एग्ज़ाम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
-जिन उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / मुक्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री या इसके समकक्ष में कुल 55% अंक हैं, उन्हें CA फाउंडेशन 2021 से छूट दी गई है।
-फाउंडेशन प्रोग्राम के लिए, (किसी भी स्ट्रीम से 10+2 पास या समकक्ष) -एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (फाइन आर्ट्स के अलावा किसी भी क्षेत्र से ग्रेजुएट्स), -प्रोफेशनल प्रोग्राम (एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम)
जॉब प्रोफाइल -ऑडिटर
-अकाउंटेंट
-क्रेडिट एनालिस्ट
-फॉरेंसिक ऑडिट
-फाइनेंसियल एनालिस्ट
-रिसर्च एनालिस्ट
-इन्वेस्टमेंट एडवाइजर
-एसोसिएट कंपनी सेक्रेटरी
-लीगल कंसलटेंट
-कॉर्पोरेट पालिसी मेकर
-प्रिंसिपल सेक्रेटरी
-रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज
-कॉर्पोरेट प्लानर
-चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर
औसत सैलरी रु. 8-7 लाख/सालाना
रु. 6- 5 लाख/सालाना
करियर एकाउंटिंग, टैक्सेशन, ऑडिट आदि।-पब्लिक रिलेशन
-कॉर्पोरेट गवर्नेंस
-कॉर्पोरेट लॉ कंसलटेंट
-इंटरनेशनल बिज़नेस एंड WTO आदि। 

चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बनें?

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए छात्रों को CA फाउंडेशन कोर्स, CA इंटरमीडिएट कोर्स और CA फाइनल कोर्स को पास करना होता है। चार्टर्ड एकाउंट्स कैसे बनें के लिए गाइड नीचे दी गई है:

CA फाउंडेशन कोर्स

इस पद के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स को 12th पास करने के बाद CA फाउंडेशन कोर्स की तैयारी करनी होती है। इस कोर्स को पहले CPT भी कहा जाता था, जिसमें कैंडिडेट से CA के लिए एंट्रेंस टेस्ट कराया जाता था। उस समय इस कोर्स को करने के लिए कैंडिडेट को 10th के बाद ही रजिस्ट्रेशन करना होता था। लेकिन अब इसे CA फाउंडेशन कोर्स के नाम जाना जाता है, इसे करने के लिए आवेदक को 12वीं के बाद रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। यह परीक्षा हर वर्ष मई और नवंबर में आयोजित होती है।

CA इंटरमीडिएट कोर्स

CA फाउंडेशन को क्रैक कर लेने वाले कैंडिडेट के लिए दूसरा चरण CA इंटरमीडिएट कोर्स होता है। इसमें कैंडिडेट CA फाउंडेशन या ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं। किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले कैंडिडेट्स को CA फाउंडेशन करना ज़रूरी नहीं होता है, लेकिन इसके लिए कैंडिडेट्स को ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन में कॉमर्स स्ट्रीम में मिनिमम 55% और अन्य स्ट्रीम में 60% मार्क्स लाना बेहद ज़रूरी है।

आर्टिकलशिप

CA IPCC या इंटरमीडिएट कोर्स करने के बाद आपको किसी CA के अंतरगर्त या अपनी 3 साल की आर्टिकलशिप पूरी करनी होगी। यहाँ आपको टैक्स रिटर्न से लेकर ऑडिटिंग तक का प्रैक्टिकल नॉलेज मिलता है। यहाँ आपको CA के कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में पता चलेगा।

CA फाइनल

कैंडिडेट जब CA इंटरमीडिएट को पास कर लेते हैं और अपनी आर्टिकलशिप पूरी कर लेते हैं या ट्रेनिंग पूरी करने से 6 महीने पहले CA फाइनल के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह CA बनने का अंतिम चरण होता है, जिसे पास करने के बाद कैंडिडेट को CA पद के लिए लिए अप्पोइंट कर लिया जाता है।

कंपनी सेक्रेटरी कैसे बनें?

