यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 19 मार्च 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi
आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-
आज मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक दिवस
- हर साल 19 मार्च को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक दिवस’ (International Client’s Day) मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य उपभोक्ता अधिकारों और उनके महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और क्रू-9 के अन्य सदस्य 9 महीने अंतरिक्ष में फंसे रहने के बाद पृथ्वी पर लौटे
- भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने 14 दिन बाद पृथ्वी पर लौट आए हैं। इनके साथ क्रू-9 के दो और एस्ट्रोनॉट अमेरिका के निक हेग और रूस के अलेक्सांद्र गोरबुनोव भी हैं।
खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 ने अपना गान, शुभंकर और लोगो लॉन्च किया
- खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 ने अपना गान, शुभंकर और लोगो लॉन्च किया है। बता दें कि 20 मार्च से नई दिल्ली में शुरू हो रहे खेलों का आयोजन 27 मार्च तक चलेगा।
रूस का प्रतिनिधिमंडल आज स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो 2025 में भाग लेगा
- रूस का प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली में 19 से 21 मार्च तक होने वाले स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो 2025 (Smart Cities India expo 2025) में भाग लेगा। इसका नेतृत्व मॉस्को शासन के मंत्री और भारत के साथ व्यावसायिक सहयोग परिषद के अध्यक्ष सर्गेई चेरेमिन (Sergey Cheremin) करेंगे।
- बताना चाहेंगे स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो डिजिटल प्रौद्योगिकी, सतत विकास और शहरी नवाचार के क्षेत्रों के दिग्गजों को एक साथ लाने के लिए विश्व का एक विशाल मंच है।
AI कोष नामक डेटा सेट बनाने के लिए लोकसभा और भारत AI मिशन के बीच हुआ समझौता
- लोकसभा और भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मिशन ने नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग स्थानों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया
- मौसम विभाग IMD ने पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और माहे में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है।
लद्दाख में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ-साथ सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवा योजना भी शुरू हुई
- लद्दाख में केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने दूरदराज और पहाड़ी क्षेत्रों में निवासियों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के साथ-साथ सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवा योजना शुरू की है।
केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने मलेशिया के उद्योग उपमंत्री ल्यू चिन टोंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की
- केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने नई दिल्ली में मलेशिया के निवेश, व्यापार और उद्योग उपमंत्री ल्यू चिन टोंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की है।
आतंकवाद-रोधी मुद्दों पर आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की 14वीं बैठक 19 और 20 मार्च को नई दिल्ली में की जाएगी आयोजित
- आतंकवाद-रोधी मुद्दों पर आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की प्लस (ADMM-प्लस) विशेषज्ञ कार्य समूह (EWG) की 14वीं बैठक 19 और 20 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी।
- बता दें कि भारत और मलेशिया दो दिवसीय बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक के दौरान, आतंकवाद और उग्रवाद के उभरते खतरों से निपटने के लिए तैयार की गई एक मजबूत और व्यापक रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
प्रोफेसर डॉ. अच्युत प्रसाद वागले काठमांडू विश्वविद्यालय के नए कुलपति बने
- प्रोफेसर डॉ. अच्युत प्रसाद वागले (Professor Dr. Achyut Prasad Wagle) को नेपाल में काठमांडू विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति केपी शर्मा ओली ने के.यू अधिनियम, 2048 की धारा 13 (4) के अनुसार डॉ. वागले को इस पद पर नियुक्त किया है।
वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने एंड्री हनतोव को नया चीफ ऑफ जनरल स्टाफ नियुक्त किया
- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने एंड्री हनतोव को सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ़ का नया प्रमुख नियुक्त किया है। बताना चाहेंगे हनतोव ने अनातोली बारहिलेविच का स्थान लिया है।
यह भी पढ़ें – 19 मार्च का इतिहास
19 मार्च 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. टीबी उन्मूलन के सामधान के लिए भारत नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है?
(A) डॉ. जितेंद्र सिंह
(B) अनुप्रिया पटेल
(C) पीयूष गोयल
(D) जयंत चौधरी
उत्तर- अनुप्रिया पटेल
2. तीन दिवसीय फिट इंडिया उत्सव कहाँ संपन्न हुआ है?
(A) मुंबई
(B) पटना
(C) बेंगलुरु
(D) नई दिल्ली
उत्तर- नई दिल्ली
3. जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय अनुकूलन योजना पर राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का उद्घाटन किसने किया है?
(A) कीर्ति वर्धन सिंह
(B) नरेंद्र सिंह तोमर
(C) अश्विनी वैष्णव
(D) मनसुख मांडविया
उत्तर- कीर्ति वर्धन सिंह
4. सर्वोच्च न्यायालय के 33वें न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली है?
(A) संजीव खन्ना
(B) जॉय माल्या बागची
(C) डॉ. अनिरुद्ध झा
D) विनय कुमार सक्सेना
उत्तर- जॉय माल्या बागची
5. दिल्ली विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किसने किया है?
(A) जगदीप धनखड़
(B) ओम बिरला
(C) अमित शाह
(D) राजनाथ सिंह
उत्तर- ओम बिरला
संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 19 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।