Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare: बोर्ड परीक्षा 2024 की परीक्षाएं शुरू होने वाले हैं, 10वीं और 12वीं के छात्र अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे होंगे। इसके लिए सभी अपनी पूरे मन से तैयारी कर रहे होंगे। ऐसे में क्या कोई ऐसी भी टिप्स है जिससे आप इन बोर्ड एग्जाम 2024 में टॉप कर सकते हैं। परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे जरूरी चीज है टाइम टेबल, जिसके बिना पूरी तैयारी करना बेहद मुश्किल है। अंतिम समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें इसकी रणनीति यह ब्लॉग में बताई गाई है।
This Blog Includes:
- Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare
- टाइम टेबल
- परफॉर्मेंस एनालिसिस
- पूरी नींद और ब्रेक ले
- रिवीजन
- बोर्ड परीक्षा की तैयारी सब्जेक्ट के हिसाब से करें
- शॉर्ट आंसर को पहले तैयार करें
- बोर्ड एग्जाम में प्रश्नों के उत्तर अच्छे से लिखें
- Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare एकाग्रता के साथ
- स्थिर और शांत अध्ययन वातावरण बनाए
- पिछले साल का प्रश्न पत्र जरूर हल करें
- कुछ खास टिप्स
- सुपर टिप्स
- FAQs
Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare
बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होता है , रिजल्ट आने वाले पर ही हमारा आगे का भविष्य सोच सकता है। दसवीं बोर्ड के बाद हम यह तय कर सकते हैं आर्ट्स, कॉमर्स या कॉमर्स कौन से फील्ड में जाना है। साथ ही जॉब के समय हमारा रिज्यूम में दसवीं का रिजल्ट देखा जाता है। बहुत सारे बच्चे बोर्ड एग्जाम से घबराते हैं। परंतु बोर्ड एग्जाम इतनी भी कठिन नहीं होती यह एग्जाम बाकी सब एग्जाम की तरह ही होती है परंतु 10वीं की एग्जाम इसलिए इंपॉर्टेंट है क्योंकि इससे हमारे भविष्य मैं आगे दसवीं बोर्ड के मार्क्स बहुत काम आते हैं। इस ब्लॉग में, आप पढ़ेंगे कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें।
नीचे दिए गए कुछ सवाल हर बच्चों के मन में आते हैं, जैसे कि-
- कम समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
- टाइम टेबल कैसे बनाएं?
- कौन सा सिलेबल्स पढ़ें?
- पुराने पेपर कहां से मिल सकते हैं?
- हॉल टिकट कब मिलती है?
- बोर्ड एग्जाम में क्या-क्या लेकर जाएं?
- पढ़ा हुआ याद कैसे रखें?
- बोर्ड एग्जाम का टेंशन कैसे कम करें?
- बोर्ड एग्जाम के लिए (सेल्फ कॉन्फिडेंस) आत्मविश्वास कैसे बढ़ाएं?