एक महत्वाकांक्षी कंपनी सेक्रेटरी उम्मीदवार के लिए तीन चरणों को पूरा करना होता है। तीन चरणों में फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स के लिए अप्लाई करना हैं। कंपनी सेक्रेटरी कैसे बने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है:

  • अपनी 12वीं तक की स्कूली शिक्षा कॉमर्स स्ट्रीम से पूरी करनी होगी।
  • 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद छात्रों को इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ़ इंडिया में फाउंडेशन कोर्स के लिए आवेदन करना होगा। यह कोर्स आठ महीने की अवधि का होता है। प्रवेश के तीन साल के भीतर कोर्स को पास करना आवश्यक है।
  • एक बार जब छात्र ICSI फाउंडेशन कोर्स पूरा कर लेते हैं तो आप ICSI इंटरमीडिएट कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
  • ICSI इंटरमीडिएट कोर्स पास करने के बाद छात्र ICSI के अंतिम चरण में एनरोलमेंट के लिए पात्र हैं, जो कि CS बनने की प्रक्रिया में अंतिम स्टेप है।
  • अगला कदम ट्रेनिंग पूरी करना है। कोर्स के अंतिम स्तर को पूरा करने के बाद छात्रों को शार्ट टर्म ट्रेनिंग से गुजरना चाहिए।
  • इंटरमीडिएट लेवल के दौरान और अंतिम स्तर के बाद ट्रेनिंग द्वारा प्राप्त प्रैक्टिकल नॉलेज ICSI की एसोसिएट मैम्बरशिप प्राप्त करने में मदद करती है।
  • एक बार छात्रों का सफल प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद, वे एसोसिएट कंपनी सेक्रेटरी बनने के योग्य हो जाते हैं।
  • कंपनी सेक्रेटरी के करियर का मुख्य मार्ग तभी शुरू होता है, जब वे एसोसिएट कंपनी सेक्रेटरी के रूप में योग्य होते हैं।

कोर्स अवधि

CA aur CS me antar के संबंध में एक और महत्वपूर्ण कोर्स की अवधि है। CA और CS दोनों कोर्स में 3 लेवल शामिल हैं, लेकिन प्रत्येक क्षेत्र की अवधि एक-दूसरे से अलग होती हैं। अगर तुलना की जाए तो CS, CA से छोटा होता है और इसे 2-3 साल में पूरा किया जा सकता है। जबकि CA को पूरा होने में 5 साल लगते हैं (प्रशिक्षण अवधि सहित)।

CA और CS के लिए योग्यता

CA और CS दोनों ही भारत में सबसे अधिक मांग वाले करियर में से कुछ हैं और कई उम्मीदवार अपनी 12 वीं कक्षा खत्म करने के बाद CA aur CS me antar के लिए आवेदन करना शुरू करते हैं। दो कार्यक्रमों के लिए क्वालिफिकेशन प्राप्त करने के लिए आपको विस्तृत योग्यता का पालन करना होगा।

CA के लिए योग्यता

  • आपने 10वीं के बाद की पढ़ाई कॉमर्स स्ट्रीम से पूरी की हो।
  • 12वीं में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों।
  • यदि आप 12वीं के बाद CA नहीं करते हैं, तो आप अपनी ग्रेजुएशन के बाद CA के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • ACCA एकाउंटेंट के रूप में विचार करने के लिए आपको इन 3 योग्यता की आवश्यकता है: परीक्षा, प्रैक्टिकल अनुभव और एक एथिक मॉड्यूल। इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों को कुल 14 पेपर पास करने होंगे। क्वालिफिकेशन प्राप्त करने से पहले उन्हें तीन साल का कार्य अनुभव पूरा करना होगा।

CS के लिए योग्यता

  • आपने 10वीं के बाद की पढ़ाई कॉमर्स स्ट्रीम से पूरी की हो।
  • 12वीं में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों।
  • यदि आप 12वीं के बाद छात्र को इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ़ इंडिया में फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।

विषयों में अंतर

आगे हमारे CA aur CS me antar में, हम दोनों कोर्सेज के सिलेबस को देखेंगे। दोनों क्षेत्र एक ही डोमेन से संबंधित हैं लेकिन नॉलेज और स्किल प्रदान करते हैं जो विभिन्न क्षेत्रों को पूरा करने में मदद करते हैं:

