कवि आत्मकथा सुनाने के संदर्भ में ऐसा क्यों कहता है कि “अभी समय भी नहीं”?

0 minute read
कवि आत्मकथा सुनाने के संदर्भ में ऐसा क्यों कहता है कि "अभी समय भी नहीं"
Answer
Verified

उत्तर: आत्मकथा सुनाने के संदर्भ में “अभी समय भी नहीं” ऐसा कवि इसलिए कहता है क्योंकि कवि का मानना है कि अभी तक उसने निज जीवन में ऐसी कोई विशेष उपलब्धि प्राप्त नहीं की है। इसके अलावा कवि ने अपने जीवन में कभी ऐसे सुख की प्राप्ति नहीं की, जिसे वे आत्मकथा सुनाने के योग्य नहीं मानते हैं। कवि अपने जीवन के दुःख और पीड़ा को कुछ समय के लिए भुला चुका है, जिसे याद करके वह पुनः दुःखी नहीं हो सकता है। कवि अभी अपनी आत्मकथा सुनाने के लिए मानसिक रूप से इसलिए भी तैयार नहीं है क्योंकि उसने अपने जीवन में सुख की तुलना में दुःखों का अनुभव अधिक किया है।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*