आगा पीछा करना मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्यों में प्रयोग

1 minute read
आगा पीछा करना मुहावरे का अर्थ

आगा पीछा करना मुहावरे का अर्थ (Aaga Peecha Karna Muhavare Ka Arth) हिचकिचाना होता है। इस मुहावरे का प्रयोग तब किया जाता है जब कोई व्यक्ति किसी निर्णय या कार्य को करने से पहले बहुत अधिक सोच-विचार करता है, तो वहां पर आगा पीछा करना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में आगा पीछा करना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।

मुहावरे किसे कहते हैं?

किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है, उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

आगा पीछा करना मुहावरे का अर्थ क्या है?

आगा पीछा करना मुहावरे का अर्थ (Aaga Peecha Karna Muhavare Ka Arth) होता है हिचकिचाना। 

आगा पीछा करना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग

आगा पीछा करना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है – 

  • जब राम ने श्याम से पेड़ पर चड़ने में सहायता नहीं करने का कारण पूछा, तो श्याम आगा-पीछा करने लगा। 
  • उसने अपनी पढ़ाई के बारे में बहुत आगा पीछा किया, लेकिन अंत में वही पुराना कोर्स चुन लिया।
  • व्यापार शुरू करने से पहले मुकेश कई महीनों तक आगा पीछा करता रहा, लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाया।
  • अगर तुम इतना आगा पीछा करोगे, तो कभी सही फैसला नहीं ले पाओगे।
  • जब भी साक्षी से कक्षा में कोई सवाल कर लिया जाता है तो वह आगा-पीछा करने लगती है। 

