आग से खेलना मुहावरे का अर्थ (Aag Se Khelna Muhavare Ka Arth) होता है, खतरनाक या जोखिम भरा काम करना। जब कोई व्यक्ति कुछ ऐसे खतरनाक काम करता है जिसके गंभीर परिणाम हो सकते है, तो उस स्थिति के संदर्भ में इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप आग से खेलना मुहावरे का अर्थ, इसका वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है, उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
आग से खेलना मुहावरे का अर्थ क्या है?
आग से खेलना मुहावरे का अर्थ (Aag Se Khelna Muhavare Ka Arth) होता है- खतरनाक या जोखिम भरा काम करना। आसान शब्दों में समझें तो इस मुहावरे का प्रयोग उस स्थिति का वर्णन करने के लिए किया जाता है, जिसमें कोई व्यक्ति जानबूझकर खतरे में पड़ता है अथवा ऐसी गतिविधियों में शामिल होता है जो उसके लिए हानि का विषय बनती हैं अथवा उसे नुकसान पहुंचाती है।
आग से खेलना पर व्याख्या
“आग से खेलना” हिंदी भाषा का एक बेहद लोकप्रिय मुहावरा है जिसका अर्थ होता है- खतरनाक या जोखिम भरा काम करना। इस मुहावरे के माध्यम से ऐसी स्थिति को परिभाषित करना आसान हो जाता है, जहाँ कोई व्यक्ति खतरनाक से दिखने वाले कामों को अंजाम देता है। साथ ही इस स्थिति में उस व्यक्ति को बड़े नुकसान को झेलना पड़ता है।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
आग से खेलना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
आग से खेलना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;
- स्तुति से बेवजह उलझकर देवांग आग से खेलता है।
- विपक्ष के नेताओं ने विवादित बयानबाजी देकर आग से खेलने का काम किया।
- किसी व्यक्ति पर अति से ज्यादा विश्वास करना भी आग से खेलने जैसा है।
- शेयर बाजार में सारी पूंजी लगाकर वैभव ने आग से खेलने जैसा काम किया।
- यातायात नियमों का पालन न करने पर मोसिन को कम उम्र में आग से खेलना पड़ा।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको आग से खेलना मुहावरे का अर्थ (Aag Se Khelna Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।