यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 20 मार्च 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi
आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-
आज मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस
- हर साल 20 मार्च को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस’ (International Day of Happiness 2025) मनाया जाता है। बताना चाहेंगे संयुक्त राष्ट्र ने इस दिन को 2013 में मनाना शुरू किया था।
- इस दिन का मुख्य उद्देश्य खुश रहना और अपने जीवन में खुशी के महत्व को अहमियत देना है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज अमृत उद्यान में आयोजित उद्यम उत्सव में भाग लेंगी
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरुवार 20 मार्च को राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान में आयोजित उद्यम उत्सव में भाग लेंगी। इस कार्यक्रम का आयोजन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय कर रहा है। इसका समापन 30 मार्च को होगा।
भारत ने पैशन फ्रूट उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सूरीनाम को मशीनरी भेजी
- भारत ने पैशन फ्रूट उद्योग के विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपनी विकास साझेदारी के एक घटक के रूप में सूरीनाम को एक मिलियन अमरीकी डॉलर मूल्य की मशीनरी भेजी है।
कैबिनेट ने असम में नामरूप IV उर्वरक संयंत्र की स्थापना को दी मंजूरी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार 19 मार्च को ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड (BVFCL), नामरूप असम के मौजूदा परिसर में 12.7 लाख मीट्रिक टन (LMT) वार्षिक यूरिया उत्पादन क्षमता का एक नया ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया कॉम्प्लेक्स स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
- इसकी अनुमानित कुल परियोजना लागत 10,601.40 करोड़ रुपये है तथा ऋण इक्विटी अनुपात 70:30 है।
भारत AI मिशन और बिल गेट्स फाउंडेशन के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे
- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत AI मिशन और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के बीच जल्द ही समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
केंद्र सरकार ने खराब क्वालिटी के सस्ते स्टील आयात को रोकने के लिए 12 प्रतिशत टैरिफ का प्रस्ताव रखा
- केंद्र सरकार ने देश में चीन, साउथ कोरिया और वियतनाम से बढ़ते खराब क्वालिटी के स्टील आयात को रोकने के लिए कुछ उत्पादों पर 12 प्रतिशत की अस्थाई (प्रोविजनल) सेफगार्ड ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव रखा है।
- बताना चाहेंगे अमेरिका की ओर से आयातित स्टील उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने के कारण इन देशों से भारत में खराब क्वालिटी के स्टील का निर्यात बढ़ गया है।
अब भारत दाल ब्रांड में मूंग दाल उपलब्ध
- भारत दाल ब्रांड के तहत उपभोक्ताओं के लिए रियायती मूल्य पर मूंग दाल उपलब्ध है। भारत दाल का विस्तार करके इसमें भारत मूंग दाल को शामिल किया गया है। इसके अलावा भारत दाल का विस्तार करके इसमें मसूर दाल को भी शामिल किया गया है।
WAVES OTT प्लेटफॉर्म भारत में DFB-पोकल सेमीफाइनल और ग्रैंड फिनाले का करेगा सीधा प्रसारण
- वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म भारत में ड्यूशर फुटबॉल-बंड, DFB-पोकल सेमीफाइनल और ग्रैंड फिनाले का सीधा प्रसारण करेगा। इस सिलसिले में प्रसार भारती और डीएफबी जर्मनी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
- इससे भारत और जर्मनी के बीच फुटबॉल संबंधों को मजबूती मिलेगी। वहीं इस समझौते के तहत, एक अंडर-17 प्रतिभा खोज टूर्नामेंट का शुभांरभ किया जाएगा, जिसमें 20 युवा भारतीय खिलाड़ियों को जर्मनी में प्रशिक्षण लेने का अवसर मिलेगा।
संशोधित राष्ट्रीय गोकुल मिशन के कार्यान्वयन को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिली
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पशुधन क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के लिए संशोधित राष्ट्रीय गोकुल मिशन (RGM) को मंजूरी दी है। बता दें कि संशोधित राष्ट्रीय गोकुल मिशन को 15वें वित्त आयोग (2021-22 से 2025-26) के दौरान 3400 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ मंजूरी दी गई है।
लोकसभा सचिवालय और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ‘संसद भाषिणी’ शुरू करने के लिए किया समझौता