संबंधित आर्टिकल

दाहिना हाथ होना मुहावरे का अर्थतलवार के घाट उतरना मुहावरे का अर्थदंग रह जाना मुहावरे का अर्थ
दिन गिनना मुहावरे का अर्थतलवार खीचना मुहावरे का अर्थदबदबा होना मुहावरे का अर्थ
दिन फिरना मुहावरे का अर्थतसल्ली करना मुहावरे का अर्थदबे पाँव आना मुहावरे का अर्थ
दिन में तारे दिखाई देना मुहावरे का अर्थतहस-नहस हो जाना मुहावरे का अर्थदम घुटना मुहावरे का अर्थ
दिन में सपने देखना मुहावरे का अर्थताक़ पर रखना मुहावरे का अर्थदम दबा कर भागना मुहावरे का अर्थ
दिन लद जाना मुहावरे का अर्थताक में लगे रहना मुहावरे का अर्थदम दबाकर भाग जाना मुहावरे का अर्थ
दिनों का फेर होना मुहावरे का अर्थताकतकी लगाना मुहावरे का अर्थदम न लेना मुहावरे का अर्थ
दिमाग का दही होना मुहावरे का अर्थताकते रहना मुहावरे का अर्थदम बाकी न रहना मुहावरे का अर्थ
दिमाग की गहराई नापना मुहावरे का अर्थताका सा जवाब देना मुहावरे का अर्थदम भरना मुहावरे का अर्थ
दिमाग खाना मुहावरे का अर्थताड़ का वृक्ष होना मुहावरे का अर्थदम मारना मुहावरे का अर्थ
दिमाग चकराने लगना मुहावरे का अर्थताना मारना मुहावरे का अर्थदम हिलाना मुहावरे का अर्थ
दिमाग चढ़ना मुहावरे का अर्थतार-तार करना मुहावरे का अर्थदया की भीख मांगना मुहावरे का अर्थ
दिमाग पिघलना मुहावरे का अर्थतारीफ़ के पुल बांधना मुहावरे का अर्थदर-दर की ठोकरे खाना मुहावरे का अर्थ
दिमाग फिर जाना मुहावरे का अर्थतारे गिनना मुहावरे का अर्थदरार पड़ना मुहावरे का अर्थ
दिमाग होना मुहावरे का अर्थताह तक पहुँचना मुहावरे का अर्थदल गलना मुहावरे का अर्थ
दिल कचोटना मुहावरे का अर्थतितर बितर होना मुहावरे का अर्थदस्तक देना मुहावरे का अर्थ
दिल का मैल धुल जाना मुहावरे का अर्थतिनके का सहारा मुहावरे का अर्थदस्ताज्ञी करना मुहावरे का अर्थ
दिल काँप उठना मुहावरे का अर्थतिलमिल उठना मुहावरे का अर्थदहाड़ मारकर रोना मुहावरे का अर्थ
दिल को बाँध देना मुहावरे का अर्थतिलांजलि देना मुहावरे का अर्थदाग लगना मुहावरे का अर्थ
दिल जीत लेना मुहावरे का अर्थतीन तेरह होना मुहावरे का अर्थदांत कटी रोटी मुहावरे का अर्थ
दिल टूट जाना मुहावरे का अर्थतीन लोक से मथुरा न्यारी मुहावरे का अर्थदांत किरकिरा होना मुहावरे का अर्थ
दिल दहलाना मुहावरे का अर्थतीर नहीं तो तुक्का सही मुहावरे का अर्थदांत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ
दिल पक जाना मुहावरे का अर्थतीर मारना मुहावरे का अर्थदांत गिनना मुहावरे का अर्थ
दिल बैठ जाना मुहावरे का अर्थतू-तू मैं-मैं करना मुहावरे का अर्थदांत गिरना मुहावरे का अर्थ
दिल भर आना मुहावरे का अर्थतेल देखो तेल की धार देखो मुहावरे का अर्थदाँत दिखाना मुहावरे का अर्थ
दिल हलका करना मुहावरे का अर्थतेली का बैल होना मुहावरे का अर्थदांत निकालना मुहावरे का अर्थ
दिल्ली दूर होना मुहावरे का अर्थतेवर बदलना मुहावरे का अर्थदाँतों तले अंगुली दबाना मुहावरे का अर्थ
दीपक बुझ जाना मुहावरे का अर्थतैश में आना मुहावरे का अर्थदाँतों से हाथ काटना मुहावरे का अर्थ
दीये तले अंधेरा मुहावरे का अर्थतो मैं रहना मुहावरे का अर्थदाद देना मुहावरे का अर्थ
दीवार खड़ी करना मुहावरे का अर्थतोड़ा न पाना मुहावरे का अर्थदाने-दाने को तरसना मुहावरे का अर्थ
दीवार टूट जाना मुहावरे का अर्थतोलकर बोलना मुहावरे का अर्थदाम लगाना मुहावरे का अर्थ
दूध का दूध पानी का पानी मुहावरे का अर्थत्याग देना मुहावरे का अर्थदामन न छोड़ना मुहावरे का अर्थ
दूध का धुला होना मुहावरे का अर्थत्योरी चढ़ाना मुहावरे का अर्थदामन पकड़ना मुहावरे का अर्थ
दूध के दांत न टूटना मुहावरे का अर्थत्रिशंकु होना मुहावरे का अर्थदामन फैलाना मुहावरे का अर्थ
दूसरा घर कर लेना मुहावरे का अर्थथन-थन गोपाल मुहावरे का अर्थदाल में काला होना मुहावरे का अर्थ
देखते रह जाना मुहावरे का अर्थथर-थर कांपना मुहावरे का अर्थदाल-भात में मुसल चंद मुहावरे का अर्थ
देवता कूच करना मुहावरे का अर्थथाली का बैगन होना मुहावरे का अर्थदाव पर लगाना मुहावरे का अर्थ
देश का गौरव बढ़ाना मुहावरे का अर्थथूककर चाटना मुहावरे का अर्थदाव पेच चलना मुहावरे का अर्थ
देशी मुर्गी विलायती बोल मुहावरे का अर्थथोड़ी पर हाथ धरे बैठना मुहावरे का अर्थदांव-पेच लगाना मुहावरे का अर्थ
दो चार होना मुहावरे का अर्थथोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थदावा करना मुहावरे का अर्थ

आशा है कि आगा पीछा करना मुहावरे का अर्थ (Aaga Peecha Karna Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*