यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 26 अक्टूबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- भारत में हर वर्ष 26 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय कद्दू दिवस’ (National Pumpkin Day 2024) मनाया जाता है।
- मलेशिया में, ‘सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट’ का फाइनल मैच 26 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और ग्रेट ब्रिटेन के बीच खेला जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की ‘हीराबाई झरेका बघेल’ को हस्तशिल्प क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 2023 के राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। बता दें कि यह पुरस्कार हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से दिया जाता है।
- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ‘नई दिल्ली’ में वायु गुणवत्ता स्तर को “खराब” श्रेणी में रखा है। 26 अक्टूबर को सुबह सात बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 232 दर्ज किया गया है।
- प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 27 अक्टूबर को सुबह 11 बजे आकाशवाणी से ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे। यह इस मासिक कार्यक्रम की 115वीं कड़ी होगी।
- प्रख्यात भौतिक विज्ञानी ‘रोहिणी मधुसूदन गोडबोले’ (Prof Rohini Madhusudan Godbole) का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- हाल ही में इंडिया AI और मेटा ने जोधपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-IIT में ‘सेंटर फॉर जनरेटिव एआई’ (सृजन) स्थापित करने की घोषणा की है।
- ‘यूरोपीय निवेश बैंक’ (European Investment Bank) ने बेंगलुरु उपनगरीय रेलवे को 2800 करोड़ रुपये का ऋण देने की घोषणा की है।
- वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 25 अक्टूबर को नई दिल्ली में जर्मन बिजनेस के ‘18वें एशिया प्रशांत सम्मेलन’ का उद्घाटन किया है।
- ‘प्रवासी परिचय-2024’ में 13 प्रतिभाशाली भारतीय महिला कलाकार सऊदी अरब की राजधानी रियाद स्थित भारतीय दूतावास में अपनी मातृभूमि की समृद्ध विरासत का प्रदर्शन करेंगी।
- हाल ही में उत्तर प्रदेश में, वाराणसी की एक अदालत ने ज्ञानवापी के पूरे परिसर का ‘भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण’ से अतिरिक्त सर्वेक्षण कराये जाने की याचिका खारिज कर दी है।
- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने भारत में स्टार्टअप क्रांति की शुरुआत के लिए ‘एचसीएल सॉफ्टवेयर’ के साथ गठबंधन किया है।
यह भी पढ़ें – 1934 में महात्मा गांधी के संरक्षण में हुई थी अखिल भारतीय ग्रामीण उद्योग संघ की स्थापना
26 अक्टूबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं?
(A) नाथन लियोन
(B) शाकिब अल हसन
(C) रविचंद्रन अश्विन
(D) शाहीन अफरीदी
उत्तर- रविचंद्रन अश्विन
2. भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) कौन होंगे?
(A) संजीव खन्ना
(B) अनिरुद्ध मोहन
(C) केशव परासरन
(D) हरीश साल्वे
उत्तर- संजीव खन्ना
3. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत ऋण सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर कितना किया है?
(A) 15 लाख रुपये
(B) 20 लाख रुपये
(C) 25 लाख रुपये
(D) 30 लाख रुपये
उत्तर- 20 लाख रुपये
4. भारतीय महिला हॉकी की किस दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास लेने की घोषणा की है?
(A) निक्की प्रधान
(B) इशिका चौधरी
(C) संगीता कुमारी
(D) रानी रामपाल
उत्तर- रानी रामपाल
5. महामारी निधि परियोजना और 21वीं पशुधन गणना अभियान का शुभारंभ किसने किया है?
(A) जयंत चौधरी
(B) अनुराग ठाकुर
(C) अनुप्रिया पटेल
(D) राजीव रंजन सिंह
उत्तर- राजीव रंजन सिंह
यह भी पढ़ें – 25 अक्टूबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।