Today’s Current Affairs in Hindi | 24 अक्टूबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 24 October 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 24 अक्टूबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 24 अक्टूबर को दुनियाभर में विश्व पोलियो दिवस(World Polio Day) मनाया जाता है। 
  2. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 अक्टूबर को नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार, ‘चाणक्य रक्षा संवाद’ के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। 
  3. भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्‍ट मैच 24 अक्टूबर को पुणे स्थित ‘महाराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम’ में खेला जाएगा। 
  4. असम के तिनसुकिया जिले में 24 अक्टूबर को ‘विश्व गिब्‍बन दिवस’ (World Gibbon Day) मनाया जा रहा है। 
  5. पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह 24 अक्टूबर को दिल्ली में ‘ग्राम पंचायत स्तर पर मौसम पूर्वानुमान’ का शुभारंभ करेंगे। 
  6. एसीसी T-20 इमर्जिंग टीम एशिया कप में भारत-A ने ‘ओमान’ की टीम को छह विकेट से हराया है। 
  7. भारत 24 अक्टूबर से हरियाणा के गुरुग्राम में ‘महिला इंडियन ओपन’ के 16वें संस्करण की मेजबानी करेगा। 
  8. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने उच्‍चतम न्‍यायालय के ‘न्यायाधीश याह्या अफरीदी’ (Chief Justice Yahya Afridi) को पाकिस्तान का अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। 
  9. नेपाल की ‘उर्मिला चौधरी’ को वर्ष 2024 के ‘वैश्विक नस्लवाद रोधी चैंपियनशिप पुरस्‍कार’ से सम्‍मानित किया गया है। बता दें कि अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी जे.ब्लिंकन ने यह पुरस्‍कार प्रदान किया है। 
  10. जर्मनी के चांसलर ‘ओलाफ शोल्‍ज’ (Olaf Scholz) अंतर-सरकारी परामर्श-IGC की सातवीं बैठक में भाग लेने के लिए 24 अक्टूबर से भारत के तीन दिन के दौरे पर रहेंगे। 
  11. पश्चिमी राज्यों के लिए ‘दो दिवसीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन’ 24 अक्टूबर से राजस्थान के जयपुर में शुरू हो रहा है। बता दें कि इसका आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली के सहयोग से किया जा रहा है। 
  12. स्‍पेन के राष्‍ट्रपति ‘पेड्रो सांचेज़’ (Pedro Sánchez) 27 से 29 अक्टूबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। 
  13. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने 23 अक्टूबर को आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे पर ‘गोलमेज सम्मेलन’ की अध्यक्षता की है। 
  14. आकाशवाणी समाचार के पूर्व महानिदेशक ‘पी.के. बंद्योपाध्याय’ का 23 अक्टूबर को कोलकाता में निधन हो गया है। 
  15. भारतीय राजदूत डॉ. सुहेल एजाज खान ने 23 अक्टूबर को रियाद में दूतावास सभागार में ‘प्रवासी परिचय कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया है। 

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 24 अक्टूबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

24 अक्टूबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. आगामी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(A) गोवा   
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र 
(D) राजस्थान
उत्तर- गोवा 

2. भारत और पाकिस्तान ने श्री करतारपुर साहिब गलियारा समझौते की अवधि कितने वर्ष के लिए बढ़ाने पर स‍हमति व्‍यक्‍त की है?

(A) तीन वर्ष  
(B) पांच वर्ष  
(C) सात वर्ष 
(D) 10 वर्ष 
उत्तर- 5 वर्ष 

3. राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 3.0 किस मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाएगा?

(A) गृह मंत्रालय
(B) संस्कृति मंत्रालय
(C) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(D) पेंशन और पेंशनरों के कल्याण विभाग
उत्तर- पेंशन और पेंशनरों के कल्याण विभाग 

4. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने किस राज्य में 50 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी है?

(A) मेघालय 
(B) त्रिपुरा 
(C) मणिपुर
(D) नागालैंड
उत्तर- मणिपुर 

5. भारतीय नौसेना का नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण सेमिनार का तीसरा संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा?

(A) मुंबई 
(B) कोलकाता 
(C) गाँधीनगर 
(D) नई दिल्ली 
उत्तर- नई दिल्ली 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*