Today’s Current Affairs in Hindi | 30 मार्च 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 30 March 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 30 मार्च 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

भारत और जापान ने किए 6 महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए 191.736 बिलियन जापानी येन ऋण समझौतों पर हस्ताक्षर

  • वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि आधिकारिक विकास सहायता के तहत भारत और जापान ने छह परियोजनाओं के लिए 191.736 अरब जापानी येन के ऋण समझौतों पर हस्ताक्षर किए। बता दें कि ये परियोजनाएं वन प्रबंधन, जल आपूर्ति, शहरी परिवहन, जलीय कृषि, जैव विविधता संरक्षण और निवेश संवर्धन के क्षेत्रों से संबंधित हैं।

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.5 अरब डॉलर से बढ़कर 658.8 अरब डॉलर हुआ

  • भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.5 अरब डॉलर बढ़कर 4 महीने के उच्चतम स्तर 658.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया। आरबीआई के अनुसार, वर्तमान में फॉरेन करेंसी एसेट्स (एफसीए) 1.6 अरब डॉलर गिरकर 558.86 अरब डॉलर हो गया।

बिहार में कोसी मेची लिंक परियोजना के लिए 6,282 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी

  • पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) ने शुक्रवार को बिहार की कोसी मेची अंतरराज्यीय लिंक परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (पीएमकेएसवाई-एआईबीपी) के अंतर्गत शामिल करने को मंजूरी मिली।
  • बता दें कि सीसीईए ने इस परियोजना की अनुमानित लागत 6,282.32 करोड़ रुपये लगाई है, जिसे मार्च, 2029 तक पूरा करने के लिए बिहार को 3,652.56 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता को भी स्‍वीकृति दी गई है।

कैबिनेट ने इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 22,919 करोड़ रुपये की योजना को दी मंजूरी

  • केंद्र सरकार ने शुक्रवार को भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स आपूर्ति श्रृंखला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 22,919 करोड़ रुपये की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग योजना को मंजूरी दे दी है। बता दें कि इस योजना का उद्देश्य देश में एक मजबूत इकोसिस्टम तैयार करना है, जिसके माध्यम से घरेलू और वैश्विक स्तर पर बड़े निवेश को आकर्षित किए जा सकेगा।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस योजना के तहत 59,350 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होने की उम्मीद है, जिससे 4,56,500 करोड़ रुपये मूल्य के उत्पादों का उत्पादन होगा। इसके अलावा, यह योजना अप्रत्यक्ष रूप से भी बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर का सृजन करेगी।

छत्तीसगढ़ में थर्मल पावर प्लांट के लिए बीएचईएल को मिला 11,800 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट

  • सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) द्वारा शुक्रवार घोषणा की गई है कि कंपनी को छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी (सीएसपीजीसीएल) से थर्मल पावर प्लांट के लिए 11,800 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज में बताया कि उसे 2×660 मेगावाट कोरबा वेस्ट सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट (एसटीटीपी) की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) पैकेज के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) प्राप्त हुआ है।

किसानों को P&K उर्वरकों पर कैबिनेट ने दी 37,216 करोड़ रुपये की सब्सिडी की मंजूरी

  • कैबिनेट ने किसानों को खरीफ फसलों 2025 के लिए फॉस्फेटिक और पोटैशिक (P&K) उर्वरकों पर पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (NBS) दरों को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में तय किया गया कि सरकार किसानों को उचित दरों पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए खरीफ 2025 (1 अप्रैल 2025 से 30 सितंबर 2025) के लिए 37,216.15 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान करेगी।

UIDAI & IIIT-H ने शुरू किया बायोमेट्रिक चैलेंज, इसके लिए 7.7 लाख रुपये का पुरस्कार हुआ निर्धारित

  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आईआईआईटी-हैदराबाद के सहयोग से बायोमेट्रिक एल्गोरिदम में आयु गैर-परिवर्तनीयता का परीक्षण करने के लिए बड़े पैमाने पर प्रतियोगिता शुरू की है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने कहा कि इस प्रतियोगिता में ग्लोबल रिसर्चर्स और डेवलपर्स को वास्तविक दुनिया से जुड़ी स्थितियों में सटीक सुधार के लिए यूआईडीएआई के यूनिक फिल्ड-कलेक्टेड डेटासेट का इस्तेमाल कर उनके बायोमेट्रिक मॉडल को बेहतर बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईटी मंत्रालय द्वारा इस चैलेंज में 7.7 लाख रुपये (9,000 डॉलर) का पुरस्कार निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही इसमें बायोमेट्रिक तकनीकों को आगे बढ़ाने में यूआईडीएआई के साथ सहयोग करने का अवसर भी प्रदान किए जाएगा।

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान हुआ

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सातवें वित्त आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी को अपनी मंजूरी दे दी है। सरकार की ओर से इस अहम फैसले को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया है।
  • बता दें कि कैबिनेट के इस फैसले के बाद महंगाई भत्ते में पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगा।

भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) को पैरालंपिक समिति से मिली मान्यता

  • भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) को पैरालंपिक समिति (पीसीआई) से मान्यता मिल गई है। बता दें कि इस परिवर्तनकारी निर्णय के बाद देश में पैरा खेल को बढ़ावा मिलेगा।
  • डीसीसीआई ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “यह मान्यता एक महत्वपूर्ण कदम है जो पूरे देश में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए क्रिकेट को बढ़ावा देने और बढ़ावा देने के लिए डीसीसीआई के समर्पण को उजागर करता है। यह मान्यता डीसीसीआई को पीसीआई के एक आवश्यक सदस्य के रूप में स्थान देती है, जो क्रिकेट परिषद को खेलों में समावेशिता के अपने मिशन को बढ़ाने के लिए सशक्त बनाती है।“

