BSEB Inter Monthly Exam Schedule 2024 : बिहार बोर्ड ने जारी किया कक्षा 11वीं के लिए मासिक परीक्षा का शेड्यूल

1 minute read
BSEB Inter Monthly Exam Schedule 2024

BSEB Inter Monthly Exam Schedule 2024 : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मई 2024 के लिए बिहार बोर्ड कक्षा 11 की मासिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज एक्स पर नोटिस जारी किया है की कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले छात्रों के लिए मई 2024 महीने की मासिक परीक्षा 30 मई 2024 से 8 जून 2024 तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा का समय और शेड्यूल

परीक्षा का समय और शेड्यूल (BSEB Inter Monthly Exam Schedule 2024) यहाँ बताया गया है : 

  • जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक मासिक परीक्षाएं 30 मई से शुरू होकर 8 जून तक चलेंगी। 
  • परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी, पहली सुबह 6:30 से 8 बजे तक और दूसरी 8:30 से 10 बजे तक।
  • मई 2024 में कक्षा 11 के लिए इंटरमीडिएट मासिक परीक्षा (थ्योरी) के पहले दिन यानि 30 मई को, I.Sc छात्रों के लिए परीक्षा में फिजिक्स और एंटरप्रेन्योरशिप शामिल होगी। 
  • I.Com छात्रों के लिए पहली शिफ्ट में ही यह सुबह 6:30 बजे से 8:00 बजे तक फिजिक्स और एंटरप्रेन्योरशि शामिल होंगे। 
  • 3 जून को छात्रों के लिए I.A की परीक्षा में फिलॉसफी और गणित शामिल होंगे। सुबह 8:30 से 10 बजे तक दूसरी शिफ्ट में I.Sc छात्रों के लिए केमिस्ट्री और अकाउंटेंसी। 
  • I.A के लिए पोलिटिकल साइंस विषय होंगे। I.Sc छात्रों के लिए बायोलॉजी और I.Com छात्रों के लिए बिजनेस स्टडीज और जियोग्राफी।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (27 May) : स्कूल असेंबली के लिए 27 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

कक्षा 11वीं मासिक परीक्षा का शेड्यूल कैसे करें डाउनलोड?

कक्षा 11वीं मासिक परीक्षा के शेड्यूल को डाउनलोड करने के बारे में यहाँ बताया गया है : 

  • सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.co पर जाएं। 
  • फिर नीचे आपको एक ऑप्शन मिलेगा – डाउनलोड 11th मई मंथली एग्जाम टाइम टेबल 2024 
  • फिर उस डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। 
  • डाउनलोड करने के बाद आपके सामने पूरा एग्जाम शेड्यूल आ जायेगा, उसके बाद उसका प्रिंट निकल कर रख लें।  

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*