टाइम टेबल
कोरोना की वजह से इस समय सभी Students की पढ़ाई online हुई है। तो काफी ज्यादा बच्चों के मन में यह सवाल होता है कि हम बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें? सबसे पहले टाइम टेबल बनाएं। टाइम टेबल बनाने के दौरान अपने समय को अच्छी तरह से उपयोग करें। पढ़ाई से लेकर आराम करने तक और साथ ही खाने पीने का टाइम टेबल और सोने तक का टाइम टेबल बनाएं। सबसे अहम बात यह है कि टाइम टेबल को फॉलो भी करें।
- सभी सब्जेक्ट को समय देना बहुत ही जरूरी है।
- टाइम टेबल बनाते समय पुराने question paper को solve करना ना भूले।
- टाइम टेबल का अच्छी तरीके से पालन करें।
- टाइम टेबल बनाते समय ऊपर बताए गए बातों का भी ध्यान रखें।
परफॉर्मेंस एनालिसिस
बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय परफॉर्मेंस एनालिसिस करना बहुत ही जरूरी है। Performance analysis करने से आपको पता चलता है कि आपको कौन से subject में कितना समय लग रहा है और साथ ही कौन सा subject आपको कठिन लग रहा है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के लिए पिछले साल के पेपर solve कर सकते हैं। कुछ Subject के chapters बहुत ही आसान होते हैं जबकि कुछ chapters थोड़े से कठिन होते हैं। जो chapters आपको कठिन लगते हैं उसमें मेहनत थोड़ी ज्यादा करनी पड़ती है। यह करने से आपको सही target का पता चलता है।
पूरी नींद और ब्रेक ले
बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय बहुत सारे बच्चे क्या गलती करते हैं। बोर्ड परीक्षा के टेंशन के कारण वह पूरी नींद नहीं लेते। नींद पूरी ना होने के कारण वह शारीरिक रूप से बीमार पड़ जाते हैं और साथ ही उनका दिमाग अच्छी तरह के से काम नहीं करता। इसलिए यह सलाह दी जाएगी कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय 7 से 8 घंटे तक की अच्छी और पूरी नींद ले। नींद पूरी होने से आपका mind fresh रहता है और पढ़ा हुआ याद रहता है।
रिवीजन
Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare के लिए रिवीजन सबसे अहम होता है। अब तक तो बहुत सारे बच्चों का स्कूल और ट्यूशन में syllabus तो complete हो चुका होगा। रिवीजन करने से आपने जो पढ़ा होता है वह अच्छी तरीके से mind मैं फिट हो जाता है। रिवीजन करते समय छोटे से छोटे पॉइंट का ध्यान रखें। क्योंकि कभी-कभी बोर्ड परीक्षा के अंदर MCQ वाले question chapter के बीच में से भी पूछे जाते हैं। इसलिए बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय रिवीजन अच्छे से करें ताकि आप Mcq के एक-एक mark से भी अपने अंक बढ़ा सकते हैं।
बोर्ड परीक्षा की तैयारी सब्जेक्ट के हिसाब से करें
स्कूल में जो टॉपिक पढ़ाया जाता है बहुत सिलेबस एग्जाम में आता है । घर पर आते हैं सिलेबस को अच्छे से पढ़े और समझे । चैप्टर खत्म होते ही इसको अच्छे से पढ़े और उसके ऊपर से आने वाले सवालों की तैयारी करें । जो सवाल का उत्तर ना मिले उसे अपने शिक्षक से पूछे । हर एक सवाल को अच्छे से पढ़े और उत्तर को याद रखें । क्योंकि बोर्ड एग्जाम में कभी-कभी कुछ सवाल ट्विस्ट ( Twist ) करके भी पूछे जाते हैं । अगर आपको हर एक चैप्टरअच्छे से समझ आया होगा तो आप उस सवाल का उत्तर दे पाएंगे।
शॉर्ट आंसर को पहले तैयार करें
बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते समय सबसे पहले short answer को तैयार करें । छोटे प्रश्न तैयार करने से आप basic concepts को अच्छे से समझ सकते हैं और धीरे-धीरे करके अपने syllabus को कवर कर सकते हैं। साथ ही पिछले साल के प्रश्न पेपर भी solve करें। बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते समय Long answer को छोटे-छोटे points में divide करें
बोर्ड एग्जाम में प्रश्नों के उत्तर अच्छे से लिखें
कभी-कभी यह होता है कि सही उत्तर लिखने के बावजूद हमें अच्छे marks नहीं मिलते ।
- इसका क्या कारण है ?
- हमारे मार्क्स कहां कट रहे हैं ?
- हमने तो उत्तर सही से लिखा था तो मार्क्स इतने कम क्यों आए ?
