भारतीय छात्रों के लिए यूके में लॉ कोर्स की जानकारी

1 minute read
यूके में लॉ कोर्स

यूके की यूनिवर्सिटीज का पाठ्यक्रम न केवल ग्लोबल स्तर पर मान्यता प्राप्त है, बल्कि छात्रों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और करियर ग्रोथ के कई अवसर भी प्रदान करता है। इसलिए लॉ की पढ़ाई के लिए यूके दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्थानों में से एक माना जाता है। यहां LLB, LLM और अन्य स्पेशलाइज्ड पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज उपलब्ध हैं। यूके की लॉ डिग्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करियर को मजबूत पहचान दिलाने में मदद करती है। यदि आपने भारत से LLB किया है, तो यूके से LLM करना आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस लेख में यूके में लॉ कोर्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।

भारतीय छात्र यूके में लॉ कोर्स क्यों चुनें?

यूके दुनिया भर में लॉ शिक्षा के लिए एक टॉप डेस्टिनेशन माना जाता है और यही कारण है कि भारतीय छात्र तेजी से यहां पढ़ाई की ओर आकर्षित हो रहे हैं। यूके यूनिवर्सिटीज़ अपने ग्लोबल स्टैंडर्ड के लॉ कोर्स और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। यहां पढ़ाई करने से भारतीय छात्रों को न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त डिग्री मिलती है, बल्कि ब्रिटिश लीगल सिस्टम का हिस्सा बनने का अनुभव भी मिलता है, जो दुनिया के सबसे पुराने और मजबूत सिस्टम्स में से एक है। आसान भाषा में कहा जाए तो यूके की लॉ डिग्री के साथ, स्टूडेंट्स तेजी से विकसित हो रहे अंतरराष्ट्रीय कानूनी प्रक्रियाओं को गहराई से समझ सकते हैं। ये डिग्री उन स्टूडेंट्स के लिए बेहद फायदेमंद होगी जो कानून की समझ रख कर इंटरनेशनल लॉ की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

यूके में लॉ कोर्स के प्रकार

यूके की लॉ यूनिवर्सिटीज अपने प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, एक्सपर्ट फैकल्टी और आधुनिक पढ़ाई के तरीकों के लिए जानी जाती हैं। इन यूनिवर्सिटीज में निम्नलिखित कोर्स को स्टूडेंट्स के लिए ऑफर किया जाता है –

  • बैचलर ऑफ लॉ (LLB)
  • मास्टर ऑफ लॉ (LLM)
  • जॉइंट डिग्री प्रोग्राम्स
  • ग्रेजुएट डिप्लोमा इन लॉ (GDL)
  • लॉ प्रैक्टिस कोर्स (LPC)
  • बार प्रोफेशनल ट्रेनिंग कोर्स (BPTC)
  • प्रोफेशनल लीगल प्रैक्टिस कोर्सेस
  • स्पेशलाइड मास्टर्स डिग्री (PhD/MPhil)

यूके में लॉ करने के लिए स्पेशलाइजेशन कोर्स

यूके में लॉ करने के लिए निम्नलिखित स्पेशलाइजेशन कोर्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं, जिनके चयन से आप अपने करियर को नई दिशा दे सकते हैं –

  • कमर्शियल लॉ
  • इंटरनेशनल लॉ
  • ह्यूमन राइट्स लॉ
  • क्रिमिनल लॉ
  • एनवायर्नमेंटल लॉ
  • इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ
  • फैमली लॉ
  • हेल्थकेयर लॉ
  • एम्प्लॉयमेंट लॉ
  • कॉर्पोरेट लॉ
  • बिज़नेस लॉ

एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता

यदि आप भी यूके में लॉ कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपका निम्नलिखित महत्वपूर्ण आवश्यक योग्यताओं और शर्तों को समझना बेहद ज़रूरी हो जाता है –

