दुनिया की टॉप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटीज और उनके कोर्सेज 

6 minute read
टॉप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटीज

अगर आपको खेलों में रुचि है और आप इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो किसी टॉप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। आज खेलों के क्षेत्र में करियर की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, जिससे पेशेवर प्रशिक्षण और विशेषज्ञता की मांग भी बढ़ी है। एक अच्छी यूनिवर्सिटी न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देती है, बल्कि करियर के बेहतरीन अवसर भी प्रदान करती है। स्टूडेंट्स के लिए क्यूएस रैंकिंग 2025 के अनुसार, खेल-संबंधी विषयों में दुनिया के शीर्ष स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटीज की सूची यहां दी गई है।

विश्व की टॉप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटीज 

यहां क्यूएस 2025 रैंकिंग के अनुसार दुनिया की प्रमुख स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटीज और उनके प्रमुख कोर्सेज की सूची दी गई है:-

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 यूनिवर्सिटी देश स्पोर्ट्स कोर्सेज 
लॉफबोरो यूनिवर्सिटीलीस्टरशायर, इंग्लैंड Sport and Exercise Science BSc (Hons)Sport Management BSc (Hons)Sport Science, Coaching and Physical Education BSc (Hons)Sports Technology BEng (Hons)Sports Technology MEng (Hons)
क्वींसलैंड यूनिवर्सिटीब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलियाBachelor of Health, Sport and Physical Education (Honours)
सिडनी यूनिवर्सिटीसिडनी, ऑस्ट्रेलियाBachelor of Applied Science (Exercise and Sport Science)
टोरंटो यूनिवर्सिटीटोरंटो, कनाडा 
ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी (UBC)वैंकूवर, कनाडाBachelor of Health and Exercise Sciences (Kinesiology)
मेलबर्न यूनिवर्सिटीमेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया
7फ्लोरिडा यूनिवर्सिटीगेन्सविले , संयुक्त राज्य अमेरिका
बर्मिंघम यूनिवर्सिटीबर्मिंघम, यूके Sport, Coaching Sciences and Business BScSport, Exercise and Health Sciences BScSport, PE and Coaching Science BScApplied Golf Management Studies BScPhysiotherapy MSciProfessional Golf Studies
मिशिगन यूनिवर्सिटी-एन आर्बरएन आर्बर, संयुक्त राज्य अमेरिका
10अल्बर्टा यूनिवर्सिटीएडमोंटन, कनाडा Bachelor of Kinesiology

स्पोर्ट्स से जुड़े प्रमुख कोर्सेज 

नीचे दुनिया की शीर्ष स्पोर्ट्स‑संबंधी यूनिवर्सिटीज के प्रमुख कोर्सेज की सूची दी गई है:-

  • B.A. Sport Management and Sport Communication
  • B.Sc. Sport and Performance
  • B.A. Sport Journalism
  • B.A. Sport and Health in Prevention and Therapy
  • Bachelor of Exercise and Sport Sciences
  • M.Sc. Exercise Science and Coaching
  • M.Sc. Sport Management
  • M.Sc. Psychology in Sport and Exercise
  • M.Sc. Human Technology in Sports and Medicine
  • M.A. International Sport Development and Politics

यह भी पढ़ें: स्टूडेंट्स के लिए स्पाउस वीजा की जानकारी

एडमिशन प्रोसेस और योग्यता

विदेश की किसी प्रमुख यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स कोर्सेज में डिग्री के लिए अप्लाई करने वाले छात्रों को कुछ विशेष एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना अनिवार्य होता है। हालांकि अलग-अलग यूनिवर्सिटीज की एलिजिबिलिटी कंडीशन्स अलग हो सकती हैं, इसलिए अप्लाई करने से पहले संबंधित विश्वविद्यालय की वेबसाइट जरूर चेक करें। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्पोर्ट्स-संबंधी कोर्सेज में एडमिशन के लिए जो सामान्य योग्यता और प्रक्रिया होती है, वह इस प्रकार है:-

  • आवश्यक शैक्षणिक योग्यता: अधिकांश यूनिवर्सिटीज में एडमिशन हेतु खेल‑संबंधी UG प्रोग्राम के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है। 
  • IELTS और TOEFL परीक्षा: UG स्पोर्ट्स कोर्स के लिए अधिकांश विदेशी यूनिवर्सिटीज में IELTS की न्यूनतम आवश्यकतान 6.0–6.5 होती है। जबकि TOEFL iBT भी लगभग 79–90 अंक की सीमा में मान्य होता है। 
  • स्पोर्ट्स बैकग्राउंड और सर्टिफिकेट: हालांकि सभी यूनिवर्सिटीज सामान्यतः स्पोर्ट्स बैकग्राउंड अनिवार्य नहीं मानते। लेकिन खेलों में सक्रियता, प्रतियोगिताएं, कोचिंग/फिटनेस सर्टिफिकेट जैसे अनुभव आपके सिलेक्शन की संभावना को बढ़ाते है। 
  • इंटरव्यू और पोर्टफोलियो: कई यूनिवर्सिटीज SOP, LOR और CV जैसे डाक्यूमेंट्स को जरूरी नहीं, लेकिन उपयोगी मानते हैं। ये डाक्यूमेंट्स आपके एडमिशन एप्लीकेशन को स्ट्रॉग बनाते हैं।