- यह सब सवाल हमारे मन में आते रहते हैं । तो हम इस सवालों का उपाय बताते हैं ।
नीचे बताए गए बातों का ध्यान रखकर आप बोर्ड परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने लिखने का तरीका बदलें
- अपनी हैंडराइटिंग पर ध्यान दें ,अच्छी हैंडराइटिंग में लिखें
- बोर्ड का पेपर साफ रखें।
- पेपर में किसी भी प्रकार का चिन्हा (जैसे ओम शांति ओम , अपने भगवान का नाम , अपना नाम ना लिखें )
- इसके कारण पेपर चेक करने वालों को शक होता है कि आप अपने बारे में बता रहे हैं । इसी कारण वह आपके मार्क्स काट देते हैं।
- उत्तर को अलग-अलग हेडिंग में बांट दें।
- सबसे पहले हेडिंग लिखें।
- सब हेडिंग लिखें।
- उत्तर को पॉइंट्स में लिखें।
- पेपर चेक करने वाले को आपका उत्तर अच्छे से समझ आए और वह पढ़ सके , अगर किसी भी उत्तर में डायग्राम हो तो उसे अच्छे से बनाएं।
- डायग्राम को अच्छे से बनाएं और उसका नाम लिखें।
- उत्तर को टेबल बनाकर लिखें।
- ऊपर बताए गए पैटर्न से आपका पेपर लिखेंगे तो आपके बहुत ही अच्छे मार्क्स आएंगे।
Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare एकाग्रता के साथ
जब भी हम बुक लेते हैं तो हमारा मन भटक जाता है। एकाग्रता के साथ नहीं पढ़ पाते, इसके कारण हमने जो पढ़ा है वह याद नहीं रहता। अगर हम पूरे दिन किताब लेकर बैठे हैं और एकाग्रता के साथ नहीं पढ़ते तो उसका कोई फायदा नहीं होता।
नीचे बताएगा टिप्स को ध्यान में रखकर आप एकाग्रता के साथ पढ़ सकते हैं
- हर रोज 10 मिनट का ध्यान करें।
- पढ़ने बैठने से पहले तो उच्चारण का ध्यान करें।
- मन को हमेशा शांत रखें।
- सुबह उठकर योग करें इससे आपका मन शांत रहता है।
- अपने ऊपर आत्मा विश्वास रखें।
- हमेशा सकारात्मक सोचें।
स्थिर और शांत अध्ययन वातावरण बनाए
बोर्ड एग्जाम की पढ़ाई करते समय सबसे महत्वपूर्ण है कि स्थिर और शांत वाले वातावरण में अध्ययन करना। शांत वातावरण में अध्ययन करने से पढ़ा हुआ लंबे समय तक याद रहता है।पढ़ाई करते समय टीवी , मोबाइल जैसी अन्य चीजों को अपने से दूर रखें। क्योंकि यह सारी चीजों का उपयोग करके हमारा दिमाग अच्छी तरह कैसे पढ़ाई में ध्यान नहीं लगता और पढ़ा हुआ भूल जाते हैं।
पिछले साल का प्रश्न पत्र जरूर हल करें
बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय पिछले साल के प्रश्न पत्र को जरूर हल करें।
- कौन से chapter मे सबसे ज्यादा सवाल पूछे गए हैं
- कौन से Concept से related सवाल पूछे गए हैं
- कौन से chapter से कम सवाल पूछे गए हैं
- सभी chapter का weightage देखें
- ऊपर बताए गए चीजों का रिचार्ज करके आप बोर्ड एग्जाम की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं
कुछ खास टिप्स
- बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते समय अपने नोट्स खुद ही बनाएं।
- बनाए गए टाइम टेबल को अच्छे से फॉलो करें।
- बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते समय खुद को बेहतर बनाने पर ज्यादा फोकस करें।
- समय का अच्छी तरह से उपयोग करें।
- किसी भी मदद लेने से ना डरें।
- बेड पर सोते-सोते पढ़ाई ना करें।
- अपने स्वास्थ्य का अच्छे से ध्यान रखें।
- रोज व्यायाम करें।
- मन को हमेशा स्थिर रखें।
- पौष्टिक भोजन करें।
- हार्ड नहीं हमेशा स्मार्ट वर्क करें।
- जो सवाल कठिन लगते हैं वह प्रश्नों को बार-बार अभ्यास करें।
- बोर्ड परीक्षा में जो प्रश्न आते हो वह पहले सॉल्व करें।
- बोर्ड परीक्षा में हमेशा अच्छे हैंडराइटिंग में लिखें।
