1 Inch Me Kitne Centimetre Hote Hain: 1 इंच में कितने सेंटीमीटर (cm) होते हैं?

1 minute read
1 Inch Me Kitne Centimetre Hote Hain
A. 2.54 सेंटीमीटर
B. 1.54 सेंटीमीटर
C. 1 सेंटीमीटर
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
Verified

उत्तर: A, इस प्रश्न का सही उत्तर है। 1 इंच (Inch) = 2.54 सेंटीमीटर (Centimetres) होते हैं।

इस प्रश्न का विस्तृत उत्तर:

बता दें कि 1 इंच (Inch) = 2.54 सेंटीमीटर (Centimetres) होते हैं। बता दें कि यह मानक (standard) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है और यह यूनाइटेड स्टेट्स और दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाता है। बात करें इस मानक की तो यह गणना वर्ष 1959 में इंटरनेशनल सिस्टम ऑफ यूनिट्स (SI Units) के तहत तय की गई थी, जिसका आज भी यही मानक लागू है।

इंच को सेंटीमीटर में बदलने का आसान फॉर्मूला

अगर आप खुद इंच को सेंटीमीटर में बदलना चाहते हैं, तो यह फॉर्मूला याद रखिए:

सेमी = इंच × 2.54

और अगर उल्टा करना हो, यानी सेंटीमीटर को इंच में बदलना हो:

इंच = सेमी ÷ 2.54

उदाहरण से समझिए

उदाहरण 1: एक मोबाइल का स्क्रीन साइज़ 6.5 इंच बताया गया है। अब आप जानना चाहते हैं कि यह सेंटीमीटर में कितना हुआ?

मोबाइल का स्क्रीन साइज़ = 6.5 इंच

सेमी = इंच × 2.54

6.5 इंच × 2.54 = 16.51 सेंटीमीटर

इसका मतलब उस मोबाइल की स्क्रीन लगभग 16.51 सेंटीमीटर की होगी।

उदाहरण 2: अगर किसी नवजात शिशु की लंबाई 10 इंच है:, तो उस बच्चे की सेंटीमीटर में लंबाई कितनी होगी?

बच्चे की लंबाई = 10 इंच

सेमी = इंच × 2.54

10 × 2.54 = 25.4 सेंटीमीटर

तो उस बच्चे की लंबाई 25.4 सेंटीमीटर होगी।

संबंधित आर्टिकल्स

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*