स्कॉलशिप

कई देशों में शीर्ष विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय छात्र‑एथलीट्स को स्पोर्ट्स स्कॉलशिप ऑफर करते हैं। अमेरिका में स्टैनफोर्ड, UCLA, फ्लोरिडा विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों में NCAA/NAIA स्कॉलरशिप्स उपलब्ध हैं। वहीँ यूके में लॉफबोरो विश्वविद्यालय, बर्मिंघम विश्वविद्यालय, स्टर्लिंग विश्वविद्यालय जैसे संस्थान स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप देती हैं।

जबकि ऑस्ट्रेलिया में सिडनी विश्वविद्यालय, क्वींसलैंड विश्वविद्यालय और कनाडा अल्बर्टा विश्वविद्यालय, टोरंटो विश्वविद्यालय भी एथलेटिक स्कॉलशिप ऑफर करते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि संबंधित संस्थान में स्कॉलरशिप अप्लाई करने से पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया कंडीशंस को जरूर चेक करें। 

भारत से स्पोर्ट्स कोर्सेज के लिए विदेश जाने वाले छात्रों के लिए टिप्स

यहां भारत से स्पोर्ट्स कोर्सेज के लिए विदेश पढ़ने जाने वाले छात्रों के लिए एक प्रैक्टिकल और उपयोगी टिप्स की सूची दी गई है:-

  • कोर्स और यूनिवर्सिटी का चयन सोच-समझकर करें। 
  • शैक्षणिक और खेल दस्तावेज़ पहले से तैयार रखें। 
  • स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप्स की जानकारी जरूर लें। 
  • लैंग्वेज और सांस्कृतिक तैयारी करें। 
  • फाइनेंशियल प्लानिंग और हेल्थ इंश्योरेंस को प्लान करें। 
  • रहने और खेल अभ्यास की सुविधा देखें। 
  • वीजा और ट्रैवल की तैयारी समय से करें। 

स्पोर्ट्स में करियर के अवसर

यहां स्पोर्ट्स में करियर के अवसरों की एक कंप्लीट सूची दी गई है:-

  • प्रोफेशनल एथलीट
  • स्पोर्ट्स साइंटिस्ट 
  • स्पोर्ट्स मैनेजर
  • कोच/ट्रेनर
  • बायोमैकेनिक्स
  • फिजियोथेरेपिस्ट
  • स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट
  • एजेंट/मार्केटिंग प्रोफेशनल
  • रिहैबिलिटेशन स्पेशलिस्ट
  • स्पोर्ट्स डायटीशियन
  • प्रोफेशनल स्पोर्ट्स कोच

रोजगार के क्षेत्र 

स्पोर्ट्स में नौकरी के प्रमुख क्षेत्र इस प्रकार है:-

  • स्पोर्ट साइंस और रिसर्च 
  • हेल्थ और फिटनेस
  • कोचिंग और ट्रेनिंग 
  • मीडिया और ब्रॉडकास्ट 
  • स्पोर्ट्स मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन
  • शैक्षणिक और सरकारी क्षेत्र
  • अंतरराष्ट्रीय संगठन और NGOs
  • स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी और एनालिटिक्स

FAQs 

दुनिया की नंबर 1 यूनिवर्सिटी कौन सी है?

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के अनुसार मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT), कैम्ब्रिज अमेरिका दुनिया का शीर्ष संस्थान है।

क्या भारत में किए गए खेल प्रमाणपत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य होते हैं?

यदि आपके पास राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त संगठनों जैसे SAI, CBSE Sports, AIU, SGFI से प्रमाणपत्र हैं, तो वे आवेदन में मान्य माने जाते हैं।

स्पोर्ट्स कोर्स के लिए कौन से देश सबसे बेहतर हैं?

यूके, ऑस्ट्रेलिया, यूएसए, कनाडा और न्यूज़ीलैंड स्पोर्ट्स कोर्सेज के लिए शीर्ष देश हैं। 


हमें उम्मीद है कि इस ब्लॉग में आपको दुनिया की टॉप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटीज और उनके बेस्ट कोर्सेज की पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही स्टडी अब्रॉड और करियर गाइड के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*