प्रवेश योग्यता

इस कोर्स को करने के लिए निम्नलिखित प्रवेश योग्यताएं अनिवार्य हैं –

  • अधिकतर यूके यूनिवर्सिटीज में लॉ कोर्स (LLB) के लिए 12वीं पास होना ज़रूरी है।
  • इसके साथ ही स्टूडेंट्स की अंग्रेजी भाषा में अच्छे ग्रेड होनी चाहिए।
  • यदि आपने भारत की मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से लॉ की ग्रेजुएशन डिग्री यानि LLB प्राप्त की है, तो आप यूके से LLM के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपका अकादमिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए, और आपके अंक 65-75% के बीच होने चाहिए।
  • यूके यूनिवर्सिटीज में लॉ कोर्स करने के लिए इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को IELTS, TOEFL या PTE जैसे टेस्ट देना पड़ता है। इसके लिए IELTS में 6.5 बैंड स्कोर और TOEFL iBT में कुल स्कोर लगभग 90 से 100 होना चाहिए।
  • यूके की यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आपको अपने उद्देश्य, रुचि और करियर गोल्स बताते हुए एक पर्सनल स्टेटमेंट लिखना होता है, जो कि अनिवार्य होता है।
  • कई यूनिवर्सिटीज़, स्कूल या कॉलेज के टीचर द्वारा लिखे गए रेफरेंस लेटर को भी इसमें एडमिशन के लिए काफी महत्व दिया जाता है।
  • यूके के ज्यादातर अंडरग्रेजुएट लॉ कोर्सेज़ के लिए एप्लाई करने का मुख्य प्लेटफॉर्म UCAS (यूनिवर्सिटीज एंड कॉलेजेस एडमिशन सर्विस) है।

यूके में लॉ कोर्स की अनुमानित फीस

यूके में लॉ कोर्स के लिए यूँ तो हर यूनिवर्सिटी की फीस भिन्न-भिन्न होती है, जबकि इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए LLB कोर्स की वार्षिक अनुमानित फीस लगभग 15,000 से 25,000 पाउंड तक हो सकती है, जबकि LLM की अनुमानित फीस 17,000 से 30,000 पाउंड तक जाती है। बता दें कि लॉ कोर्स की फीस चुनी गई यूनिवर्सिटी और कोर्स टाइप पर भी निर्भर करता है।

इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी (IELTS/TOEFL स्कोर)

इस कोर्स के लिए आपके पास इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी (IELTS) में कुल मिलाकर आमतौर पर IELTS में 6.5 बैंड स्कोर होना चाहिए। TOEFL iBT में कुल स्कोर लगभग 90 से 100 होना चाहिए, जिसमें आपके अंग्रेजी पढ़ने, लिखने, बोलने और समझने की क्षमता को दर्शाता है।

यूके में लॉ कोर्स की अवधि और संरचना

यूके में लॉ कोर्स को ग्रेजुएशन लेवल (LLB) के तौर पर किया जा सकता है। सामान्यत: अवधि 3 वर्ष होती है, अगर सैंडविच या प्लेसमेंट ईयर जोड़ा जाए तो यह 4 वर्ष तक हो सकता है। इसमें कॉन्ट्रैक्ट लॉ, क्रिमिनल लॉ, पब्लिक लॉ जैसे कोर सब्जेक्ट्स शामिल होते हैं। इसके साथ ही लॉ कोर्स के लिए LLM या स्पेशलाइज्ड मास्टर कोर्स भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है, जिसकी अवधि 1 वर्ष (फुल टाइम) या 2 वर्ष (पार्ट टाइम) होती है। इसमें मुख्य रूप से इंटरनेशनल लॉ, कॉरपोरेट लॉ, ह्यूमन राइट्स जैसे स्पेशलाइजेशन जैसे विषयों का ज्ञान विद्यार्थियों को मिलता है।

यूके में लॉ कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया

यूके में लॉ कोर्स के लिए निम्नलिखित आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से आप अपने इंट्रेस्टेड लॉ कोर्स में आवेदन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले छात्र को UCAS (यूनिवर्सिटीज एंड कॉलेजेस सर्विस) के माध्यम से आवेदन करना होता है।
  • लॉ कोर्स के लिए अधिकतर यूनिवर्सिटीज IELTS या अन्य इंग्लिश भाषा टेस्ट को अनिवार्य मानते हैं।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज में LNAT (लॉ नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट) भी देना पड़ता है।
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले यूनिवर्सिटी का चयन करें।
  • फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी आवेदन प्रक्रिया को शुरू करें।
  • इसके साथ ही आवेदन के दौरान पर्सनल स्टेटमेंट और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी ध्यानपूर्वक दें।
  • चुनी गई यूनिवर्सिटी की शर्तों को पूरा करने पर ऑफ़र लेटर और वीज़ा प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।

आवश्यक दस्तावेज

यूके में लॉ कोर्स के लिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य हैं –

  • पासपोर्ट की वैलिड कॉपी
  • पिछली पढ़ाई के अकादमिक मार्कशीट्स और डिग्री सर्टिफिकेट
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट (IELTS, TOEFL या PTE) का स्कोरकार्ड
  • स्टेटमेंट ऑफ पर्पस (SOP)
  • लेटर ऑफ रिकमेंडेशन (LOR)
  • अपडेटेड रिज्यूमे/सीवी
  • फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स और बैंक फंड प्रूफ
  • स्टूडेंट वीज़ा एप्लीकेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज और यूनिवर्सिटीज