भारत सरकार द्वारा 2.78 करोड़ पूर्व सैनिकों के लिए पेंशन लाभ और रोजगार के अवसर किए गए सुनिश्चित

  • केंद्र सरकार ने देश में पूर्व सैनिकों के लिए पर्याप्त पेंशन और रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाए हैं। बता दें कि सरकार ने इस फैसले को भूतपूर्व सैनिकों की मांग के आधार पर सरकारी संगठनों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, कॉर्पोरेट घरानों, निजी क्षेत्र, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों आदि में भूतपूर्व सैनिकों को नौकरी के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से लिया है।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फैसले में इसके अतिरिक्त, वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) योजना का उद्देश्य समान सेवा अवधि के साथ समान रैंक से सेवानिवृत्त होने वाले वर्तमान और पूर्व पेंशनभोगियों की पेंशन दरों के बीच के अंतर को पाटना है।

PM इंटर्नशिप योजना के तहत मंत्रालय ने तीसरा ‘कैंडिडेट ओपन हाउस’ आयोजित किया

  • कॉर्पोरेट मामलों मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) के लिए तीसरा ‘कैंडिडेट ओपन हाउस’ सत्र आयोजित किया गया, जिसमें 684 प्रतिभागियों ने लाइव भाग लिया। इसका उद्देश्य उम्मीदवारों को योजना की प्रक्रियाओं और अवसरों के बारे में जानकारी देना था। बता दें कि इस ओपन हाउस में, उम्मीदवारों को अपने प्रश्न पहले से ही ऑनलाइन लिंक के माध्यम से भेजने का अवसर दिया गया था।

30 मार्च 2025 के लिए अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

30 मार्च 2025 के लिए अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं –

भारतीय फार्मा कंपनियों को अधिक यूएस टैरिफ से मार्केट शेयर बढ़ाने में मिलेगी मदद

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बढ़ते अमेरिकी टैरिफ से भारतीय फार्मा कंपनियों को मार्केट शेयर बढ़ाने में मदद मिल सकती है। बता दें कि यह जानकारी जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट के अनुसार दी गई है, जिसके अनुसार भारतीय दवा कंपनियों में बेहतर लागत प्रतिस्पर्धात्मकता के कारण उन्हें अपने शेयर बढ़ाने में मदद मिलेगी।

डॉलर के मुकाबले रुपये ने मार्च में दर्ज की गई 6 वर्षों की सबसे बड़ी तेजी

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में तेजी को दर्ज किया गया है। बता दें कि अब तक मार्च महीने में अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपया 2 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि जारी है। बताना चाहेंगे कि यह नवंबर 2018 के बाद स्वदेशी मुद्रा का अब तक का सबसे अच्छा मासिक प्रदर्शन है। डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी का एक बड़ा कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफपीआई) का भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी करना और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी को माना जा रहा है।

थाईलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, तीन अप्रैल से बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

  • बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के छठवें संस्करण में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 अप्रैल 2025 से थाईलैंड के बैंकॉक की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। पीएम मोदी की यह यात्रा थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी की थाईलैंड की यह तीसरी यात्रा है, जिसमें बिम्सटेक नेताओं से सहयोग बढ़ाने के लिए उपायों पर चर्चा करने की भी उम्मीद है।

30 मार्च 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. केंद्र सरकार ने मैंग्रोव वनों की सुरक्षा और संवर्धन के लिए केंद्रीय सहायता के रूप में कितनी राशि जारी की?

(A) 8.58 करोड़ रुपए
(B) 2 करोड़ रुपए
(C) 3 करोड़ रुपए
(D) 4 करोड़ रुपए
उत्तर- 8.58 करोड़ रुपए

2. बिम्सटेक शिखर सम्मेलन का छठवां संस्करण कहाँ आयोजित किया जा रहा है?

(A) थाईलैंड
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) श्रीलंका
उत्तर- थाईलैंड

3. बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के छठवें संस्करण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी थाईलैंड की यात्रा पर कब जा रहे हैं?

(A) 3 अप्रैल 2025
(B) 2 अप्रैल 2025
(C) 8  अप्रैल 2025
(D) 9 अप्रैल 2025
उत्तर- 3 अप्रैल 2025

4. फीफा क्लब विश्व कप 2025 विजेता को मिलेगी की पुरस्कार राशि

(A) 125 मिलियन डॉलर
(B) 100 मिलियन डॉलर
(C) 40 मिलियन डॉलर
(D) 80 मिलियन डॉलर
उत्तर- 125 मिलियन डॉलर

5. भारत और जापान ने 6 परियोजनाओं के लिए कितने जापानी येन ऋण समझौतों पर हस्ताक्षर किए?

(A) 191.736 बिलियन जापानी येन
(B) 150 बिलियन जापानी येन
(C) 200 बिलियन जापानी येन
(D) 100 बिलियन जापानी येन
उत्तर- 191.736 बिलियन जापानी येन

संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स 

29 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
28 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
27 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
26 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
25 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
24 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
23 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
22 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
21 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
20 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
19 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
18 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
17 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
16 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
15 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
14 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
13 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
12 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
11 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
10 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
9 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
8 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
7 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
6 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
5 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
4 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
3 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
2 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
1 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 29 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*