- लोकसभा सचिवालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के बीच AI-संचालित बहुभाषी संसदीय संचालन के लिए “संसद भाषिणी” शुरू करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
- बताना चाहेंगे संसद भाषिणी का उद्देश्य संसद से जुड़े कार्यों के संचालन में विभिन्न भाषाओं की सुविधा प्रदान करने और इससे जुड़ी प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित बनाने के लिए एक व्यापक इन हाउस AI समाधान प्रदान करना है।
अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
रूस-यूक्रेन ने अब तक की सबसे बड़ी संख्या में 175 कैदियों की अदला-बदली की
- रूस और यूक्रेन ने तीन साल पहले रूस के सैन्य अभियान शुरू करने के बाद से अब तक की सबसे बड़ी संख्या में 175 कैदियों की अदला-बदली की है।
श्रीलंका की अर्थव्यवस्था में 2024 की चौथी तिमाही में 5.4% की वृद्धि दर्ज हुई
- श्रीलंका की अर्थव्यवस्था में 2024 की चौथी तिमाही में 5.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। श्रीलंका के जनगणना और सांख्यिकी विभाग के नवीनतम सकल घरेलू उत्पाद अनुमानों के अनुसार यह 2014 के बाद से सबसे अधिक वृद्धि दर है।
तोरखम सीमा क्रॉसिंग फिर से खुली, मालवाहक वाहनों की आवाजाही शुरू हुई
- पाकिस्तान-अफगानिस्तान तोरखम सीमा (Torkham International Border Crossing) को बुधवार 19 मार्च को करीब एक महीने बाद फिर से खोल दिया गया है। बताना चाहेंगे अफगान सरकार के एक सीमा चौकी के निर्माण से संबंधित विवाद के चलते पाकिस्तान ने इस सीमा को बंद कर दिया था। जिसके बाद 21 फरवरी से तोरखम सीमा पर आवाजाही रुक गई थी।
- वहीं, अब इसे कुल 27 दिनों बाद फिर से मालवाहक वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
खेल करंट अफेयर्स
ओडिशा में 57वीं नेशनल खो खो चैंपियनशिप 31 मार्च से शुरू होगी
- 57वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 31 मार्च से 5 अप्रैल तक ओडिशा में पुरी के जिला खेल परिसर में आयोजित की जाएगी।
- भारतीय खो-खो महासंघ के तत्वावधान में आयोजित चैंपियनशिप में कुल 74 टीमें भाग लेंगी जिनमें तीस राज्यों की टीमें और एयरपोर्ट अथॉरिटी, रेलवे, BSF, महाराष्ट्र पुलिस और CISF जैसी प्रमुख संस्थागत टीमें शामिल हैं।
खेलो इंडिया पैरा गेम्स का दूसरा संस्करण आज से नई दिल्ली में शुरू
- खेलो इंडिया पैरा गेम्स का दूसरा संस्करण गुरुवार 20 मार्च से नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। बताना चाहेंगे 27 मार्च तक चलने वाला यह टूर्नामेंट नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम और डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित होगा।
- इसमें एक हजार 300 से अधिक खिलाडी छह स्पर्धाओं में भाग लेंगे।
Swiss Open के प्री क्वार्टर फाइनल में आज ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद भारत की ओर से अपनी चुनौती पेश करेंगे
- स्विस ओपन बैडमिंटन के महिला डबल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत की ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोडी का मुकाबला आज स्विट्जरलैंड के बासेल में जर्मनी की सेलिन हब्सच और एमिली लेहमैन की जोड़ी से होगा।
यह भी पढ़ें – 20 मार्च का इतिहास
20 मार्च 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला वार्षिक सम्मेलन-2025 का उद्घाटन किसने किया है?
(A) अनुप्रिया पटेल
(B) जयंत चौधरी
(C) पीयूष गोयल
(D) मनसुख मांडविया
उत्तर- मनसुख मांडविया
2. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय कहाँ आगामी ‘आदि रंग महोत्सव’ का 7वां संस्करण आयोजित करेगा?
(A) पटना
(B) बेंगलुरु
(C) नई दिल्ली
(D) मुंबई
उत्तर- नई दिल्ली
3. एक सींग वाले गैंडों की संख्या किस राज्य में 229 से बढ़कर 392 हो गई है?
(A) मणिपुर
(B) पश्चिम बंगाल
(C) त्रिपुरा
(D) अरूणाचल प्रदेश
उत्तर- पश्चिम बंगाल
4. चार दिवसीय संगोष्ठी ‘भारत 2047: जलवायु-लचीले भविष्य का निर्माण’ का आयोजन कहाँ किया गया है?
(A) नई दिल्ली
(B) हैदराबाद
(C) अमरावती
(D) कोलकाता
उत्तर- नई दिल्ली
5. नेपाल में काठमांडू विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) प्रो अनिल कुमार शर्मा
(B) प्रो मोहनकांत शर्मा
(C) डॉ. अनिरुद्ध झा
(D) प्रोफेसर डॉ. अच्युत प्रसाद वागले
उत्तर- प्रोफेसर डॉ. अच्युत प्रसाद वागले
संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 20 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।