CACS
बेसिक्स ऑफ़ एकाउंटिंग कंपनी लॉ
ऑडिट एंड असुरेन्स टैक्स लॉ
फाइनेंसियल मैनेजमेंट एंड कॉस्टिंग इकोनॉमिक्स लेबर एंड इंडस्ट्रियल लॉ
डायरेक्ट टैक्स जनरल एंड कमर्शियल लॉ
मैनेजमेंट एकाउंटिंग बैंकिंग लॉ
फाइनेंसियल एनालिसिस इंस्युरेन्स- लॉ एंड प्रैक्टिस

करियर के अवसरों में अंतर

जो छात्र CS में अपना करियर बना रहे हैं, वे वैश्विक स्तर पर बिग कॉर्पोरेट फर्म में अवसरों की एक विस्तृत श्रृंखला तलाश सकते हैं। वे गवर्नेंस, एडमिनिस्ट्रेशन, स्टेकहोल्डर्स के साथ मीटिंग और बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स जैसे विभिन्न विभागों में नौकरी के अवसर पा सकते हैं। छात्र विभिन्न फर्म के लिए कंपनी सेक्रेटरी के रूप में स्वतंत्र रूप से काम करने के विकल्प पर भी विचार कर सकते हैं।

CA में करियर बनाने वाले छात्रों के पास CS की तुलना में करियर के अधिक अवसर होते हैं। वे गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन, प्राइवेट फर्म्स, बैंक, लॉ फर्म, बिज़नेस इंटरप्राइजेज, सिविल सर्विसेज आदि सहित सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों का पता लगा सकते हैं। 

CA और CS की सैलरी

CA की औसत सैलरी CS से ज्यादा है। Glassdoor के अनुसार, भारत में एक कंपनी सेक्रेटरी की औसत सैलरी 6 लाख रुपये/सालाना है जबकि भारत में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की औसत सैलरी लगभग 8 लाख रुपये/सालाना है। 

टॉप रिक्रूटर्स

जब CA aur CS me antar के लिए नौकरी के अवसरों की बात आती है, तो ग्रेजुएट्स भारत में प्राइवेट और पब्लिक दोनों क्षेत्र में आकर्षक विकल्प पा सकते हैं। योग्य CA और CS की मांग बढ़ रही है और उम्मीदवार विविध क्षेत्रों में कई तरह के प्रोफाइल चुन सकते हैं। आइए भारत में CA और CS को रिक्रूट करने वाली टॉप कम्पनीज इस प्रकार हैं:

CACS
DeloitteAditya Birla Group
PricewaterhousecoopersTata Steel
KPMGRobert Bosch India
Ernst and Young GrantBharat Forge
Thornton InternationalTata Consultancy Services
ICICI BankIBS Software
BDO InternationalIDFC Mutual Fund
SS Kothari Mehta And CompanySomaiya Group
Luthra and LuthraErnst & Young

FAQs

क्या CS, CA से आसान है?

इन दोनों कोर्स में डिफीकल्टी लेवल अलग-अलग बैकग्राउंड के आधार पर अलग होता है। CA की तुलना में CS को आसान माना जाता है। CS अधिक थ्योरी बेस्ड है, जबकि CA अधिक मैथ ओरिएंटेड है।

CA aur CS me antar बेहतर क्या है?

दोनों प्रोफेशन भारत में सबसे अधिक मांग वाले कार्यक्रमों में से एक हैं। अपनी पसंद, कौशल और योग्यता के आधार पर आप CA aur CS me antar के बीच निर्णय ले सकते हैं।

CS की सैलरी कितनी होती है?

कंपनी सेक्रेटरी का शुरुआती वेतन 3 से 4 लाख रुपये प्रति वर्ष के बीच होता है। अनुभव बढ़ने के साथ यह 5 से 6 लाख रुपये प्रति वर्ष तक पहुंच जाता है।

भारत में CA की सैलरी कितनी है?

भारत में सीए की औसत सैलरी INR 7-8 लाख प्रति वर्ष के बीच है। एक CA अपनी योग्यता और अनुभव के आधार पर अनुमानित वेतन से अधिक कमा सकता है।

हमें उम्मीद है कि CA Aur CS Me Antar पर इस लेख ने आपको इन दोनों क्षेत्रों को समझने में मदद की है। यदि आप विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट से 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

6 comments
  1. Thanks for Clearance between CS and CA . I would like to do CS But after this i choose CA ,,

    1. आपका आभार, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

  1. Thanks for Clearance between CS and CA . I would like to do CS But after this i choose CA ,,

    1. आपका आभार, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।