यूके में लॉ कोर्स को करने के लिए आप निम्नलिखित कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आवेदन कर सकते हैं –

  • यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज
  • यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफ़ोर्ड
  • लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कॉलेज लंदन
  • यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो
  • किंग्स कॉलेज लंदन
  • यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्घ
  • यूनिवर्सिटी ऑफ मेनचेस्टर

स्कॉलरशिप्स और फाइनेंशियल एड

कई यूके यूनिवर्सिटीज़ मेरिट-बेस्ड स्कॉलरशिप्स देती हैं, जो आपके अकादमिक परफॉर्मेंस और प्रोफेशनल बैकग्राउंड पर निर्भर करती हैं। यूके में लॉ कोर्स करने के लिए आपको निम्नलिखित स्कॉलरशिप्स और फाइनेंशियल एड की मदद मिल सकती है –

  • Chevening Scholarship यूके गवर्नमेंट द्वारा फंडेड होती है, जिसे एक साल से ज्यादा के समय के पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस के लिए स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराया जाता है।
  • इसी क्रम में ब्रिटिश कॉउंसिल और यूके यूनिवर्सिटीज द्वारा चलाए जा रहे जॉइंट प्रोग्राम द्वारा इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को GREAT Scholarships for Justice and Law प्रदान की जाती है। यह स्कॉलशिप स्टूडेंट्स को पीजी डिग्री के लिए एक साल तक फंडिंग की जाती है।
  • Commonwealth Scholarship उन स्टूडेंट्स की आर्थिक मदद करता है, जो कॉमनवेल्थ देश से आए पीजी स्टूडेंट्स को प्रदान किया जाता है।
  • कई यूनिवर्सिटी-स्पेसिफिक स्कॉलरशिप्स प्रदान करती हैं, जिनमें यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन, यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) और यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्घ और यूनिवर्सिटी ऑफ केंट शामिल हैं।
  • इसके साथ ही फाइनेंसियल एड के तौर पर लीगल सोशल मोबिलिटी फंड भी बेहद फेमस ऑप्शन है, जो स्टूडेंट्स को लॉ कोर्स करने में मदद कर सकती है।

यूके में लॉ कोर्स कोर्स के बाद करियर स्कोप

यूके में लॉ कोर्स करने के बाद आपके सामने निम्नलिखित करियर स्कोप हैं, जो आपको एक अच्छा जीवन दे सकते हैं –

  • कॉर्पोरेट काउंसल
  • इन-हाउस काउंसल
  • लीगल कंसलटेंट
  • पालिसी रिसर्चर
  • सिविल सर्वेंट
  • कंपनी सेक्रेटरी

FAQs

क्या यूके एलएलबी भारत में मान्य है?

हाँ, यूके से प्राप्त एलएलबी की डिग्री भारत में मान्य होती है। हालाँकि, भारत में वकालत करने के लिए, स्नातकों को अखिल भारतीय बार परीक्षा (एआईबीई) उत्तीर्ण करनी होती है और इसके लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया की आवश्यकताओं को पूरा करना होता है।

ब्रिटेन में कानून की पढ़ाई में कितना समय लगता है?

यूके में एलएलबी की पढ़ाई में आमतौर पर 2-3 साल लगते हैं। आमतौर पर अंडरग्रेजुएट LLB की अवधि 3 साल होती है। कुछ यूनिवर्सिटी पहले से ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए 2 साल का फ़ास्ट-ट्रैक LLB भी ऑफर करती हैं। अंतर्राष्ट्रीय कानून या व्यावसायिक कानून, के आधार पर पढ़ाई का समय भिन्न हो सकती है।

यूके में लॉ कोर्स के लिए वीजा प्रक्रिया कैसी है?

यूके में लॉ कोर्स के लिए वीजा प्रक्रिया के तहत छात्रों को वीजा के लिए यूनिवर्सिटी से ऑफर लेटर, बैंक स्टेटमेंट, इंग्लिश दक्षता प्रमाण, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज जमा करने होते हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन वीजा आवेदन करना होता है, जो आमतौर पर 3 से 6 सप्ताह में प्रोसेस हो जाता है।

यूके में लॉ स्कूल जाने में कितना खर्च होता है?

यूके में लॉ स्कूल जाने में आम तौर पर ट्यूशन फीस के तौर पर £12,000-£18,000 प्रति वर्ष का खर्च और रहने का खर्च लगभग £10,000-£13,000 खर्च होता है।

हमें आशा है कि आप इस लेख के माध्यम से यूके में लॉ कोर्स की जानकारी प्राप्त कर पाए होंगे। ऐसे ही अन्य स्टडी अब्रॉड से संबंधित लेख पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*