बच्चे की दंतुरित मुसकान का कवि के मन पर क्या प्रभाव पड़ता है?

1 minute read
बच्चे की दंतुरित मुसकान का कवि के मन पर क्या प्रभाव पड़ता है
Answer
Verified

जब कवि बच्चे की दंतुरित मुस्कान देखता है, तो उसका मन भीतर तक छू जाता है। उस मासूम मुस्कान में कोई बनावट नहीं होती, बस एक सच्ची और निश्छल खुशी होती है। कवि के मन में अचानक एक अपनापन-सा भर जाता है और उसके चेहरे पर भी हल्की मुस्कान आ जाती है। उस पल उसे जीवन की सारी थकान और चिंताएँ जैसे भूल जाती हैं। बच्चे की यह मुस्कान कवि के मन को शांत कर देती है और उसे सरल, स्वच्छ भावनाओं से जोड़ देती है। यह मुस्कान कवि के भीतर छिपी कोमलता को जगा देती है और उसे जीवन की सच्ची सुंदरता का एहसास कराती है।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*