- कम रोशनी में पढ़ाई कभी ना करें।
- मॉडल पेपर्स से ज्यादातर प्रैक्टिस करें।
बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने के साथ-साथ बोर्ड एग्जाम में क्या क्या लेकर जाए इसकी भी जानकारी रखें-
- अपने सारे डाक्यूमेंट्स और आईडी साथ में लें।
- बॉक्स में पेन पेंसिल रबड़ स्केल और बाकी जरूर बंद कीजिए ध्यान से लें।
- 30 मिनट पहले ही एग्जाम सेंटर में पहुंच जाएं।
- बैंग ,जेब, पर्स को अच्छे से जांच करें उसके अंदर किसी भी प्रकार की पर्ची ना रह गई हो।
- एग्जाम हॉल में अपने रोल नंबर पर 10 मिनट पहले हैं बैठ जाए।
- पेंसिल रबर पेंट बॉक्स में से निकाल कर रखें।
- बोर्ड एग्जाम में साथ में अपनी हॉल टिकट भी लेकर जाएं।
- हाल टिकट पर अपना फोटो अच्छे से लगाए।
- प्रश्न पेपर मिलते हैं उसको ध्यान से पढ़ें।
- जो भी प्रश्न आते हैं उसे सबसे पहले हल करें।
- प्रश्न नंबर को अच्छे से लिखें।
- कितने मार्क्स का सवाल पूछा गया है उतने ही मार्क्स का उत्तर लिखें।
सुपर टिप्स
Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare करते हुए यह सुपर टिप्स आपको इसमें बढ़िया अंक दिलाने में कामयाब रहेंगी, जो कुछ इस प्रकार हैं:
- इफेक्टिव तैयारी की स्ट्रेटेजी: बोर्ड की परीक्षा की कैसे पढ़ाई करनी चाहिए इसके लिए छात्रों को रोडमैप बनाने की ज़रूरत होती है। एक स्टडी प्लान न केवल प्रभावी तैयारी सुनिश्चित करता है बल्कि छात्रों को उनके टारगेट स्कोर तक पहुंचने के लिए भी प्रोत्साहित करता है।
- महत्वपूर्ण विषयों को प्राथमिकता दें: छात्र तैयारी करते समय यह ध्यान में रखें कि जो विषय महत्वपूर्ण हैं और जिन विषयों से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं उनकी तैयारी को प्राथमिकता दी जाए यानी सबसे पहले उन विषयों की तैयारी की जाए। अन्य विषयों पर ध्यान उसके बाद में दिया जाए।
- NCERT पुस्तकों का गहन विश्लेषण: किसी भी परीक्षा के लिए NCERT पुस्तकें प्राथमिक सोर्स के रूप में कार्य करती हैं फिर चाहे वो UPSC परीक्षा हो या बोर्ड परीक्षा। छात्रों को सबसे पहले NCERT की किताबें बेहतर ढंग से पढ़नी चाहिए और उसके बाद ही संदर्भ पुस्तकों की तरफ ध्यान देना चाहिए।
- रफ़्तार और एक्युरेसी में करें सुधार: बोर्ड की परीक्षा में सबसे जरूरी है रफ़्तार और एक्युरेसी को बनाए रखना। अगर रफ़्तार नहीं रहेगी तो प्रश्न छूट जाएंगे और इससे फाइनल अंक पर असर पड़ेगा। रफ़्तार और एक्युरेसी को सुधारने के लिए छात्र ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट देने का प्रयास करें। मॉक टेस्ट रफ़्तार तो सुधारता ही है साथ ही परीक्षा हॉल जैसा माहौल बनाने का कार्य भी करता है।
- सिलेबस का रिवीजन बार-बार करें: किसी भी परीक्षा में सफलता का मूल मंत्र है कई बार रिवीजन करना। जी हां, परीक्षा की तैयारी के दौरान पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद पूरे सिलेबस का बार-बार रिवीजन करें। ऐसा करने से ना सिर्फ बेहतर तैयारी होगी बल्कि सारे कॉन्सेप्ट अच्छे से याद हो जाएंगे। इस कारण हर छात्र को रिवीजन का मंत्र याद रखना चाहिए।
FAQs
मेट्रिक की परीक्षा की तैयारी ऐसे कीजिए-
1. शुरुआत में अपनी पूरी सिलेबस को समाप्त करें।
2. अपनी हैंडराइटिंग को सुधारने का प्रयास करें।
3. सभी विषय का खुद का नोट्स तैयार करें।
4. पढ़ाई करने का एक रूटीन तैयार करें।
5. पिछले साल का प्रश्न पत्र जरूर हल करें।
6. मॉडल पेपर से तैयारी जरूर करें।
10 वीं की पढ़ाई कैसे करें?
