आपके सवाल: IPS ki tayari ki full jankari dijiye!

1 minute read
आपके-सवाल

हैलो, साक्षी।

मुझे यह जानकर ख़ुशी है कि आप UPSC की तैयारी कर रही हैं और मुझे उम्मीद है कि आपकी तैयारी अच्छी चल रही होगी। मुझे पता चला है कि आप IPS के लिए कम्पीट कर रही हैं और इसकी तैयारी करने के बारे में जानकारी चाहती हैं। सबसे पहली बात तो यह है की IPS, UPSC का हिस्सा है, तो आपको तैयारी UPSC के लिए ही करनी होगी। UPSC की तैयारी करने के दो सबसे आसान तरीके हैं- पहला आप सेल्फ स्टडी करें और दूसरा आप बेहतर स्टडी के लिए कोई कोचिंग जॉइन कर लें। 

आप NCERT की बुक्स के साथ घर पर ही सेल्फ स्टडी के माध्यम से तैयारी शुरू कर सकती हैं। बस आपको इस बात का विशेष ख्याल रखना होगा की आप अपनी पढ़ाई को 10 से 12 घंटे का समय दें। आज कल यूट्यूब और कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं, जिनके माध्यम से आप अपने महत्वपूर्ण विषयों की क्लास ले सकती हैं। वैसे तो UPSC की बेसिक तैयारी कैसे करनी है इसके बारे में जानकारी आपको कहीं भी मिल सकती है जैसे- NCERT बुक्स पढ़े, नोट्स बनाएं आदि। इन टिप्स के अलावा भी कुछ बातें हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए क्योंकि वे आपकी तैयारी और मजबूत करने और कॉन्फिडेंस बढ़ाने में मदद करेंगी: 

  • IPS ऑफिसर के इंटरव्यू की वीडियो देखें।
  • आप कुछ IPS ऑफिसर को सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं, ताकि आपको उनसे जुड़े कार्यों के बारे में पता चलता रहे। 
  • UPSC टॉपर्स के इंटरव्यू की वीडियो देखें, इससे आपको उनके तैयारी करने का पता चलेगा।
  • आप अपने आस-पास कोई लाइब्रेरी जॉइन कर सकते हैं, ताकि आपके आस-पास पढ़ाई का माहौल रहे। 
  • IPS ऐसी फील्ड है, जिसमें आपको फिजिकल फिटनेस की आवश्यकता होती है, तो अपनी फिजिकल फिटनेस का ख्याल रखें। रोज दौड़ लगाए और एक्सरसाइज करते रहें। 
  • हो सकता है कई बार आप मानसिक रूप से थक चुके और या आपका पढ़ने का मन नहीं है, तो ऐसे में आप मोटिवेशन के लिए अपने पसंदीदा IPS ऑफिसर को सुन सकते हैं या कोई मोटिवेशनल नॉवेल पढ़ सकते हैं। 
  • IPS ऐसा क्षेत्र नहीं है जिसमें आपको सिर्फ किताबी ज्ञान की आवश्यकता हो यह आपकी रोजमर्रा की ज़िंदगी से जुड़ा हुआ है, तो आपको अपने आस-पास होने वाली घटनाओं का भी पूरा ध्यान रखना होगा। 
  • आपको चेतन रहने की आवश्यकता है। 
  • आपमें ऑब्जरवेशन स्किल होनी चाहिए यह आपके ट्रेनिंग के दौरान बहुत काम आएगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*