Today’s Current Affairs in Hindi | 25 सितंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 25 September 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 25 सितंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 25 सितंबर को दुनियाभर मेंविश्व फार्मासिस्ट दिवस’ (World Pharmacist Day 2024) मनाया जाता है। 
  2. ‘डॉ. हरिनी अमरसूर्या’ (Harini Amarasuriya) श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री बनी हैं। बता दें कि वह वर्ष 2000 में ‘सिरिमावो भंडारनायके’ के बाद प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने वाली पहली महिला नेता हैं।
  3. ‘जीवन नेदुनचेझियान’ और ‘विजय सुंदर प्रशांत’ की जोडी ने चीन में ‘हांगझोउ ओपन’ (Hangzhou Open 2024) का खिताब अपने नाम किया है। 
  4. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 25 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में ‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो’ के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। 
  5. ‘इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय’ ने एआई फेलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए बी.टेक और एम.टेक के विद्यार्थी पात्र हैं। 
  6. पूर्व ICC सीईओ ‘हारून लोर्गट’ को अमेरिका की राष्ट्रीय क्रिकेट लीग का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है। 
  7. भारत की नई एयरलाइन ‘शंख एयर’ (Shankh Air), को नागरिक उड्डयन मंत्रालय (सिविल एविएशन मिनिस्ट्री) से परिचालन शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। 
  8. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ‘मीडिया एंड इंटरटेंमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ के सहयोग से वेव्‍स एनीमे और मांगा प्रतियोगिता की शुरूआत की है। 
  9. ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान’ (AIIMS), नई दिल्ली ने 24 सितंबर को एक प्रौद्योगिकी कंपनी ‘इंटुएटिव’ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। बता दें कि यह समझौता रोबोटिक-सर्जरी के लिए नया प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए किया गया है।
  10. रक्षा मंत्री ‘राजनाथ सिंह’ ने 24 सितंबर को नई दिल्‍ली में भारतीय तटरक्षक कमांडरों के 41वें सम्‍मेलन का शुभारंभ किया हैं। 
  11. राष्‍ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मु’ ने 24 सितंबर को सर्वोच्‍च लेखा संस्‍थानों के एशियाई संगठन की 16वीं सभा का उद्घाटन किया है। 
  12. त्रिपुरा में दो संगठनों ‘नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा’ और ‘ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स’ के पांच सौ से अधिक उग्रवादियों ने 24 सितंबर को बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद के साथ आत्मसमर्पण किया हैं। 

यह भी पढ़ें – तिब्बती ‘धर्मगुरु’ दलाई लामा को भारतीय नागरिकता देने की हुई थी मांग

25 सितंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर उच्चस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता किसने की है?

(A) विवेक गोगिया
(B) डॉ. पी.के. मिश्रा 
(C) आलोक रंजन 
(D) अनिरुद्ध झा 
उत्तर- डॉ. पी.के. मिश्रा 

2. ऑस्‍कर पुरस्‍कार 2025 के लिए भारत की अधिकारिक प्रविष्टि के रूप में किस फिल्म को चुना गया है?

(A) श्रीकांत
(B) ट्वेल्थ फेल
(C) लापता लेडीज़
(D) महाराजा
उत्तर- लापता लेडीज़

3. ‘एक पेड़ मां के नाम’ एप्लिकेशन का शुभारंभ किसने किया है?

(A) ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया
(B) चिराग पासवान 
(C) नरेंद्र सिंह तोमर 
(D) अनुराग ठाकुर 
उत्तर- ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया

4. 10वां राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ है?

(A) बेंगलुरु 
(B) चेन्नई  
(C) नई दिल्ली
(D) चंडीगढ़ 
उत्तर- नई दिल्ली  

5. विश्व मुक्त क्षेत्र संगठन का 10वां वार्षिक सम्‍मेलन कहाँ शुरू हुआ है?

(A) बीजिंग 
(B) दोदोमा
(C) सेंट पीटर्सबर्ग
(D) दुबई 
उत्तर- दुबई 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*