10वीं की पढ़ाई कैसे करें-
1. रहें शुरूआत से सतर्क
2. टाइम मैनेजमेंट
3. सिलेबस के हिसाब से करें तैयारी
4. समझें रिवीज़न का महत्व
5. लिखकर करें परीक्षा की तैयारी
6. दैनिक आहार एवं योग
7. भरपूर नींद लें
8. अनसॉल्व्ड पेपर करें सॉल्व
अच्छा जॉब, अच्छी सैलरी, अच्छी फैमिली, सोसाइटी में रुबाब, इज्जत इन सभी चीजों की गारंटी कोई दे सकता है तो वह है study, तो सबसे पहले अपने आप को मानसिक तौर पर तैयार कर लें, अधिक से अधिक स्टडी करने के लिए। अगर आप 12 से 13 घंटे प्रतिदिन पढ़ना चाहते हो तो सबसे जरूरी है कि आपकी सुबह की स्टार्टिंग अच्छी हो।
आप इस तरह से टाइम टेबल बनाएं-
1. सभी विषयों की उनकी प्राथमिकता के अनुसार लिस्ट बनाएं
2. प्रत्येक विषय में आपको क्या पढ़ना है यह जान लें
3. अपने स्टडी टाइम टेबल को खण्डों में विभाजित कर लें
4. हर रोज़ एक ही समय पढ़ने के लिए बैठने की कोशिश करें
5. गैर-अकादमिक गतिविधियों को अपने टाइम टेबल में करें शामिल
हर रोज थोड़ा-थोड़ा पढ़े और जो पढ़ रहे है उसे अच्छी तरह समझे, और जब भी पढ़ते वक्त बोर होने लगे या आलाश आने लगे तो थोड़ा देर रिलॅक्स कर ले। जब तैयारी अच्छी होगी तो एग्ज़ॅम के दौरान आप तनाव में नहीं रहेंगे। परीक्षा के वक्त तब आपको नये टॉपिक्स पढने की जरूरत नहीं होगी।
1. सही टाइम टेबल तैयार करना
2. पढ़ने के लिए शांत स्थान चुनें
3. नोट्स काे रिविजन करें
4. पिछले सालों के पेपर हल करें
5. रटने से बचें
आशा है कि इस ब्लॉग से आपको Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare (बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। इसी और अन्य तरह के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहिए।
-
Nice quote
-
Very nice 👍👍👍
I pride of him
Thanks-
आपका धन्यवाद।
-
Mind blowing article
-
आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।
-
-
-
8 comments
very nice thank you I am so happy because your tips is so helpful 😊
Unbelievable… But mujhe ye chahiye koi bta de Ki konse subjects me sbse phle kya yaad krein kahan se start krein learn karna bhut confusion h please give me answer Ki khn se kya padhna shuruykruny
आरिफा जी, आपकी क्वेरी इस ब्लॉग में दी गयी है।
Nice quote
Very nice 👍👍👍
I pride of him
Thanks
आपका धन्यवाद।
Mind blowing article
आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।